The power of unity, information in Hindi

एक शिकारी जगल में शिकार करने के लिए गया उसने वहां पर एक कबूतरो के झुड को देखा और उसने मन ही मन में ठान लिया की वो उन्हें पकड़ के ही रहेगा। वह फिर दुसरे दिन आया और उसने कबूतरों को पकड़ने के लिए जाल फेका, उसमे कबूतरों का दाना भी डाला, यह देखकर कबूतर आये और दाना खाने लगे।

दाना खाने के बाद जब कबूतर उड़ने के लिए पंक फड फडाने लगे तब वे उडना पाए, क्योंकि वह जाल में फसे थे। तभी एक बुद्धिमान कबुदर बोला… मेरे 1 – 2 – 3 कहने पर तुम अपने सभी पंक फडफडाव, सभी कबूतर  1 – 2 – 3 कहने पर पंक फडफडाने लगे, जैसे ही शिकारी जाल की तरफ आया उसी वक्त कबूतर पंक फडफडाते हुए आसमान में जाल को लेकर ही उड गए, शिकारी यह देखकर बहुत ही अचंभित हुआ।

इसे कहते एकता की ताकत ! एकता में बहुत ताकत होती है ! एकता जिसे हम संघठन भी कहते है, जो काम अकेले संभव नहीं वोह एकता से पूर्ण हो जाता है। बचपन में हमें पाठशाला में एकता के बारे में ऐसे कई सारी कहानिया सुनाई जाती थी, यह कहानी भी उसी में से एक है। शायद यह कहानी आपको पसंद ना आये लेकिन एकता की शक्ति से आप परिचित जरुर हो गए होंगे।

इस कहानी में अगर कबूतर एक नहीं होते शायद वह शिकारी कबूतरो को पकड़ कर खा भी जाता। कबूतरो को अपनी जान गवाना पड़ सकता था। लेकिन उनकी जान एकता ने बचाया। मिलजुल कर कार्य करने से हम किसी कार्य में सफलता प्राप्त कर सकते है। किसी भी काम को संभव कर सकते है। ऐसे अनेक उदाहरण हमारे सम्मुख है जो इस बात के प्रमाण है।

हैलो दोस्तों माय नेम इज पूजा ! मै  Abletricks .Com की नई लेखिका हु ! मै इस वेबसाइट पर प्रेरक कहानिया व विभिन्न विषयों पर लिखती हु ! अगर आपको यह कहानी अच्छी लगी तो कृपया इस कहानी को अपने मित्र – परिवार में जरूर शेयर करे। मै जल्द ही अपने नई कहानी के साथ हाजिर होंगी ! तक तक के लिए आप Abletricks .Com के साथ जुड़े रहे ! Have Nice Day, फ़्रेंड्स !

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :

गंजेपन की समस्या सफल इलाज सेब सेवन होते है ये नुकसान, जाने यहां
चश्मा हटाए और अपने आँखों की रोशनी बढ़ाये खाने के बाद कभी न करे ये काम
बाल झड़ने-टूटने लगे तो अपनाए ये तरिका खासी व् सुखी खासी का घरेलु इलाज
कंप्यूटर यूजर अपने आँखों की देखभाल ऐसे करे  चहरे से मुहांसे के गड्डे कैसे भरे 
पेट की चर्बी कम करने के 10 घरेलु उपाय कील मुहांसों का सफाया कैसे करे
पेट का मोटापा कम करे कुछ ही दिनों में थकान व् कमजोरी का घरेलु इलाज
हाइट बढ़ाने के कुछ आसान उपाय दिमाग तेज करने व् याददास्त बढ़ाने के घरेलु उपाय
कमर दर्द का सफल इलाज आलस दूर करने के घरेलु उपाय
जानिये पेट में क्यों होती है गैस तंदरुस्त व् सेहतमंद रहने के घरेलु उपाय
चहरे पर काले दाग धब्बे आने के 10 कारण शरीर में तेजी से खून बढ़ाने के उपाय
चहरे से काले दाग धब्बे मिटाने के उपाय  जल्द नींद ना आने के कारण व् उपाय

 

One thought on “जानिए, एकता की ताकत | The power of unity, information in Hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *