दुनिया में कई ऐसी रहस्यमयी जगहें हैं, जिनका रहस्य आज तक रहस्य ही बना हुआ है. इस धरती पर कुछ ऐसी भी जगह हैं, जहां पहुंचते ही सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम पूरी तरह से काम करना बंद कर देते हैं.
शोधकर्ता भी अभी तक यह पता नहीं लगा पाए हैं कि इस जगह पर रेडियो फ्रीक्वेंसी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम बेकार क्यों हो जाते हैं. इस लेख में हम आपको एक ऐसी ही रहस्यमयी जगह से परिचित कराने जा रहे है.
क्या यहां पर Aliens आते हैं? जानें इस रहस्यमयी जगह के बारे में
एलियन जिसे उड़नतश्तरी भी कहा जाता है. कई वैज्ञानिकों के मुताबिक ब्रम्हांड में हमारे पृथ्वी जैसे कई ग्रह है, जहां प्राणी जीवन संभव है. उन ग्रहों में रहने वाले प्राणियों को एलियन कहा जाता है.
यदि आपने ऋतिक रोशन की फिल्म “कोई मिल गया” देखी होगी, तो आपने उस फिल्म में एलियन भी देखा होगा. लेकिन कुछ वैज्ञानिकों का कहना है की एलियन सिर्फ एक अफवाह है. लेकिन कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि एलियन है, एलियन को पृथ्वी पर देखा गया है.
ठीक उसी तरह मैक्सिको के चिहुआहुआ रेगिस्तान (Chihuahuan desert) के बारे में है, वहां के स्थानीय लोग मानते हैं कि वहां दूसरे ग्रह के लोग आते हैं. क्योंकि वह जगह बहुत ही अजीब है, उस जगह के पास पहुंचते ही सारे इलेक्ट्रॉनिक आइटम एकदम-से काम करना बंद कर देते हैं.
कई वैज्ञानिकों के मुताबिक वहां कंपास या जीपीएस तो क्या, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण काम नहीं करता है. इसलिए इसे जोन ऑफ साइलेंस (Zone of Silence) यह नाम दिया गया है.
“जोन ऑफ साइलेंस” मेक्सिको के Bolsón de Mapimi के पास स्थित एक रेगिस्तानी इलाका है. यह जगह मेक्सिको के Durango नगर के पास है.
वहां के स्थानीय लोगों का जोन ऑफ साइलेंस को लेकर कुछ अलग ही कहना है कि वहां किसी पारलौकिक ताकत या फिर एलियन्स का बसेरा है. वे लगातार वहां आसमान में किसी अजीब चमक जैसी बातें बताते हैं.
दोस्तों, जोन ऑफ साइलेंस’ दुनियाभर के वैज्ञानिकों के लिए आज भी एक रहस्य बना हुआ है, कोई भी वैज्ञानिक अभी तक यह पता नहीं लगा पाया हैं कि उस जगह पर रेडियो फ्रीक्वेंसी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम बेकार क्यों हो जाते हैं, और इस बात का भी किसी के पास कोई प्रमाण नहीं है कि इस जगह Aliens आते है.
संबंधित लेख
- कहीं हमारे बीच कोई एलियन तो नहीं है
- 150 साल तक जीते हैं यहा के लोग, जानें इनकी लंबी उम्र का राज
- चुंबक बन गया इस आदमी का शरीर
- यहां पानी ऊपर की ओर बहता है और गेंद हवा में ठहर जाती है
- 24 घंटे उबलता है इस नदी का पानी, जाने इसका रहस्य
- एक लड़की की इज्जत बचाने के लिए 84 गांव हो गए वीरान
- ये है दुनिया का सबसे जहरीला पेड़, जिसे छूते ही इंसान की मौत
- रहस्यमय खाई जहां 50 साल से जल रही है आग
- जान लेने वाला मंदिर, नर्क का द्वार, जाने इसका रहस्य
- यहां जाने वाला जान से जाता है
- इस जगह कूदने पर कांपती है धरती और पानी उल्टा बहता है
- भारत की एक ऐसी जगह जहां से जिंदा लौट पाना मुश्किल है
- आसमान से गिरा खौफनाक प्राणी, NASA ने बताया खतरे का संकेत
Topic of this article: Kya yaha par Aliens aate hai information in Hindi
आपने बहोत अच्छा बताया है इसे पढकर पुरी जनाकारी मिली है.इसे और थोडा डीटेल्स मे बतावो.