आज हम इस लेख में Facebook tips के बारे में जानने वाले है। कई बार कई लोगो की Facebook ID Disable हो जाती है, अब ऐसे में वोह परेशान हो जाते है। उन्हें लगता है फेसबुक ने बिना वजह उनका Facebook Account Disabled कर दिया है। कई बार ऐसा ही होता है लेकिन फेसबुक सिर्फ Identity verification के स्थिति में ऐसा करती है।

How to open Disabled Facebook Account

फेसबुक के अनुसार Fake user की संख्या दिनोदिन बढ़ रही है, इसलिए सभी Facebook account users को Identity verification के लिए चेतावनी दी जाती है। अगर फेसबुक आयडी में Mobile number add नहीं है तो उसे मोबाइल नंबर ऐड करने के लिए कहा जाता है।

अगर फेसबुक अकाउंट में लिमिट से ज्यादा कुछ भी किया जाए तो Facebook account temporary block / disable किया जाता है, Facebook account block या Disabled होने के कई कारण हो सकते है, चलिए आगे जानते है की कैसे होता फेसबुक अकाउंट ब्लाक या डिसेबल –

.

फेसबुक अकाउंट डिसेबल होने के कारण (Due to the Facebook account being disabled)

  • फेक फेसबुक नाम फेक जन्मतारीख से अकाउंट बनाना,
  • किसी दुसरे के ग्रुप में लिंक शेयर करना,
  • अधिक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना, अनवांटेड चीजे शेयर करना,
  • अकाउंट ब्लाक होने पर गलत आयडी प्रूफ देना,
इन कारणों के वजह से Facebook account block या Disabled हो सकता है लेकिन ब्लाक या डिसेबल अकाउंट को एक्टिव किया जा सकता है। चलिए आगे जानते है Disabled Facebook account को कैसे एक्टिव किया जाता है –
.
.

डिसेबल फेसबुक अकाउंट कैसे खोलें (How to open Disabled Facebook account)

डिसेबल फेसबुक अकाउंट को खोलना ज्यादा मुस्किल नहीं है, अगर आपके पास ID proof है तो आप आसानी से Disabled Facebook account को Active कर सकते है, डिसेबल फेसबुक अकाउंट को एक्टिव कैसे करते है यह जानने से पहले हम यह जानते है की कौन- कौनसे ID proof की आवश्यकता है Disabled Facebook account को Active करने के लिए –
.
.

आवश्यक डाक्यूमेंट्स निष्क्रिय फेसबुक अकाउंट खोलने के लिए (Required documents for disabled facebook account)

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • मतदान कार्ड (Voting card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license)
  • शादी का प्रमाण पत्र (Marriage certificate)
  • जन्म प्रमाणपत्र (Birth certificate)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
अगर इनमे से कोई भी आयडी प्रूफ आपके पास है तो आपका Disabled Facebook account आसानी से Active हो सकता है। तो चलिए अब आगे जानते है कैसे ओपन करे डिसेबल फेसबुक अकाउंट –
.
1. सबसे पहले निचे दी गई लिंक पर जाए
.
.
2. अब एक फॉर्म खुलेगा, वोह फॉर्म इस तरह होगा –
.

How to open Disabled Facebook Account

3. अब पहले आप्शन में अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आयडी दर्ज करे जो आपके फेसबुक अकाउंट शामिल होगी वो वाली।
.
4. दुसरे वाले अर्थात नाम वाले आप्शन में अपना पूरा नाम दर्ज करे जो आपके फेसबुक आयडी में दर्ज है।
.
5. तीसरे आप्शन में Choose File पे क्लिक करे, और स्कैन की गई आयडी प्रूफ अटैच करे।
.
6. अतिरिक्त आप्शन में अपना सवाल लिखे।
.
7. अब अंत में Send / भेजे आप्शन पे क्लिक करे।
.
8. अगर आपकी आयडी प्रूफ एक्सेप्ट की जाती है तो आपका अकाउंट ओपन किया जायेगा, आपके दर्ज किये गए ईमेल या मोबाइल नंबर पर इसका ईमेल प्राप्त हो सकता है।
.
अगर आपका अकाउंट टेम्पररी डिसेबल हुवा है तो इस ट्रिक से आप आसानी से अपने अकाउंट फिर से एक्टिव कर सकते है लेकिन अगर आपका अकाउंट परमानंटली डिसेबल हुवा है तो आप उस अकाउंट कभी एक्टिव नहीं कर सकते है। वो फेसबुक खाता हमेशा के लिए बंद हो गया है.. ये ध्यान देना जरुरी है।
.

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े

Mobile tips Mobile tips
बिना इन्टरनेट हिंदी बोलें और टाइप करें किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले
अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर बनाये सिर्फ 50 से 60 रुपये में Mobile को छूते ही बजेगा Alarm
CCTV Camera कैसे बनाये अपने मोबाइल को अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा
किसी के भी Mobile को अपने Control में कैसे करें Mobile को Remote कैसे बनाये
Primo App से अपना Mobile Number Hide कर Free Calling कैसे करे मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी के भी नंबर पर कॉल कैसे करे
कैसे किसी को भी प्राइवेट नंबर से कॉल करे किसी भी मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
Mobile को Projector कैसे बनाये चोरी हुए या खोये हुए फ़ोन का सभी डाटा कैसे डिलीट करें
यदि आपका फोन खो जाये तो अपनाइये यह उपाय खोये हुए या चोरी हुए फोन का IMEI Number कैसे पता करे
खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें मोबाइल का IP Address कैसे चेक करे
एंड्राइड मोबाइल को बनाये कंप्यूटर का माउस और कीबोर्ड मोबाइल का IMEI Number कैसे चेक करे

 

22 thoughts on “Disabled Facebook Account कैसे खोले – How to open Disabled Facebook Account”
  1. such an amazing info dear. very helpful post for me.

  2. Mai bhi chowkidaar says:

    My Facebook account hake please open my account

  3. क्या आप बता सकते है क्या error आ रहा है.

  4. Namaz Kareem says:

    HELLO SIR THIS IS MY REAL ACCOUNT AND HE IS DISABLED YOUR SECURITY SYSTEM PLEASE SIR I ADDED MY CINIC CARD TO VERIFY MY ACCOUNT
    THANK YOU FACEBOOK TEAM

  5. If you follow the instructions properly then your account will open.

  6. This email address does not belong to a disabled account
    This email address you entered does not belong to a disabled account. You may only appeal a disabled account from this contact form.

    Kafi time se yahe likha aa raha hai mera email bilkul sahi hai fir bhi

  7. तब तो फिर, आपका FB खाता PERMANENTLY ब्लॉक किया गया है. ऐसे में ऐसा ही ERROR आता है. ईमेल सही होने के बावजुद ऐसा बताने का मतलब आपका FB खाता PERMANENTLY ब्लॉक किया गया है.

  8. Vishwas bhatia says:

    सर मेरा email address (invalid email aadress) बता रहा है.l
    इस बारे में अपनी राय दीजिए प्लीज

  9. Invalid email address बताने का मतलब है आपका FB अकाउंट Permanent ब्लॉक किया गया है.

  10. Np bharti says:

    My mobile number is bound to Facebook so I can not access starmaker app please help me my starmaker account is became with my mobile number my mobile number is 999716XXXX

  11. क्या आपका FB ID name आपके नाम से मिलता-जुलता है?

  12. chotukashyap says:

    mera facebook Disabled ho gaiya hai plz chalukrdo

  13. सर क्या Error आ रहा है, और कैसे आपका अकाउंट डिसेबल हो गया है, डिटेल में बताये..

  14. Shivkumar says:

    Sir mera account disable ho gya h esa ku hua kuch bhi open nhi ho rha h . messager bhi nhi cl rha h

  15. आर्टिकल में बताये गए तरीके को फॉलो करे.

  16. Nagendra padiyar says:

    Sir mera facebook account been disable ho rkha jis se mera account login nhi ho para sir halp kro plz

  17. अगर आपका Facebook account temporarily disabled हुआ है, तो आप आर्टिकल में दिए गए तरीके को फॉलो करे.

  18. Dharmendra Rajput says:

    My parsnal account is disabled

  19. आप आर्टिकल में दिया गया तरिका अपनाए..

  20. Ladlii Shree Radhe says:

    My account was disabled
    Plz open

  21. आर्टिकल में दिए तरीके को फॉलो करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *