पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने (Police Inspector Kaise Bane in Hindi)
नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल एक उपयोगी Educational tips के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है “पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने, पुलिस में दरोगा-निरीक्षक बनने के लिए क्या करे” Police Inspector Kaise Bane, How to Become a Police Inspector in Hindi.
दोस्तों.. अगर आप “पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) कैसे बनते है” इस बारे में जानकारी तलाश रहे है तो आप सही जगह पर आये है, हम यहां पर “Police Inspector कैसे बन सकते है” इस बारे सभी जानकारी विस्तार से बताने वाले है। उम्मीद करते है ये जानकारी कई स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी साबित होगी।
एक पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए कितनी पढाई करना पड़ता है, कितनी आयु होनी चाहिए, कौन कौनसी शारीरिक योग्यता होनी चाहिए इसके अलावा और कौन कौनसी Requirement होती है, इसके बारे में हमें पूरी जानकारी होनी चाहिए।
कई स्टूडेंट Police inspector, Police constable jobs के लिए Apply करते है लेकिन उन्हें इस Job की सही Requirement की जानकारी ना होने की वजह से वो Fail हो जाते है या फिर इस Jobs के लिए सही तरीके से तैयारी ना करने की वजह से वो Fail हो जाते है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए ये आर्टिकल लिखा जा रहा है।
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैसे बने..जाने यहां
- मकैनिकल इंजीनियर कैसे बने..जाने यहां
- लोको पायलट कैसे बने..जाने यहां
- डॉक्टर कैसे बने..जाने यहां
पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए जरुरी जानकारी (Important Information for Becoming a Police Inspector)
पुलिस इंस्पेक्टर यह पोस्ट B ग्रुप की पोस्ट है, इस पोस्ट को प्राप्त करने के लिए आपको थोड़ी बहुत मेहनत तो करनी ही पड़ेगी। इसके लिए आपको पूर्व तैयारी करने की आवश्यकता होती है तभी इस पोस्ट को पाने हेतु सफल होने के चांसेस ज्यादा रहते है। पूर्व तैयारी का मतलब सिर्फ परीक्षा के लिए तैयारी करना नहीं है, इसके लिए आपको Physical Preparation भी करनी चाहिए।
दोस्तों आप सभी तो जानते ही है की यह Competition समय का है, आप जैसे कई Intelligent student पुलिस इंस्पेक्टर Job के लिए Apply करते है। हर स्टूडेंट्स खुद सबसे बेहतर साबित करना चाहता है, अब ऐसे में आप खुद अंदाजा लगा सकते है की आपको इसके लिए कितनी मेहनत करनी पड़ सकती है।
इसलिए आपको इस पोस्ट को प्राप्त करने के लिए Written exam और Physical exam इन दोनों की परफेक्ट तैयारी करने की आवश्यकता है। अक्सर देखा गया है की कई स्टूडेंट्स परीक्षा तो पास कर लेते है लेकिन Physical exam में फ़ैल हो जाते है, इसलिए Physical Preparation करनी भी बहुत जरुरी होता है। चलिए आगे जानते है “पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) बनने के लिए क्या क्या पात्रता होनी चाहिए” इसके बारे में।
पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए आवश्यक पात्रता (Eligibility to become Police Inspector)
➲ जो उम्मीदवार Police Inspector बनना चाहता है वो उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
➲ जो उम्मीदवार पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहता है वो किसी भी स्ट्रीम में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation Pass होना अनिवार्य है।
➲ जो उम्मीदवार Police Inspector बनना चाहता है उसकी उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए, इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कुछ वर्ष की छुट दी जाती है।
➲ जो पुरुष उम्मीदवार पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहता है उसकी हाइट 165 सेमी होनी चाहिए। और महिला उम्मीदवारों की हाइट 150 सेमी होनी चाहिए। इसमें आरक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 160 सेमी होनी चाहिए और महिला उम्मीदवारों की हाइट 145 सेमी होनी चाहिए। कुछ राज्यों की भर्तियों में यह थोड़ी कम ज्यादा हो सकती है।
➲ जो उम्मीदवार पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहता है बिना फुलाए छाती 83 सेमी और फुलाए छाती 87 सेमी तक होनी चाहिए। इसमें आरक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों बिना फुलाए छाती 81 सेमी और फुलाए छाती 85 सेमी तक होनी चाहिए।
- IT-Software कंपनी में नौकरी कैसे पाए
- 12वी क्लास पास के लिए नौकरियां
- सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट कैसे बने
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने
पुलिस इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा (Police inspector written examination)
यदि आप मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation Pass है और आपकी उम्र, हाइट, छाती इस पोस्ट के लायक है तो आप इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते है। हमारे देश में इस पोस्ट के लिए कई तरह के एग्जाम आयोजित किये जाते है जैसे.. संघ लोकसेवा आयोग अर्थात UPSC सिविल सर्विस परीक्षा, राज्य पुलिस सेवा परीक्षा (State Police Service Exam) और एसएससी सीजीएल परीक्षा (SSC CGL exam) आदि।
यु.पी.एस.सी सिविल सर्विस परीक्षा के जरिये IPS, IAS आदि पोस्ट प्राप्त किये जा सकते है। इसके अलावा एसएससी सीजीएल और राज्य पुलिस सेवा परीक्षा के जरिये पुलिस सब इंस्पेक्टर से लेकर पुलिस विभाग की कई सारे पदों की नियुक्ति की जाती है। पुलिस Sub Inspector बनने के कुछ दिनों बाद आप Police Inspector बन सकते है।
- जाने : पुलिस Sub Inspector कैसे बने
- जाने : पुलिस कांस्टेबल कैसे बने
- जाने : UPSC सिविल सर्विस परीक्षा के बारे में
- जाने : एसएससी सीजीएल परीक्षा के बाए में
इन सभी परीक्षाओं में अधिकतर जनरल नॉलेज, जनरल अवारनेस, रीजनिंग, करेंट अफेयर्स में से प्रश्न पूछे जाते है। तीनो परीक्षाये अलग अलग होती आपको उन परीक्षाओं के अनुसार तैयारी करके रखना है। ऊपर 2 लिंक दी गई है UPSC और SSC परीक्षा की आप उन लिंक पे क्लिक करके उन परीक्षाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है और उन परीक्षाओं के लिए तैयारी कर सकते है। इसके अलावा आप इनके लिए कोचिंग का सहारा भी ले सकते है।
पुलिस इंस्पेक्टर फिजिकल टेस्ट (Police Inspector Physical test)
उम्मीदवार जब Written examination पास कर लेता है उसके बाद उसका Physical test किया जाता है। इस टेस्ट में दौड़ इसके अलावा कई तरह के शारीरिक परीक्षण किये जाते है। अगर उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट पास हो जाता है तो उसे Interview के लिए बुलाया जाता है। लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार उम्मीदवार का चयन किया जाता है।
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
police inspector बनने के लिए ग्रेजुशन जरुरी है क्या, मुजे इसकी जानकारी चाहिए सर जी
हां Police inspector बनने के लिए ग्रेजुशन जरुरी है..
Mam Daroga banne ke liye Hight kitni chahiye hoti hai
>> Minimum 172 CM.
> 169 CM as per the latest reservation category male candidates.
Sir graduation me iske liye kitne mark hone chahiye muze 55% hai mai apply kar sakta hu kya
अधिकतर भर्तियों में इसके लिए परसेंटेज की कोई शर्त नहीं होती है. लेकिन कुछ कुछ भर्तियों में 50% की शर्त होती है, इसलिए आप भर्ती सुचना को फॉलो करे. हां आप अप्लाई कर सकते है.
Physical ki video yuetube me Dale special chest messerment ki
आपको YOUTUBE पर इससे सबंधित कई विडियो मिल जायेंगे. आप YOUTUBE पर सर्च करे.
chaanal name send kijiye sir please
माफ़ कीजिये आपको Youtube पर खोजना होगा.
Thanks for a information
Ye form kb nikalte h kese pta chale
इसके बारे में गूगल में सर्च करे.
Me Bihar ke madhubani dist se hu aap ne etne acche se bataye hai eske liye thanks sir
Thanks Ramprit ji, इस वेबसाइट के बारे में अपने परिचित लोगों भी जरुर बताये.
सर मेरे पूलीस कोनसटेबल बन ना है मेरी छाती सब कुच माप बराबर है लेकीन हाईट 165 मागी है और मेरी हाईट 163 है तो कीया मेरा सीलेकशन हौ सकता है
हां यदि आप आरक्षित श्रेणी में आते हो तब..
Sir media height 165 cm he me mp ka hu kya me apply ker Sakta
hu
हाँ आप अप्लाई कर सकते है.
Sir,
Police inspector banna mera sapna hai.
Please aap mujhe bataiye ki inter me mujhe kaun as subject Lena chahiye????
इसमें ऐसी कोई शर्त नहीं है लेकिन अगर आप साइंस से हो तो आप PCM ले सकते है.
Graduate me kaun sa subject rahna chahiye sir
इसके लिए ऐसी कोई शर्त नहीं है, आप किसी भी SUBJECT में ग्रेजुशन करके अप्लाई कर सकते है.
agar interview me pass nahi hue to ye naukari mujhe nahi milegi sir iske bare mein bataiye
लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर ही मेरिट लिस्ट जारी की जाती है.
पुलीस इंस्पेक्टर के फीजीकल टेस्ट मे कोनसे कोनसे टेस्ट लीए जाते हेै ? ओर उस्मे पास होने के लीए क्या करना चाहीए
Please answer me sir
>> Height, chest and weight test, running, long jump, high jump, pull ups, push ups.
>> फिजिकल टेस्ट के लिए अधिक से अधिक तैयारी करे.
Ma’am agar candidate ko spax laga hai toh koi problem toh nhi hai???
हां हो सकती है – 6/6 or 6/9 distant vision for good eye. 6/12 or 6/9 for worst eye.
sir,
hm 12th iss saal paas hojayenge…fir uske baad graduation krnr ke baad hmko kya kya krna hoga police inspector ke liye
आपको UPSC IPS की तैयारी करनी चाहिए.
UPSC IPS se hi inspector bnte h
हां, इसके अलावा, Sub inspector से प्रमोशन पाकर भी Police inspector बन सकते है.
kitne tym baad promotion hota h sub inspector se inspector mein…?
or, jada easy kya hota h onspector ya sub inspector
Que. SUB inspector से inspector बनने में कितना टाइम लगता है?
Ans: इसके लिए कोई निश्चित समय नहीं है, Performance के आधार पर यह होता है. और इसके लिए राज्यों के अनुसार भी अलग अलग समय लगता है.
.
SUB inspector
kya hum direct graduation ke baad police inspector ka taiyaari kar skte hai…means UPSC IPS ka?
जीं हां, Graduation के बाद Police inspector के लिए UPSC IPS की तैयारी कर सकते है.
lkn kese hoga I mean koi tution wagaira lena hota h??
हां, UPSC Coching से ले सकते है, इससे आपको काफी फायदा होगा.
phle UPSC krke fir IPS karna hota h?
आपको पहले UPSC परीक्षा की तैयारी करनी होगी, उसके बाद आपको Upsc ips के लिए अप्लाई करना होगा.
आप ये पढ़े- IPS officer कैसे बने
SIR AGR EYES PE GLASSES HAI..MENS AANKHO KE NO.HAI TO KYA APPLY KR SKTE HAI..INSPECTOR KE LIYE
Yes, you can apply, but the following should be
.
Distant Vision: For the better eye, the corrected vision should be 6/6 or 6/9. For the worse eye, the corrected vision should be 6/12 or 6/9.