इरा खान की जीवनी, इरा खान के बारे में रोचक बाते, रोचक तथ्य, इरा खान का जीवन परिचय, इरा खान के जीवन से जुड़ी कुछ खास जानकारी, Ira Khan ki Jivani, Interesting fact about Ira Khan

इरा खान बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं. रीना से तलाक करने के बाद आमिर खान ने वर्ष 2005 में किरण राव से दूसरी शादी की. उससे पहले इरा खान का जन्म 17 अगस्त 1997 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. इरा खान के दो भाई भी हैं, जिनका नाम जुनैद खान और आजाद राव खान है. आइये आज जानते है, इरा खान के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें.

Ira Khan ki Jivani

Ira Khan Biography

  • Real Name: Ira khan
  • Father Name: Amir Khan
  • Mother Name: Rina datta, Kiran rao (Step mother)
  • Brothers: Junaid khan and Aajad khan (Step brother)
  • Hometown: Mumbai, India.
  • Ira khan Date of birth: 17 August 1997
  • Ira khan Height: 160 CM – In feet 5.3 inch.
  • Ira khan School:  Dhirubhai Ambani International School
  • Ira khan College: Not Known

 

इरा खान के बारे में रोचक बाते – Ira Khan ki Jivani in Hindi

🔘 इरा खान का पूरा नाम इरा आमिर खान है. इरा का जन्म 17 अगस्त 1997 को मुंबई, महाराष्ट्र, में हुआ है.

🔘 इरा खान की मां का नाम रीना दत्ता है और पिता का नाम आमिर खान है. जो एक प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता हैं.

🔘 आपको बता दें कि साल 2002 में आमिर खान का रीना दत्ता के साथ तलाक हो गया था. उसके बाद आमिर खान ने साल 2005 में किरण राव से शादी की थी.

🔘 इरा खान के दो भाई हैं, जुनैद खान और आजाद राव खान. इनमे जुनैद खान और इरा खान रीना दत्ता और आमिर खान के बेटे और बेटियां हैं और आजाद राव खान आमिर खान और किरण राव के बेटे हैं.

🔘 जुनैद खान इरा खान के बड़े भाई हैं, जो एक फिल्म अभिनेता हैं. वे इरा से लगभग 8-9 साल बड़े हैं.

🔘 आपको बता दे कि, इरा खान की स्कूली शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से हुई है.

🔘 वर्ष 2018 में, इरा खान ने अपनी आयु के 21 वर्ष पूरे कर लिए हैं और इरा वर्तमान में कॉलेज की पढ़ाई कर रही है.

🔘 आपको बता दें कि, आमिर खान की बेटी इरा खान आम तौर पर मीडिया से दूर रहना पसंद करती थी लेकिन इरा खान आज कल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रही है.

🔘 इरा खान का झुकाव बचपन से ही संगीत में रहा है, लेकिन अभी तक इरा ने संगीत को करियर की तरह नहीं लिया है. लेकिन अब इसकी संभावना है.

🔘 एक इंटरव्यू में इरा खान ने बताया कि वह संगीत में अपना कैरियर बनाना चाहती है और वह एक संगीत संगीतकार बनना चाहती है.

🔘 कहा जा रहा है कि आमिर जी अपनी बेटी के करियर को लेकर काफी सोच-विचार कर रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि इरा हिंदी सिनेमा में एंट्री करना चाहती हैं और इसके लिए खुद को तैयार कर रही हैं.

🔘 बता दे कि, आमिर जी से दंगल फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान पूछा गया था कि क्या वो अपने बच्चों को इंडस्ट्री में आने के लिए सपोर्ट करेंगे, तब आमिर जी ने कहा था कि अगर उनमें प्रतिभा हुई तो ज़रूर करेंगे.

🔘 आज कल आमिर जी बेटी इरा खान की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं इस वजह से वो काफी सुर्ख़ियों में है.

🔘 आपको बता दें कि मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर इरा खान की सबसे अच्छी दोस्त हैं.

 

यह भी जरुर पढ़े:

Tags: Ira Khan ki Jivani, Interesting fact about Ira Khan, Biography of Ira Khan, in Hindi. Ira khan age. date of birth, height, education.

Related keyword: इरा खान की जीवनी, इरा खान के बारे में रोचक बाते, रोचक तथ्य, इरा खान का जीवन परिचय, इरा खान के जीवन से जुड़ी कुछ खास जानकारी, Ira Khan ki Jivani.

देशभक्ति से जुड़े 5 डायलॉग जो आपके दिल में देशभक्ति जगा देंगे यह 10 फ़िल्मी डायलॉग जो आपको सफलता की ओर खीचते है
नासा के बारे में 10 रोचक तथ्य, जाने यहां माँ काली के बारे में 11 रोचक बाते, जो बहुत से लोग नहीं जानते
शेर माँ दुर्गा का वाहन कैसे बना, जाने यहां माँ दुर्गा की उत्पत्ति कैसे हुई, जाने यहां
महाभारत के अर्जुन के बारे में कुछ रोचक बाते महारथी कर्ण के बारे में कुछ रोचक बाते
भगवान् शिव शंकर के बारे में रोचक

इस तरह की रोचक जानकारी पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को अपने दोस्तों में एवं सोशल साइट्स पर शेयर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *