कैसे बनाये कलर वोटर आयडी घर बैठे – How to Make Color Voter Id At your Home
आज हम इस आर्टिकल Voter id tips के बारे में जानने वाले है। इस Article का टॉपिक है – Online Color voter id kaise banaye in hindi. ऑनलाइन कलर वोटर आयडी कैसे बनाते है। हमारे सभी Document जैसे Passport, pan card, aadhar card, driving license and ration card सभी कलरफुल होते है मगर वोटर आयडी ही Black & White होती है। लेकिन अब हम कलर वोटर आयडी घर बैठे बना सकते है, इसके बारे में हम आगे जानने वाले है।
जितना महत्व आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि दस्तावेजों को है उतना ही महत्व वोटर आयडी को भी है। इसलिए वोटर आयडी कार्ड को अनदेखा ना करें, सभी भारतीयों को वोटर आयडी कार्ड बनाना अनिवार्य है। यदि आप वोटर आयडी कार्ड बनाना चाहते है तो Black & White ही क्यों, Colorful voter id भी बना सकते है।
यदि आप कलरफुल वोटर आयडी बनाना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक पढ़े हम Step By Step आपको बताएँगे की कलरफुल वोटर आयडी कैसे बनाई जाती है। कलरफुल वोटर आयडी बनाना बहुत आसान है, यह Online बनाई जाती है। कलरफुल वोटर आयडी बनाने के लिए कोई भी शुल्क या कोई फीस बिल्कुल नहीं देनी पड़ेगी क्योंकी यह Service बिल्कुल निशुल्क है, आप बिना कोई पैसा खर्चा किये कलरफुल वोटर आयडी बना सकते है। तो चलिए अब आगे जानते कैसे बनाये कलरफुल वोटर आयडी कार्ड।
Follow Steps :
1. सबसे पहले Election commission की Website पर Log in करें।
2. उसके बाद आपको वहां पर New registration का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
3. उसके बाद वहां पर एक Form खुलेगा, उसमे अपनी सभी आवश्यक दर्ज करें। जाँच ले की आधार कार्ड में छपी हुई Details और यहाँ दर्ज की गई डिटेल्स मैच हो रही है या नहीं, क्योंकी आधार कार्ड Digital दुनिया का एक प्रमाण है।
4. उसके बाद उसमे अपने Passport size photo अपलोड करें, आप Colorful photo अपलोड कर सकते है, सिर्फ फोटो का Background ही White होना चाहिए, कलरफुल वोटर आयडी के लिए कलरफुल फोटो ही Upload करे।
5. उसके बाद ID proof व Address proof अपलोड करना है, आप आयडी प्रूफ व एड्रेस प्रूफ के लिए मार्कशीट, बर्थ सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस तथा पासपोर्ट आदि कोई भी एक एक आयडी प्रूफ व एड्रेस प्रूफ अपलोड कर सकते है।
6. अब फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी भरकर सबमिट अर्थात भेजे ऑप्शन पर क्लिक करें, अब आपके Document verify किये जायेंगे उसके एक महीने बाद आपको आपकी कलर वोटर आयडी मिल जाएगी।
इस तरह आप बहुत ही आसानी से कलर वोटर आयडी प्राप्त कर सकते है, कलर वोटर आयडी बना सकते है।
अगर “कैसे बनाये कलरफुल वोटर आयडी कार्ड घर बैठे” यह जानकारी पसंद आये तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें अवश्य बताये।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
Kaise banaye color voter id ghar baithe, Kaise banaye rangeen voter id online, ghar baithe banaye rangeen – colorful voter id , how to make color voter id.