पीएफ खाता संख्या कैसे चेक करे, PF Account Number Kaise Jane, अपना पीएफ नंबर कैसे पता करे? How to check PF account number Information in hindi.
क्या आप अपना PF account number भूल गए है? क्या आपको आपका PF account number पता नहीं है? PF Number कैसे चेक करे? पीएफ खाता संख्या पता कैसे करे? आगे पढ़े, इससे जुड़ी जानकारी.
PF Account Number Kaise Jane – पीएफ नंबर कैसे पता करे?
अक्सर देखा जाता है कि बहुत से PF खाताधारकों को उनका PF Number पता नहीं होता है, या वो अपना PF number भूल जाते है. ऐसे में कई लोग नहीं जानते है कि अपने पीएफ अकाउंट का नंबर कहा से पता करे? PF Account Number Kaise Jane? PF Number Kaise Check Kare?
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए यह लेख प्रकाशित किया जा रहा है, यकीनन यह लेख कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा. तो आइये अब आगे बढ़ते है और जानते है, पीएफ नंबर क्या है? और पीएफ खाता नंबर पता करने के तरीके के बारे में जरुरी जानकारी.
What is PF Number – क्या है पीएफ नंबर?
पीएफ खाता यानी प्रोविडेंट फंड खाता, जिसे भविष्य निधि खाते के रूप में जाना जाता है. किसी कंपनी में नौकरी कर रहे कर्मचारी को यह खाता उनकी कंपनी की तरफ से खोल दिया जाता है, जिसमे भविष्य के लिए निधि जमा की जाती है. पीएफ खाता खोलने पर पीएफ खाताधारकों को एक नंबर दिया जाता है, जिसे पीएफ नंबर के रूप में जाना जाता है.
पीएफ नंबर भूलने या याद न रहने की वजह निश्चित रूप से नहीं बताया जा सकता है क्योंकि ऐसे कई लोग है जिन्हें अभी भी उनका पीएफ नंबर मालुम नहीं होगा. हालाँकि इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्यों उन्हें उनका पीएफ नंबर मालुम नहीं है, क्यों उन्हें उनका पीएफ नंबर याद नही रहता है.
दरअसल कई लोग बार बार नौकरियां बदलते रहते हैं, जिसके वजह से उनके कई बार एक से अधिक पीएफ खाते खोले जाते है और उनके एक अधिक पीएफ नंबर जनरेट हो जाते है. जिन्हें हम अपने पास सेव करके या लिख कर नहीं रखते है, इसी वजह से पीएफ नंबर भूलने या याद न रहने की समस्या उत्पन्न होती है.
तो आइये अब आगे बढ़ते है और जानते है, PF Account Number Kaise Jane? PF Number Kaise Check Kare? पीएफ नंबर कैसे पता करे? इसके बारे में जरुरी जानकारी.
PF Account Number Kaise Jane – पीएफ नंबर कैसे पता करे?
अगर आप अपना PF Number भूल गए और आप उसे पता करना चाहते है तो आप निम्नलिखित तरीको से अपना पीएफ खाता नंबर आसानी से पता कर सकते है.
पहला तरीका- पीएफ नंबर पता करने का
आप जिस कंपनी में नौकरी करते है, वह कंपनी आपको हर महीने सैलरी तो देती ही होगी, उस सैलरी स्लिप में देखे, शायद वहां आपका PF Number दर्शाया गया हो. क्योंकि बहुत सी कंपनियां सैलरी स्लिप पर कर्मचारी का PF Number उपलब्ध कराते हैं.
देखा गया है कि अधिकतर कंपनियां अपने कर्मचारियों को सैलरी स्लिप देती है और उस सैलरी स्लिप में कर्मचारी का PF Number मेंशन होता है. साथ ही उस स्लिप में Uan Number भी मेंशन होता है.
यदि आपकी सैलरी स्लिप में PF Number नहीं दर्शाया गया है तो आप दुसरे तरीके आजमा सकते है यानी निम्नलिखित तरीको से अपना PF Number Check कर सकते है, पता कर सकते है.
दूसरा तरिका- पीएफ नंबर पता करने का
वतर्मान में, बहुत सी कंपनियां अपने कर्मचारियों को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN Number देती है. इस नंबर के जरिये कर्मचारी अपना PF Number पता कर सकते है. इसके लिए वह UAN number activate होना चाहिए, और वह एक्टिवेट है तो आप इसके जरिए अपना PF Account Number प्राप्त कर सकते हैं.
इसके लिए आपको https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login इस पोर्टल पर जाकर अपने Uan number और Password से लॉग इन करना होगा.
लॉग इन करके बाद, वहाँ आपको मेम्बर आयडी सिलेक्ट करने के लिए कहां जाएगा. जानकारी के लिए आपको बता दें कि Member id ही आपका PF Account Number है.
इसके अलावा आप https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पोर्टल पर जाकर अपने Uan number और Password से लॉग इन करके ऊपर मेनू में दिए View आप्शन से Service History में जाकर वहां अपना PF number देख सकते है.
अगर आपके पास आपके PF account का Uan number भी उपलब्ध नहीं है या आपको पता नहीं है तो आप निम्नलिखित यानी तीसरा तरिका आजमा सकते है.
तीसरा तरिका- पीएफ नंबर पता करने का
आप जिस कंपनी में काम करते है, जिस कंपनी ने आपका PF account खुलवाया (Employer), उसे आप अपना PF account number पता करने के लिए कांटेक्ट कर सकते है.
अगर यह तरिका भी काम नहीं करता है, यानी आपको आपके इंप्लॉयर से भी आपका PF account number या Uan number नहीं मिलता है तो अब आपके पास एक और आप्शन है, जिससे आपको आपका PF account number मिल जाएगा.
चौथा तरिका- पीएफ नंबर पता करने का
आपको अपने एरिया के EPFO Office जाना होगा, साथ ही आपको वह दस्तावेज अपने साथ ले जाना होगा जो आपने PF account खुलवाते समय दिए थे, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि. वहां आपको आपका PF number, Uan number मिल जायेगा.
वहां आपको अपना मोबाइल नंबर भी अपने पीएफ खाते में रजिस्टर कर लेना चाहिए, ताकि आप भविष्य कुछ बदलाव या कुछ ऑनलाइन करना चाहते है, तो आप कर सके, इसके लिए आपको बार बार EPFO Office जाना न पड़े. साथ ही आपको अपने पीएफ खाते को आधार लिंक भी करा लेना चाहिए.
ईपीएफ (EPF) से संबंधित लेख
इस वेबसाइट पर EPFO से सबंधित कई लेख प्रकाशित किये गए है, आप वेबसाइट के सर्च बॉक्स में सर्च कर देख सकते है, और उनमे से कुछ लेख नीचे दिए गए है.
जाने क्या है – Direct UAN Allotment by Employees
अब EPFO ने “Direct UAN Allotment” यह सर्विस लोंच कर दी आसानी से Uan number प्राप्त किया जा सकता है. अब आप बिना पीएफ नंबर के आधार के जरिए अपना Uan number पता कर सकते हैं. इसके लिए आपके आधार कार्ड में आपकी सभी डिटेल सही होनी चाहिए, यदि सही नहीं है तो पहले सही करे उसके बाद Uan number के लिए आवेदन करे.
साथ आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए, क्योंकि यहां पर कई बार रजिस्टर मोबाइल नंबर OTP भेजा जाता है. OTP वेरिफिकेशन के बाद ही हम आगे बढ़ सकते है, अन्यथा नही. इसके लिए निम्नलिखित लिंक पर जाए और जाने कि कैसे आधार नंबर के जरिये Uan number प्राप्त किया जाता है.
पीएफ खाते पर पेंशन कैसे मिलती है?
कर्मचारी भविष्य निधि खाताधारकों पेंशन भी मिलती है, इसके बारे में लगभग सभी पीएफ खाताधारको को जानकारी भी होगी. लेकिन यह पेशन कैसे मिलती है? इसके क्या नियम और शर्ते है? इसके बारे में बहुत कम लोग जानते है. अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.
पीएफ अकाउंट के फायदे
पीएफ यानी ईपीएफ का मतलब है एंप्लॉयी प्रॉविडेंट फंड, हिन्दी में कहें तो कर्मचारी भविष्य निधि. प्रोविडेंट फंड नौकरीपेशा लोगों के लिए बहुत मायने रखता है. कर्मचारियों के लिए प्रोविडेंट फंड एक ऐसा फंड है, जिसका उपयोग भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है.
प्रोविडेंट फंड केवल कर्मचारियों की बचत ही नहीं, बल्कि रिटायरमेंट के लिए मिलने वाली एक पूंजी है. इसके अलावा पीएफ अकाउंट होल्डर को कई फायदे भी मिलते है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते है. अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.
ऑनलाइन पीएफ निकाल सकते है
वर्तमान में, हर चीज को आसान किया जा रहा है, पहले पीएफ निकालने के लिए केवल ऑफलाइन तरिका ही प्रयोग किया जाता था, लेकिन अब पीएफ ऑनलाइन निकाल सकते है. पहले पीएफ निकालने के लिए कई सारे दस्तावेज इकट्ठा करने पड़ते थे, काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब आसानी से कुछ ही स्टेप्स फॉलो करके ऑनलाइन पीएफ का पैसा निकाल सकते है. अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.
- पढ़े – ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले
पीएफ बैलेंस चेक करना हुआ आसान
जैसे आप अपने मोबाइल का बैलेंस चेक करते है, जैसे आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करते है, उसी तरह आप उतनी ही आसानी से अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस भी चेक कर सकते है. जीं हां, क्योंकि अब आप एक एसएमएस से अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है. अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो निम्नलिखित लिंक पर जाए.
अंतिम शब्द (Last word) – Law in Hindi Medium
दोस्तों, इस लेख में हमने, “PF Account Number Kaise Jane – पीएफ नंबर कैसे पता करे?” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख बहुत से छात्रो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- अपने PF – EPF खाते का UAN नंबर कैसे प्राप्त करें, जाने हिंदी में
- एक से ज्यादा PF अकाउंट है तो सभी को ऐसे करे एक में
- PF लोन लेने के लिए क्या करे, जाने यहां
- UAN Activation कैसे करे क्या है तरीका, जाने यहां
- पीएफ खाते का Uan नंबर ऐसे करे चेक
- PF खाते को आधार लिंक कैसे करे, जाने यहां
- PF अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करने का तरीका
- पीएफ खाते में नाम, जन्मतारीख, या जेंडर मिस्टेक है तो ऐसे सुधारे
- PF खाते में अपना मोबाइल नंबर कैसे Add/Change/Update करे
PF account number kaise check kare ke bare apne achchi jankari di hai. Mera sawal ye hai ki- Pf number aur uan number Alag Alag hote hai Kya? PF number to mujhe pata hai lekin Uan number kon denga.
हां PF नंबर और Uan number अलग अलग होते है. आर्टिकल में लिंक दी गई है, Uan number कैसे पता करे? के बारे में, उस पर जाए.
Mujhe apna PF number chahie
कृपया आर्टिकल में दी गई जानकारी को फॉलो करे.