दोस्तों आज हम इस लेख में Sachin Tendulkar के बारे में कुछ रोचक एवं रहस्यमय बाते जानने वाले है, जो शायद कुछ ही लोग जानते होंगे। सचिन तेंदुलकर का जीवन चरित्र – सचिन जी का स्वभाव तथा उनके जीवन से जुडी कुछ मजेदार बाते हम इस लेख में जानने वाले है। Sachin Tendulkar’s life introduction – Sachin ji’s nature and some fun related to his life, Know info in hindi !
सचिन तेंदुलकर जी का जीवन परिचय – Sachin tendulkar biography and interesting in Hindi
Sachin tendulkar का पूरा नाम “सचिन रमेश तेंदुलकर” है। इनका जन्म 24 एप्रिल 1973 मुंबई में हुवा। इनके पिता का नाम “रमेश तेंदुलकर” और माँ का नाम “रजनी तेंदुलकर” है। सचिन सचिन तेंदुलकर के पत्नी का नाम “अंजली” और बच्चो का नाम सारा और अर्जुन।
Sachin tendulkar एक साधारण परिवार से है। वो चार भाई-बहन थे उनमे से सचीन तेंदुलकर सबसे छोटे थे। सचिन जी के पापा प्रोफ़ेसर थे और माँ एक Insurance company काम करती थी।
Sachin tendulkar का मन पढाई में बिल्कुल भी नहीं लगता था उन्हें बचपन से ही क्रिकेट में काफी दिलचस्पी थी। उन्होंने महज 11 वर्ष की उम्र में ही बल्ला हाथ में उठा लिया था। शुरुवात से ही बड़े भाई की नजर सचीन जी पर थी उन्होंने सचीन जी की लगन को पहचाना और मुबई क्रिकेट टीम के कोच रमाकांत अचरेकर जी से मिलवाया।
.
सचिन तेंदुलकर के बारे में रोचक एवं रहस्यमय बाते – Sachin tendulkar fact in Hind
1. सचिन तेंदुलकर के पिता रमेश तेंदुलकर एक प्रसिद्ध संगीतकार “सचिन देव बर्मन” के बहुत बड़े फैन थे उनके नाम पर ही अपने बेटे का नामकरण किया।
.
2. सचिन तेंदुलकर शुरुवात में एक Fast bowler बनना चाहते थे लेकिन वो एक अच्छे Batsman बन गए।
.
3. शायद जानकार आपको यकीन नहीं होगा की, भारत के Star player सचिन तेंदुलकर को नींद में चलने की बिमारी है।
.
4. शायद आप यह पढ़कर दंग रह जाएंगे की, सचिन तेंदुलकर ने महज 13 साल की आयु में शारदा आश्रम स्कूल की तरफ से खेलते हुए विनोद कांबली के साथ मिलकर 664 रन का साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
.
5. सचिन तेंदुलकर महज 14 साल की आयु में ही मुंबई की Ranji Team में शामिल होने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
.
6. सचिन तेंदुलकर बहुत छोटे होने के कारण सुनील गावस्कर ने उन्हें बहुत ही हल्के पैड में Gift में दिए थे, सचिन उस समय केवल 14 साल के थे।
.
7. आप शायद यह नहीं जानते होंगे की, स्टार खिलाडी सचिन का बैट लगभग 1.5 किलोग्राम का होता था। इतना वजनी बैट केवल South Africa के Lance Klusener ही इस्तेमाल करते थे।
.
8. यह भी शायद आप नहीं जानते होंगे की, स्टार खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अपने शुरुआती दिनों में Tennis Player जॉन मैकनरो के Superfan थे।
.
9. क्या आप जानते हैं कि, एक बार सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान की तरफ से फिल्डीग किया था।
.
10. क्या आप जानते हैं कि, सचिन तेंदुलकर 23 साल की उम्र में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बने थे।
.
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और इस जानकारी को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले।
.
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
very nice
Thanks Pravin Ji, Keep Visiting