पीडीएफ फाइल में लॉक / पासवर्ड कैसे लगाए, कैसे प्रोटेक्ट करे निजी पीडीएफ फाइल को
क्या आप जानते है, किसी भी PDF file को सुरक्षित रखने के लिए उस फाइल को लॉक करके रख सकते है, पीडीएफ फाइल में पासवर्ड लगा सकते है। अपनी पीडीएफ फाइल को कोई Edit ना कर पाए या फिर उसका गलत उपयोग ना कर पाए अथवा PDF File Secure करने के लिए उस फाइल को Lock / password लगाया जाता है। आज हम इस आर्टिकल इसी PDF tips के बारे में जानने वाले है।
यदि आप किसी Government या Private offices में जॉब करते है, उस दौरान यदि आपको आपके ऑफिस के किसी अधिकारी ने कुछ Personal pdf file, document दिया है, और आपको इसे संभाल कर रखने के लिए कहा गया है तो आप इस फाइल को अपने कंप्यूटर में लॉक करके, उसमे पासवर्ड लगाके सेव कर सकते है। जरुरी नहीं है की सिर्फ ऑफिस का ही कोई Reason हो, आप पर्सनल, जरुरी PDF files को भी सार्वजानिक होने से बचा सकते है, Important PDF Files को सिक्योर कर सकते है।
आजकल बहुत सी Important text files पीडीएफ में ही बनाई जाती है, इसलिए हमें किसी भी Text pdf files को सिक्योर करते आना चाहिए। तो चलिए अब आगे बढ़ते है और स्टेप बाय स्टेप जानते है की, कैसे किसी भी पीडीएफ फाइल्स को सुरक्षित करे, कैसे किसी भी पीडीएफ फाइल को लॉक लगाए, कैसे किसी भी फाइल को पासवर्ड लगाए।
ऐसे लगाये आप किसी भी पीडीएफ फाइल में लॉक / पासवर्ड
किसी भी Text pdf file को लॉक लगाना, पासवर्ड लगाना, उसे सिक्योर करना बहुत आसान है, आप बहुत ही आसानी से किसी भी पीडीएफ फाइल को सिक्योर कर सकते है।
जानिए Step by step पीडीएफ फाइल्स को सिक्योर करने का आसान तरीका
1. सबसे पहले निचे दी गई वेबसाइट पर जाये,
2. अब आपको इस वेबसाइट पर बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे, उसमे Protect PDF देखे और उसपे क्लिक करे, यदि यह ऑप्शन दिखाई ना दे तो इस Direct link पर क्लिक करें।
3. उसके बाद Drop PDF here – Choose file से पीडीएफ फाइल सिलेक्ट करे, जिसे आप लॉक करना चाहते है, जिसे पासवर्ड लगाना चाहते है।
4. उसके बाद आप उस फाइल को अपने हिसाब से पासवर्ड लगा सकते है। अब वहां पर Password box आएंगे उसमे पासवर्ड दर्ज करे और Encrypt PDF ऑप्शन पे क्लिक करें।
5. अब कुछ सेकंड में आपकी Pdf file lock हो जाएगी और उसमे Password add हो चूका होगा। फिर उस फाइल को डाउनलोड करें।
अब कोई उस पीडीएफ फाइल को खोलने का प्रयास करेगा तो उसे पासवर्ड माँगा जायेगा, जब वह सही पासवर्ड दर्ज करेगा तभी वो उस पीडीएफ फाइल को पढ़ पायेगा।
इस तरह आप किसी भी पीडीएफ फाइल को लॉक लगा सकते है, उसमे पासवर्ड लगा सकते है।
Read : Pdf file कैसे बनाये
Read : किसी भी Text file को पीडीएफ में कैसे बदले
Read : Pdf file का लॉक कैसे खोले
यदि इस लेख से जुड़ा किसका कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट करके पूछ सकते है। अगर ये जानकारी अच्छी लगी या उपयोगी लगे तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले।
bahut hi achhi jankari share ki hai aapne mai yah janna chahta hun ki agar hum isme se password remove krna chahe to kya ye ho skta hai
Jio mobile me video par kaise password lagaye
आप यहां क्लिक करे और ये विडियो देखे.