बाल झड़ने की समस्या से है परेशान तो अपनाइए यह उपाय (Bal jhadne ki samsya ko kaise dur kare)
आज के समय में हम देख रहे बाल झड़ने तथा गंजेपन की समस्या से कई सारे लोग झुंझ रहे है। अगर आप नहीं होना चाहते है गंजे तो, आपको भी अपने बालो की केयर करना बहुत जरुरी है। कहते है, बालो से भी चेहरे पर रौनक आती है, चेहरा अलग ही दिखता है अर्थात चेहरा शोभिवंत दिखता है। इसलिए आज हम इस लेख में आपको बताएँगे की, बालो को कैसे मजबूत बनाये, बाल झड़ने की समस्या को कैसे दूर करे।
यदि आप भी बाल झड़ने एवं गंजेपन की समस्या से परेशान है तो, यह लेख अन्तः तक अवश्य पढ़े ताकि आपके समस्या का समाधान हो पाए।
आज हम आपको एक ऐसे देसी घरेलु इलाज के बारे में बताने जा रहे है, जो बहुत ही असरदार है, इस इलाज से शायद आपके बाल झड़ना बंद हो सकते है, गंजेपन की समस्या से मुक्ति मिल सकती है। चलिए आगे जानते है, बाल झड़ने से रोकने के देसी घरेलु इलाज के बारे में।
जीरा रोकेगा आपके बालो का झड़ना (Cumin will stop your hair loss)
जिस तरह सब्जी और दाल में जीरा अहम् होता है उसी तरह जीरे के इस्तेमाल से आप अपने गंजेपन की समस्या से मुक्ति पा सकते है। इससे पहले आपने शायद कई तरह के-तरह तरह के दवाईया ऑइल्स इस्तेमाल किये होंगे लेकिन उससे आपको कितना प्रतिशत सही रिजल्ट मिला है इसकी जानकारी आपको तो होगी ही। कई बार हम केमिकल युक्त ऑइल्स व शैम्पू भी उपयोग करते है जिनके कारण भी बाल झड़ने लगते है। इसलिए सबके पहले हम आपको केमिकल युक्त ऑइल्स व शैम्पू का त्याग करने की सलाह देंगे।
जीरा हर जगह हर घर में मिल जाएगा, आप इसके इस्तेमाल से अपने बालो को मजबूत एवं कायम रख सकते है। चलिए आगे जानते जीरे का इस्तेमाल कैसे करे बालो को झड़ने से रोकने के लिए।
उपयोग विधि
1. सबसे पहले एक कटोरी में थोडा सा कोकोनट तेल या सरसों का तेल ले !
2. उसमे एक चम्मच जीरा डाले !
3. अब उसे धीमी आंच पर गरम होने दे !
4. जब जीरा अच्छी तरह पक जाए उसके बाद उसे आंच से उतार दे !
5. अब उस तेल को ठंडा होने दे !
6. अब उस तेल को अच्छी तरह छान ले !
7. अब उस तेल को नहाने से 20 मिनट पहले बालो पर लगाये, बालो के जड़ो तक तेल लगाये और कुछ देर तक हल्का हल्का मसाज करे।
8. 20 मिनट बाद बालो को अच्छे से किसी अच्छे शैम्पू से धो ले !
9. इस प्रक्रिया को हप्ते में चार बार उपयोग करे, यक़ीनन आपके बाल झड़ना बंद हो जायेगे !
इस तरह आप बाल झड़ने की समस्या से मुक्ति पा सकते है, गंजेपन की समस्या को भी अलविदा कर सकते है। आप एक बार इस घरेलु इलाज का उपयोग जरुर करके देखे।
Note : इस वेबसाइट के सभी लेख लोगों के अनुभवों के आधार पर तथा आयुर्वेद के उपायों का परीक्षण किए गए प्रयोगों के आधार पर तैयार किए गए हैं। कृपया कोई भी उपाय प्रयोग करने से पहले किसी अच्छे आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह अवश्य लें। |
अगर उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
Leave a Reply