जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र कैसे बनाये ऑनलाइन? अब जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के लिए हमें कहीं जाने की जरुरत नहीं है. हम घर बैठे जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बना सकते है. पहले हमें जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के लिए ग्रामपंचायत, पंचायत समिती या फिर किसी सरकारी दप्तरों में जाना पड़ता था लेकिन अब हम बिना किसी सपोर्ट के घर बैठे बिना कोई रूपया खर्चा करके ऑनलाइन जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बना सकते है.
Make birth- death certificate online
जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र आवेदन करने के २१ दिन के भीतर प्राप्त कर सकते है. यह प्रमाणपत्र सभी सरकारी कार्यालयो में स्वीकार किया जायेगा. इसे कही भी अस्वीकार नहीं किया जा सकता.
जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र यह एक जरुरी दस्तावेजो में से एक दस्तावेज है. पासपोर्ट बनाना है या फिर कोई अन्य काम हो, इनकी आवश्यकता हमें कभी भी, कहीं भी पड सकती है. सरकारी दप्तरों से जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज बनाने के लिए हमसे पैसे वसूल किये जाते है. लेकिन हम ऑनलाइन के जरिये यह दस्तावेज निशुल्क बना सकते है.
Janm-Mrutyu PramanPatra Online Kaise Banaye
जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाना बहुत आसान हो गया है. office of registrar general of india ने http://crsorgi.gov.in यह वेबसाइट बनाई है जिसके जरिये हम घर बैठे जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बड़े ही आसानी से बना सकते है.
- http://crsorgi.gov.in इस वेबसाइट पर जाये।
- फिर इस वेबसाइट Register – Login करे.
- फिर उसमे आपको Birth Certificate बनाना है या Death Certificate वो विकल्प चुने.
- अब जो फॉर्म ओपन होगा, उसमे जिसका प्रमाणपत्र बनाना है उसकी जरुरी जानकारी भरे, जरुरी दस्तावेज के झेरोक्स अटैच करे और सेव कर दे.
- अब उस वेबसाइट से हमें एक नंबर मिलेगा उसे सेव कर लीजिये, क्योकि उस नंबर से हम प्रमानपत्र की स्थिति देख सकेंगे.
- अब २१ दिनों तक इंतज़ार करे, प्रमाणपत्र हमारे दिए हुए पत्ते पर भेजा जायेगा.
- रिंगटोन बनाये अपने नाम की
- भेजिए फ्री SMS
- ऐसे चेक करे अपना मोबाइल नंबर
- कैसे करे Facebook Name चेंज हर दिन
- कैसे Delete करे गूगल क्रोम की हिस्टोरी
- बनाये अपने नाम का LOGO ( स्टीकर
- COMPUTER पे चलाये ANDRIOD APPS
इस वेबसाइट से बनाया हुवा जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र सभी Government तथा Private Offices में स्वीकार किया जायेगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेशानुसार इस प्रमाणपत्र को कोई भी सरकारी तथा प्राइवेट कार्यालयों में अस्वीकार नहीं कर सकते.
उपरोक्त जानकारी अगर पसंद आये तो इस लेख को अपने दोस्तों में शेअर जरूर करे तथा इस लेख से सबंधित किसी का कोई भी सवाल है तो वह हमें कमेंट कर के पूछ सकते है या फिर इस लेख से सबंधित किसी का कोई सुझाव है तो वह अपना बहुमूल्य सुझाव जरूर दे.
- हमारी अगली पोस्ट :मतदान कार्ड में हुई गलतिया कैसे दुरुस्त करे
- अधिक जानकारी के लिए www.abletricks.com
Login nhibho rha hai
क्या Error आ रहा है.
रजिस्ट्रेशन का ओपस्न नहीं सो कर रहा है और युजर आईडी और पासवर्ड मांगता है तो इसमें कोन सी आईडी डालू
General Public Signup इस आप्शन पर क्लिक करे.
08/05/1991
Ka dob hai kaise burth certificate kaise banaye
आर्टिकल में दिया तरिका फॉलो करे..
Death certificate K liye official verycation magaga kya h
Nahi