EPF Balance kaise check kare in hindi, epf balance check karne ka tarika, epf balance check online. EPF बैलेंस चेक करने की सभी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप हिंदी में।
EPF Balance Kaise Check Kare – पीएफ बैलेंस कैसे चेक करे ?
आज हम इस लेख में जानेंगे की, SMS के द्वारे PF Balance कैसे चेक किया जाता है व पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए क्या क्या Requirement है इसकी जानकारी हम इस आर्टिकल में जानने वाले है। PF account balance kaise check kare in hindi, How to check PF account balance in hindi
कई सारे लोगों के पास पीएफ अकाउंट है, उनके सैलरी से पीएफ का पैसा हर महीने काटा जाता है। कई सारे लोग इस योजना का लाभ भी ले रहे है लेकिन अगर उन्हें उनके फॅमिली के किसी मेम्बर ने उन्हें पूछा की आपके पीएफ अकाउंट बैलेंस कितना जमा हुवा.. तो वे नहीं बता पाते है, क्योंकि उन्हें अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करते है इसकी जानकारी बिलकुल भी नहीं होती है।
यह समस्या किसी एक व्यक्ति की नहीं है ऐसे कई सारे लोग आपको मिल जाएंगे जिनके पास PF Account तो है लेकिन उन्हें PF Account का बैलेंस कैसे चेक करते है इसकी जानकारी उन्हें बिलकुल भी नहीं होती है। वैसे हम आपको बता दे की.. जितना मोबाइल का बैलेंस चेक करना आसान है उतना ही PF Account का बैलेंस चेक करना आसान है।
जो लोग मोबाइल का बैलेंस चेक कर सकते है, एसएमएस भेज सकते है वो लोग अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस भी बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है। बहुत आसान है यह प्रक्रिया.. इसके बारे में हम आगे जरुर जानेंगे लेकिन उससे पहले आपको एक जरुरी बात बतानी है जिसके बिना आप अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक ही नहीं सकते है।
एसएमएस के द्वारे या घर बैठे पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपके पीएफ अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना बहुत जरुरी है, अगर आपका मोबाइल नंबर आपके पीएफ अकाउंट में ऐड नहीं है तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकते। इसलिए अगर आपका मोबाइल नंबर आपके पीएफ अकाउंट में ऐड नहीं है ऐड करवा लीजिये और इस सुविधा लाभ घर बैठे ले।
अगर आप पहली बार अपने पीएफ अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर रहे है तो आपको अपने कंपनी से बात करनी होगी जो कंपनी आपके सैलरी में से PF काटती है। क्योंकि ये सुविधा ग्राहंको के लिए ऑनलाइन नहीं है लेकिन अगर आपका पहले से कोई मोबाइल नंबर आपके पीएफ अकाउंट में ऐड है तो उसे आप Updates / changes कर सकते है।
चलिए आगे जानते है.. पीएफ बैलेंस कैसे चेक करते है इस बारे में.. इस टेक्नोलॉजी के ज़माने में पीएफ बैलेंस चेक करना बहुत आसान हो गया है, हम अपने घर पर की अपने PF Account का Balance चेक कर सकते है।
.
PF Account Balance Kaise Check Kare In Hindi
PF Account बैलेंस चेक करने के लिए वैसे तो कई सरे तरीके है पर हम यहाँ सबसे आसान तरीका आपनाकर PF बैलेंस बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है।
SMS के द्वारे PF Account बैलेंस कैसे चेक करें
महत्वपूर्ण सूचना :
एसएमएस के द्वारे PF बैलेंस चेक करने के लिए हमारे पास UAN Number होना चाहिए अर्थात सभी PF खातेदारों को अपने PF खाते का UAN No. पता होना चाहिए, Universal Account Number यह एक यूनिक नंबर होता है, जो सभी निवेशक को मिलता है, यह नंबर आपके सैलरी स्लिप में भी लिखा होता है।
UAN Number जो की किसी भी समय अपने द्वारा किये गए निवेष की जानकारी देता है। यदि आपको यह नंबर पता है तो आप SMS के जरिये अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते है।
यदि आपको आपका UAN नंबर मालूम नहीं है तो आप निचे दी गई लिंक पर जाकर अपने UAN नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
ऐसे पता करे अपने पीएफ खाते का बैलेंस
Follow Steps :
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN ENG टाइप कर 7738299899 पर भेजना होगा। अब आपको एक एसएमएस आएगा और उसमे आपको बताया जायेगा की आपके पीएफ खाते में कितना बैलेंस शेष है। आप ENG के जगह HIN भी लिख सकते है।
- EPF खाते में अपना मोबाइल नंबर Add, Change Or Update कैसे करे
- UAN Registration And UAN Activation Kaise Kare In Hindi
अगर उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
Prakash says
Bhai Mai abhi apna UAN. Activet Kiya par or paswrd bhi a Gaya par login Kar Raha hu to UAN username not available bata Raha hai aysa kyu
Tricks King says
कभी कभी ऐसा होता है सर्वर की वजह से, आप कुछ देर बाद या दुसरे दिन प्रयास करे.
Manohar lal regar says
sir sms me EPFHO UAN ENG type karna h ya Uan No jese 101268555478 ENG type karna hai
plz help me
Tricks King says
EPFOHO UAN ENG टाइप कर 7738299899 पर भेजना होगा
EPFOHO 101268555478 ENG ऐसे लिख कर 7738299899 इस नंबर पर भेजना होगा.
pushpendra kumar says
adhar
Ranjan devi says
Sir mera . UAN. No mil jayega plz
Tricks King says
अगर आपके PF खाते में आपका मोबाइल नंबर ADD है तों मिल जाएगा. या आप अपने Salary स्लिप में देखे. अधिकांश में वहां लिखा हुआ होता है.
Rajesh Das says
Sir ji, mere ko uan no nahi pta hai. aur pahle wale mobail nambar vi nahi hai.
Kaise pata kare sir ji bailenc cheek ke liye.
Tricks King says
आपको नया मोबाइल नंबर ऐड करना होगा.
Rupendra singh says
Sir mere pas PF no. H lekin mob no. Add tha bo ni h balance kaise pata kare
Tapish says
Aapke pas uan number hoga, usase kariye chek.