दोस्तों, ये ऑनलाइन की दुनिया है, यहाँ सब कुछ ऑनलाइन सेल किया जाता है। गुड मॉर्निंग से गूड नाईट तक लगनेवाली सभी जरुरत की चीजे ऑनलाइन खरेदी कर सकते है। उसी तरह मोबाइल रिचार्ज, dth रिचार्ज भी ऑनलाइन कर सकते है। ऑनलाइन रिचार्ज डिस्काउंट का लाभ उठा सकते है।
ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए आपके पास कंप्यूटर या अंडरॉइड मोबाइल होना अनिवार्य है, जिसमे इंटरनेट कनेक्सन होना चाहिए, और सबसे महत्वपूर्ण किसी भी बॅंक का आपके पास क्रेडिट डेबिट कार्ड या नेटबॅंकिंग होना अनिवार्य है, तभी आप ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हो।
आज ऑनलाइन रीचार्ज करने के लिए बहोत से साइट इन्टरनेट पर उपलब्ध है लेकिन सबसे पॉपुलेर ३ वेबसाइट है। Paytm, Mobikwik और Freecharge. यह ३ साइट ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए सबसे अच्छे साइट है। यह साइट और इनके एप्प भारत में ऑनलाइन रिचार्ज के तौर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है। आप और भी इन साइट का ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
यह ३ वेबसाइट सबसे ज़्यादा रीचार्ज के लिए उपयोग किए जाते है। और सुरक्षित भी है, नही तो ऑनलाइन रिचार्ज शॉपिंग मे सबसे ज़्यादा तर हॅकर लोगो का ही डर होता है। क्योकि हैकर लोग हमारी आयडी पासवर्ड हैक करके पैसे चुरा लेते है, ध्यान रहे किसी भी साइट पर रजिस्टर होने से पहले उस साइट की जाँच करले, वो साइट वेरिफाइड है या नही चेक कर ले उसके बाद ही उस साइट में बॅंक या डेबिट / क्रेडिट कार्ड या नेटबंकिंग की डीटेल डाले। और रिचार्ज करने के बाद अपने कार्ड डिटेल डिलीट कर दे रिचार्ज साइट से। आप अपनी आयडी और पासवर्ड किसी को न बताये, ध्यान रहे आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है।
दोस्तों मेरी जानकारी आपको अगर अच्छी लगे तो प्लीज कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर कीजिये।
Leave a Reply