एसडीएम कैसे बने, उप प्रभागीय न्यायाधीश कैसे बने, SDM बनने के लिए क्या करे, Sub Divisional Magistrate कैसे बन सकते है, How to Become SDM, How to Become Sub Divisional Magistrate in Hindi.

SDM Kaise Bane

नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में एक Educational Tips के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है.. SDM कैसे बने, एसडीएम कैसे बनते है, SDM क्या होता है।

बहुत से लोगों को पता नहीं होगा की SDM क्या होता है, एसडीएम किसे कहते है आदि। इसलिए पहले SDM क्या होता है इसके बारे में जान लेते है।

 

एसडीएम व उसके कार्य (SDM and its functions)

SDM Full Form : Sub Divisional Magistrate जिसे हिंदी में उप प्रभागीय न्यायाधीश कहते है। सभी जिले में एक उप प्रभागीय न्यायाधीश अर्थात एसडीएम होता है जो जिले के सभी जमीन व्यापार पर देखरेख करता है।जिले की सभी भूमि का लेखा-जोखा एसडीएम के देखरेख में होता है। एसडीएम के उपखंड के सभी तहसीलदारों पर SDM का प्रत्यक्ष नियंत्रण होता है।

इसके अलावा विवाह रजिस्ट्रेशन करवाना, विभिन्न प्रकार के पंजीकरण करवाना, कई तरह के लाइसेंस जारी करवाना, नवीकरण करवाना, राज्यों में लोकसभा और विधानसभा के सदस्यों का चुनाव करवाना आदि कई तरह के अधिकार एसडीएम के पास होते है। इसके अलावा एक एसडीएम आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 और कई अन्य नाबालिग कृत्यों के तहत विभिन्न मजिस्ट्रेट कार्य करता है।

 

एसडीएम बनने के लिए क्या करे (What to do to become a SDM)

दो तरीके हैं जिसके माध्यम से आप उप-विभागीय मजिस्ट्रेट अर्थात SDM बन सकते हैं। चलिए आगे जानते है उन तरीकों के बारे में।

एसडीएम बनने के लिए पहला तरिका
एसडीएम बनने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में 55 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट पास होना चाहिए। आरक्षित छात्रों को 5 प्रतिशत छूट दी गई है। उसके बाद उम्मीदवार को राज्य स्तर सिविल सेवा परीक्षा (State PCS exam) के लिए अप्लाई करना है।

एसडीएम परीक्षा पैटर्न 
State PCS exam : State Public Service Commission जिसे हिंदी में राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा कहा जाता है। यह परीक्षा 3 भागो में विभाजित की गई है।

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary examination)
  • मुख्य परीक्षा (Main examination)
  • इंटरव्यू (Interview)

सबसे पहले आपको प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा उसके बाद ही आप मुख्य परीक्षा दे सकते हैं। मुख्य परीक्षा बेहद कठिन होती है, यह परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और यहीं से उम्मीदवार घोषित होता है।

एसडीएम बनने के लिए दूसरा तरीका
आप UPSC CSE परीक्षा के अंतर्गत भी एसडीएम बन सकते है। इसके लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट पास होना चाहिए। उसके बाद UPSC CSE परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा।

एसडीएम परीक्षा पैटर्न
UPSC CSE Exam : Civil Service Examination जिसे हिंदी में सिविल सेवा परीक्षा कहा जाता है। यह परीक्षा 3 भागो में विभाजित की गई है।

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary examination)
  • मुख्य परीक्षा (Main examination)
  • इंटरव्यू (Interview)

सबसे पहले आपको प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा उसके बाद ही आप मुख्य परीक्षा दे सकते हैं। मुख्य परीक्षा बेहद कठिन होती है, यह परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। उसके बाद आप IAS Officer बन सकते है और उसके बाद एसडीएम बन सकते है।

Related keyword : एसडीएम कैसे बने, उप प्रभागीय न्यायाधीश कैसे बने, SDM बनने के लिए क्या करे, Sub Divisional Magistrate कैसे बन सकते है, How to Become SDM, How to Become Sub Divisional Magistrate in Hindi.

दोस्तों.. SDM Kaise Bane, यह जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
.
वन अधिकारी कैसे बने  न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने
आर्मी भर्ती की तैयारी कैसे करे  12 वी के बाद नेवी में जॉब कैसे पाए
एयरफ़ोर्स में जॉब कैसे पाए  Raw एजेंट कैसे बने
बैंक में क्लर्क की जॉब कैसे पाए  बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर कैसे बने
RTO ऑफिसर कैसे बने  DSP कैसे बने
फ़ॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने  आर्किटेक्चर कैसे बने
वेब डेवलपर कैसे बने  जिला मजिस्ट्रेट कैसे बने
डीएम कैसे बने  कॉल सेंटर में जॉब कैसे पाए
 रेलवे में जॉब कैसे पाए  गूगल में जॉब कैसे पाए
 रेलवे में टीसी कैसे बने  Government जॉब पाने के ट्रिक्स
 पायलट कैसे बने   बैंक में नौकरी कैसे पाए

इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।

30 thoughts on “SDM Kaise Bane | एसडीएम कैसे बनते है, SDM क्या होता है, जाने यहां”
  1. Priyanshu Patel says:

    Sir uppsc 2018 me official notification me sdm ke pad kyo nahi so kar rahe h. Maine B. A. Hindi and sanskriti se kiya h kya mai apply kar sakta hoo

  2. – आप 2018 के किस महीने की भर्ती अधिसूचना की बात कर रहे है. आप उसकी लिंक दे सकते है क्या ?
    – हां आप अप्लाई कर सकते हो.

  3. Shashi kant says:

    Meri bhi target hai sdm banne ka

  4. Good.. आप अभी कौनसी कक्षा है.

  5. कमलेश पाटीदार says:

    श्री मान में भी बनना चाहता हु sdm

  6. कमलेश पाटीदार says:

    sur ji me banna chahta hu sdm

  7. kamlesh patidar says:

    sur ji me banna chahta hu sdm sri man is bar mera college complite ho jayega

  8. Sdm और Dm में बड़ा कौन होता है

  9. मीनाक्षी गौरे says:

    DM-डीएम

  10. Jitendra pal says:

    Good sir!

  11. Shivkumar says:

    Sir 12th ke bad BA college ke bad cgpsc ka exam de sakte hai

  12. हां BA के बाद दे सकते है..

  13. Sachin kumar says:

    Aree bhai blog to sahi bna liya kro sab padte hai… phlww topic ke baare me sab kuch jaana kro tab likha kro sirf paise kamane k ly kch bhi thodi likh doge… IAS officer ke baad SDM bnwaonge!!

  14. 1. UPSC: एक आईएएस अधिकारी को एक सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के रूप में रखा जाता है और यह जिले के सब-डिवीजनल स्तर पर परिवीक्षा अवधि के बाद एक आईएएस अधिकारी की पहली पोस्टिंग होती है।

    2. PCS परीक्षा में टॉप रैंक पाकर SDM बन सकते है..
    ……………………………………

    Through UPSC
    1) Graduate from any stream
    2) Qualify the UPSC Civil Services Exam
    3) Get into IAS
    .
    An IAS officer is placed as a Sub Divisional Magistrate (SDM) and it is the 1st posting of an IAS officer after the probation period at the Sub-divisional level of a district.
    .
    Through State PCS
    1) Graduate from any stream
    2) Qualify the PCS of your State
    3) Get in the top ranks to secure the post of an SDM

  15. AK Mishra says:

    मुझे भी न्याय और एक सुव्यवस्थित प्रशासन के लिए एसडीएम बनना है मुझे मार्गदर्शन प्रदान करे

  16. इसके बारे में आर्टिकल में जानकारी दी गई है. इसके अलावा कुछ अन्य जानकारी चाहते है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है.

  17. s.k.netam says:

    Sir, thank you so much.
    you gave me guidance. I have a dream from childhood, I am still studying college to become SDM,

  18. OK, study diligently till you graduate. And get good marks. After that start preparing for state public service commission exam.

  19. Jyoti vishwakarma says:

    Is me age limit v hoti h kya?

  20. Jyoti vishwakarma says:

    PCS exam ke lia kon si books s study krna behtar hoga sir m bsc first year m hu m exam de sakti. Hu kya qualification complete hone ke bad .

  21. नहीं इसके PCS exam के लिए ग्रेजुएशन के बाद ही अप्लाई कर सकते है.

  22. Mujhe bhi airlines me cabin crew ke liye applay krna he ap plzz mujhe bta de

  23. Mukesh kumar says:

    Sir sdm banne k liye bpsc ka exam dena hoga.

  24. क्या आप बिहार के रहने वाले है?

  25. Sir SDM babe ke liye phle it’s bnha hota h kya

  26. Ha, IAS to SDM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *