पुलिस कांस्टेबल कैसे बने, पुलिस में हवलदार बनने के लिए क्या करे, पुलिस में सिपाही बनने की जानकारी, How to Become a Police Constable, Police Constable Kaise Bane in Hindi.

Police Constable Kaise Bane in Hindi

पुलिस कांस्टेबल कैसे बने, पूरी जानकारी (Police Constable Kaise Bane in Hindi)

नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल एक उपयोगी Educational tips के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है “पुलिस कांस्टेबल कैसे बने, पुलिस में हवलदार-सिपाही बनने के लिए क्या करे” Police Constable Kaise Bane, How to Become a Police Constable in Hindi.

दोस्तों.. अगर आप “पुलिस कॉन्सटेबल (Police Constable) कैसे बनते है” इस बारे में जानकारी तलाश रहे है तो आप सही जगह पर आये है, हम यहां पर “Police Constable कैसे बन सकते है” इस बारे सभी जानकारी विस्तार से बताने वाले है। उम्मीद करते है ये जानकारी कई स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी साबित होगी।

एक पुलिस कॉन्सटेबल बनने के लिए कितनी पढाई करना पड़ता है, कितनी आयु होनी चाहिए, कौन कौनसी शारीरिक योग्यता होनी चाहिए इसके अलावा और कौन कौनसी Requirement होती है, इसके बारे में हमें पूरी जानकारी होनी चाहिए।

कई स्टूडेंट Police Constable jobs के लिए Apply करते है लेकिन उन्हें इस Job की सही Requirement की जानकारी ना होने की वजह से वो Fail हो जाते है या फिर इस Jobs के लिए सही तरीके से तैयारी ना करने की वजह से वो Fail हो जाते है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए ये आर्टिकल लिखा जा रहा है।

पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए जरुरी जानकारी (Important Information for Becoming a Police Constable)

पुलिस कॉन्सटेबल इस पोस्ट को प्राप्त करने के लिए आपको थोड़ी बहुत मेहनत तो करनी ही पड़ेगी। इसके लिए आपको पूर्व तैयारी करने की आवश्यकता होती है तभी इस पोस्ट को पाने हेतु सफल होने के चांसेस ज्यादा रहते है। पूर्व तैयारी का मतलब सिर्फ परीक्षा के लिए तैयारी करना नहीं है, इसके लिए आपको Physical Preparation भी करनी चाहिए।

दोस्तों आप सभी तो जानते ही है की यह Competition समय का है, आप जैसे कई Intelligent student पुलिस कॉन्सटेबल Job के लिए Apply करते है। हर स्टूडेंट्स खुद सबसे बेहतर साबित करना चाहता है, अब ऐसे में आप खुद अंदाजा लगा सकते है की आपको इसके लिए कितनी मेहनत करनी पड़ सकती है।

इसलिए आपको इस पोस्ट को प्राप्त करने के लिए Written exam और Physical exam इन दोनों की परफेक्ट तैयारी करने की आवश्यकता है। अक्सर देखा गया है की कई स्टूडेंट्स परीक्षा तो पास कर लेते है लेकिन Physical exam में फ़ैल हो जाते है, इसलिए Physical Preparation करनी भी बहुत जरुरी होता है। चलिए आगे जानते है “पुलिस कॉन्सटेबल (Police Constable) बनने के लिए क्या क्या पात्रता होनी चाहिए” इसके बारे में।

 

पुलिस कॉन्सटेबल बनने के लिए आवश्यक पात्रता (Eligibility to become Police Constable)

➲ जो उम्मीदवार Police Constable बनना चाहता है वो उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

➲ जो उम्मीदवार पुलिस कॉन्सटेबल बनना चाहता है वो शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए।

➲ जो उम्मीदवार पुलिस कॉन्सटेबल बनना चाहता है वो किसी भी स्ट्रीम में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वी क्लास होना अनिवार्य है।

➲ जो उम्मीदवार Police Constable बनना चाहता है उसकी उम्र 18 से 23 साल तक होनी चाहिए, इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कुछ वर्ष की छुट दी जाती है।

➲ जो उम्मीदवार पुलिस कॉन्सटेबल बनना चाहता है उसकी हाइट 168 सेमी होनी चाहिए। इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की हाइट 160 सेमी होनी चाहिए।

पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए तैयारी कैसे करे (How To Prepare For Police Constable)

यदि उम्मीदवार उपरोक्त पॉइंट के अनुसार पुलिस कॉन्सटेबल बनने के लायक है तो इसके लिए तैयारी सुरु कर देनी चाहिए। इसके लिए उम्मीदवार को शारीरिक एवं लिखित परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए।

लिखित परीक्षा में जनरल नॉलेज, जनरल अवारनेस, रीजनिंग, करेंट अफेयर्स में से प्रश्न पूछे जाते है। इसलिए आपको इसकी पढाई करनी चाहिए। इसके लिए आप राज्य पुलिस भर्ती परीक्षा की बुक से पढाई कर सकते है या फिर पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा बुक की सहायता ले सकते है। आजकल सभी परीक्षाओं की बुक बुक्स स्टाल पर मिल जाती है।

फिजिकली टेस्ट के लिए आपको रोजाना दौड़ लगाना चाहिए, रोजाना एक्झरसाइज करना चाहिए। शरीर को फिट रखने के लिए रोजाना एक्झरसाइज करना बहुत जरुरी है।

 

पुलिस कांस्टेबल कैसे बनते है – चयन प्रक्रिया (How to become a police constable – Selection Process)

जब पुलिस कांस्टेबल भर्ती की विज्ञापन प्रकाशित किये जाते है तब उम्मीदवार को ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन करना है। उसके बाद उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।

उम्मीदवार जब Written examination पास कर लेता है उसके बाद उसका Physical test किया जाता है। इस टेस्ट में दौड़ इसके अलावा कई तरह के शारीरिक परीक्षण किये जाते है। अगर उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट पास हो जाता है तो उसे Interview के लिए बुलाया जाता है। लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार उम्मीदवार का चयन किया जाता है।

 

पुलिस कांस्टेबल वेतन (Police Constable salary)

एक पुलिस कांस्टेबल को उसके जॉब के अनुसार ठीक ठाक सैलरी मिल जाती है, जानकारी के अनुसार एक Police Constable को 5,200 से 20, 200 रुपये और ग्रेड 2000 रुपये इस हिसाब से 20-25 हजार रूपये तक प्रतिमाहिना Salary मिलती है।

Related keyword : पुलिस कांस्टेबल कैसे बने, पुलिस में हवलदार बनने के लिए क्या करे, पुलिस में सिपाही बनने की जानकारी, How to Become a Police Constable, Police Constable Kaise Bane in Hindi.

दोस्तों यदि.. Police Constable Kaise Bane in Hindi इस आर्टिकल से सबंधित आपका कोई सवाल है, जैसे आपको कुछ पूछना है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
.
वन अधिकारी कैसे बने  न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने
आर्मी भर्ती की तैयारी कैसे करे  12 वी के बाद नेवी में जॉब कैसे पाए
एयरफ़ोर्स में जॉब कैसे पाए  Raw एजेंट कैसे बने
बैंक में क्लर्क की जॉब कैसे पाए  बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर कैसे बने
RTO ऑफिसर कैसे बने  DSP कैसे बने
फ़ॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने  आर्किटेक्चर कैसे बने
वेब डेवलपर कैसे बने  जिला मजिस्ट्रेट कैसे बने
डीएम कैसे बने  कॉल सेंटर में जॉब कैसे पाए
 रेलवे में जॉब कैसे पाए  गूगल में जॉब कैसे पाए
 रेलवे में टीसी कैसे बने  Government जॉब पाने के ट्रिक्स
 पायलट कैसे बने   बैंक में नौकरी कैसे पाए

इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।

24 thoughts on “पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) कैसे बने”
  1. Shailesh Maurya says:

    SIR mai 18 sal ka ho gaya hu. achhi height hai body bhi hai kya mai police constable ke liye apply kar sakta hu.

  2. हां आप Police constable बनने के लिए आवेदन कर सकते है..

  3. Sir mere pe case darj tha..,1 year pahele khatm ho gya ..uski judgement certificat bhi mere pas he to kya police constable ke liye aplly kr sakta hu..26 year old

  4. हां आप अप्लाई कर सकते है.. लेकिन किस वजह से आपपे केश किया गया था इस पर भी ये प्रक्रिया निर्भर है.

  5. Parmod semwal says:

    Namaste sir Ji mera name Parmod semwal hu 18 years old

    Sir mere par ki bich. Ki 2 ungliya aaps me judi hai and hand me maa ka tetu bana hai kya mai canstebal ban sakta hu sir

  6. जी हां, आप इसके लिए आवेदन कर सकते है..

  7. Islam deen says:

    Sir me 10th me methmatic me grace laga huva hai kya me fram bhar saktahu

  8. क्या आपने 12वीं कक्षा पास कर लिया है?

  9. Sir kya sirf 12pass hi apply kar Sakta hai

  10. Or ha sir is me RsCit Karna jaroori hai kya

  11. हां पुलिस में जरुरी है, लेकिन अन्य सेना में बलों में 10 वी पास भी अप्लाई कर सकते है.

  12. जरुरी नहीं, लेकिन करते है तो अच्छा ही होगा.

  13. Sir namste
    Constable banne ke liye documents kaun kaun se lagenge please sir Bata dijiye

  14. सरकारी नौकरी के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आपके पास होना जरुरी है.
    .
    ओरिजनल TC, 10th 12th ओरिजनल मार्कशीट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, कास्ट सर्टिफिकेट, डोमेसियल, पासपोर्ट आकार फोटोग्राफ.

  15. GOURAV MUNERIYA says:

    Sar interview kya hota hau

  16. Pinky Varma says:

    Sir kya 10th pass police constable ke liye apply kar sakata hai?

  17. इसमें आपसे, आपके बारे में और नौकरी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल पूछे जाते है.

  18. हां, कई बार 10TH पास के लिए भी पुलिस में भर्ती होती है. हलाकि इसमें अधिक शिक्षित और सर्टिफिकेट धारक को प्राथमिकता दी जाती है.

  19. Sir mere hat ki haddi fexchar hui thi 1 year phle bt ab sbkus thik hai hat dadr vhi nhi krna bilkul phle jesa hai to me constebal form ke liye apply kr skta hu

  20. यदि आप मेडिकली फिट है और आप मेडिकल पास हो जाते है तो आप अप्लाई कर सकते है.

  21. Sourav Paul says:

    Sir Mera Kan Behata Hai Kya Mein Police Mein Bhardi le Sakta Hu.

  22. बहता है या बहरा है-
    .
    आप किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह से इस समस्या को हल करे, उसके बाद आप पुलिस में भर्ती हो सकते है.

  23. Sir m graduated hu kya mai apply krskti hu i m female nd age 24

  24. हाँ आप Police constable & Sub inspector के लिए Apply कर सकते हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *