कहीं हमारे बीच कोई एलियन तो नहीं है? क्या आप जानते हैं कि एलियंस क्या है, एलियन कैसे दिखते हैं? हम काफी बार एलियंस के बारे में न्यूज़ पेपर तथा टेलीविजन पर एलियंस की खबरें सुनते आये है. आइए आगे जानते हैं एलियंस से जुड़ी कुछ रोचक बातें.
कहीं हमारे बीच कोई एलियन तो नहीं है? – Alien Se Judi Jankari
हम मानते हैं कि एलियंस दूसरे ग्रहों से आते हैं. जिस तरह हमारे वैज्ञानिक दूसरे ग्रहों पर खोज करने जाते है, ठीक उसी तरह एलियंस भी अपने ग्रहों से पृथ्वी पर खोज करने आते है, कुछ जानकारों के मुताबिक ऐसा माना जाता रहा है. कुछ बड़े विशेषज्ञों का यह मानना है कि एलियंस के उड़न तश्तरी को भी कई बार देखा गया है.
कैसे दिखते है एलियंस – How do aliens look
कुछ विशेषज्ञों की जानकारी के अनुसार अब तक एलियंस को किसी ने देखा नहीं है, बस कुछ विशेषज्ञों ने उन्हें एक काल्पनिक रूप दिया है. उनकी शारीरिक बनावट इंसानों जैसी ही है. बस उन्हें कही एरियल लगा दिया है तों कही लाइट लगा दिया है.
एक वैज्ञानिक ने दावा किया है – A scientist has claimed
हाल ही में एक वैज्ञानिक ने दावा किया है कि एलियंस आपके निकट हैं, वे अदृश्य रहकर मानवीय गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. वे इंसानी जीवन और उनके मस्तिष्क का अध्ययन कर रहे है. ऐसा दावा ऑक्सफोर्ड के एक जाने माने कोरियाई साइंटिस्ट ने किया है.
उनका मानना है कि आने वाले समय में यही एलियंस इंसानों से अपनी संतान पैदा करेंगे जों काफी विकसित पैदावार होगी. उनका मष्तिष्क बहुत अधिक आधुनिक होगा.
कुछ जानकारियों के अनुसार – According to information about aliens
बरमूडा ट्राएंगल में गायब होने वाले जहाजों को आजतक कोई खोज नहीं पाया है. कहते है यह एलियंस का रिसर्च सेंटर है, जब भी कोई बाहरी दुनिया का व्यक्ति यहाँ प्रवेश करता है तो एलियंस उसे गायब कर देते है. यह हकीकत है या अफवाह यह अब तक कोई साबित नहीं कर पाया है.
एलियंस के बारे में दावे से नहीं कह सकते कि इन्हें देखा गया है, सभी अपनी काल्पनिक भावना से एलियंस का विश्लेषण करते है. किन्तु वैज्ञानिक इनकी खोज कर रहे है. आज तक हमने काफी सारी चीजों को खोजकर निकाला है. लेकिन एलियंस को खोज निकलना हमारे वैज्ञानिकों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी चुनौती है.
एलियंस कों खोजना खतरनाक – Finding Aliens Dangerous
कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि एलियंस अपने क्षेत्र में हस्तक्षेप करना पसंद नहीं करते हैं, ऐसे में अगर हम उनके क्षेत्र में जाते हैं, तो यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है.
जैसा कि हम बरमूडा ट्राएंगल की विलुप्त होने वाली कहानियों को सुनते आये हैं और भी कई अन्य चीजें हैं जो हम एलियंस के बारे में सुनते हैं. कहीं हमारे शोधकर्ताओं कों इनसे खतरा न हो जायें.
दोस्तों आप सभी जानते है कि हमारा ब्रह्मांड बहुत बड़ा है और हम इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. इस ब्रह्मांड में ऐसे कई आश्चर्य हैं जो वास्तव में हमारी सोच से परे हैं.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- एलियन के बारे में किया खुलासा AbleTricks.Com ने, इसे एक बार जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Tags: kai hamare bich koi alien to nahi? alien se judi jankari, alien hai ya nahi? kya hai alien, kaise dikhte hai alien?
Vikash Rane says
Bachpan me mai bhi alian jaise dikhta tha. meri photo dekhoge to yakin ho jaayega aapko meri bato pe.
>> Sir, mujhe lagta hai insan se jyada khatranak aur intelligent koi nahi.