क्या है पेपल पर अकाउंट कैसे बनाये (PayPal pe account kaise banaye) (How to create PayPal account) पेपल पर अकाउंट कैसे बनाते है, पूरी जानकारी।
क्या है पेपल (What Is PayPal)
पेपल एक Online payment system है। जिससे पुरे विश्व में कई भी ऑनलाइन Payment receive and send कर सकते है। यह अकाउंट एक बैंक अकाउंट की तरह होता है, जिससे Online shopping भी कर सकते है। बाहर देश की कंपनियां ज्यादातर इसी पेमेंट सिस्टम अकाउंट में अर्थात PayPal account में पेमेंट करती है।
पेपल देश विदेश में सबसे ज्यादा चलने वाला पेमेंट सिस्टम है, आपने भी कई बार देखा होगा हम जब कभी किसी नई साइट से कुछ शॉपिंग करते है तो वहां पर पेमेंट मेथड में Pay with PayPal का ऑप्शन दिखाई देता है। आज के समय में बहुत से भारतीय साइट पर भी पेपल पेमेंट मेथड मौजूद होता है। आइये आगे जानते है, पेपल पे अकाउंट कैसे बनाये, इस बारे में।
.
PAYPAL पर अकाउंट कैसे बनाये ?
Follow Step :
- आप सबसे पहले PAYPAL की वेबसाइट पर जाएं।
- अब आपको उस पेज में SIGN UP पर क्लिक करे।
- फिर Individual account को चुने और Continue करे
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमे Sign up for free.Individual account का फॉर्म भरना है।
- उसमे Country, email, password आदि सब दर्ज करे।
- उसके बाद Continue बटन पे करे।
- उसके बाद फिर से और एक नया पेज खुलेगा।
- उसमे अपनी सभी Personal information दर्ज करनी है।
- उसके बाद Agree and Account create करें।
- फिर उसके बाद आप अपने ईमेल में लोगिन करे।
- अब आपको PayPal की तरफ से एक ईमेल आया होगा (ईमेल आयडी वेरिफिकेशन ईमेल) अब अपनी ईमेल आयडी वेरीफाई करे।
- अभी आपका PayPal पर अकाउंट बनकर तैयार है, आप अभी अपना बैंक अकाउंट नंबर ऐड कर सकते है।
- बैंक अकाउंट ऐड करने के बाद अकाउंट वेरीफाई करने के लिए Conform बटन पे क्लिक करे।
- यह सब होने के बाद PayPal आपके ऐड किये गये बैंक खाते में कुछ छोटी रकम जैसे कि (1.26 अथवा 1.32 रूपये) डिपाजिट करेगा जो आप अपने PayPal के डैशबोर्ड में देख सकते है।
- अब आपकी Whole process हो गई, एक बार Bank account confirm हो जाने के बाद आप कही भी पैसे ऑनलाइन पेमेंट रिसीव एंड सेंड कर सकते है।
दोस्तों आपका पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो आप निचे कमेंट बॉक्स में लिखिए, आपके सवाल का जवाब हम 24 घंटो के अंद्दर आपके कमेंट के निचे दे देंगे।
.