Tips for Government Job after 12th – jane hindi me, 12th ke bad sarkri naukri ke liye tips, बारहवीं पास के लिए सरकारी नौकरी, 12 वीं के बाद सरकारी नौकरी के लिए टिप्स.
12 वीं के बाद सरकारी नौकरी के लिए टिप्स (Tips for Government Job after 12th)
सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी? दोस्तों जो लोग सरकारी नौकरी (Sarkari naukri) पाना चाहते है उनके लिए इस सवाल का जवाब जानना बहुत ही जरुरी है. आमतौर पर लोग इसका जवाब कई तरह से देते है. लेकिन क्या इसका जवाब देने या सुनने जितनी आसान है सरकारी नौकरी पाना? बिल्कुल भी नहीं.
क्योंकि सरकारी नौकरी कैसे पाए? या सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी? इसका जवाब सुनना या देना जितना आसान है उतना ही असलियत में यह काम मुश्किल है. क्योंकि वर्तमान में सरकारी नौकरियों के क्षेत्र में बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा है.
हालांकि किसी के अच्छे मार्गदर्शन से व्यक्ति खुद को सरकारी नौकरी के लिए तैयार जरुर कर सकता है और यहीं इस लेख का मुख्य उदेश्य है. आज हम इस लेख में बताएंगे कि आप 12वीं के बाद सरकारी नौकरी कैसे पा सकते है? आप 12वीं के बाद कौन कौन सी गवर्नमेंट जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते है?
दोस्तों, बहुत से लोग इंटरनेट पर “How to Get Government Job after 12th” या “How to Get Govt Job after 12th Pass” इस तरह से सर्च करते रहते है. इसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए “12 वीं के बाद सरकारी नौकरी के लिए टिप्स – Tips for Government Job after 12th” यह लेख प्रकाशित किया जा रहा है.
इस लेख में निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा की जायेगी ↴
- 12 वीं पास कैंडिडेट कौन कौन सी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते है-
- सरकारी क्षेत्र की नौकरी के अनुसार योग्यता की जानकारी-
- नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया की जानकारी-
- सरकारी क्षेत्र के अनुसार नौकरी पाने के लिए जरुरी टिप्स-
- एवं सरकारी नौकरी से जुड़ी जरुरी जानकारी-
देश के लगभग सभी सरकारी क्षेत्रों में 12 वीं पास कैंडिडेट के लिए भर्तियों का आयोजन किया जाता है. जिसमे क्षेत्र के अनुसार रूचि रखने वाले आवेदक नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.
सभी सरकारी क्षेत्र की सरकारी नौकरियों के लिए क्षेत्र के अनुसार एक अलग पात्रता (Eligibility) निर्धारित की गई है. साथ ही, हर अलग क्षेत्र की नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process) भी अलग अलग तय की गई है. जिसके बारे में हम आगे विस्तार से जानने वाले है.
अगर आप 12 वीं में पढ़ रहे है या आप 12 वीं पास है और आप 12 वीं के बाद सरकारी नौकरी पाना चाहते है या इससे जुड़ी जानकारी चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े.
12 वीं के बाद कौन कौन सी गवर्नमेंट जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते है?
जैसे कि हमने ऊपर बताया है कि- देश के लगभग सभी सरकारी क्षेत्रों में 12 वीं पास कैंडिडेट के लिए भर्तियां की जाती है और उनमे से अधिकांश सरकारी क्षेत्रों में 50% से 60% तक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.
कुछ सरकारी नौकरियों के लिए केवल सायंस (Science) की पढाई करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है, तो कुछ नौकरियों के लिए आर्ट (Art) या कॉमर्स (Commerce) की पढाई करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है.
तो आइये अब आगे बढ़ते है और जानते है कि- 12 वीं के बाद सरकारी नौकरी की चाह रखनेवाले उम्मीदवार कौन कौन सी गवर्नमेंट जॉब्स (Government jobs) के लिए अप्लाई कर सकते है.
यहां मिलेगी 12 वीं पास कैंडिडेट को सरकारी नौकरी ↴
- इंडियन रेलवे विभाग में नौकरी पा सकते है.
- एयरपोर्ट में नौकरी पा सकते है.
- रोडवेज में नौकरी पा सकते है.
- बिजली विभाग में नौकरी पा सकते है.
- डाक विभाग में नौकरी पा सकते है.
- वन विभाग में नौकरी पा सकते है.
- कृषि विभाग में नौकरी पा सकते है.
- राजस्व विभाग में नौकरी पा सकते है.
- आयकर विभाग में नौकरी पा सकते है.
- सरकारी और निजी बैंकों में नौकरी.
- न्यायालय में नौकरी पा सकते है.
- राज्य पुलिस विभाग में नौकरी पा सकते है.
- लोक सेवा आयोग में नौकरी पा सकते है.
- स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में नौकरी.
- कस्टम विभाग में नौकरी पा सकते है.
- इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पा सकते है.
- सीबीआई में नौकरी पा सकते है.
- सीआईडी में नौकरी पा सकते है.
- बीएसएनएल में नौकरी पा सकते है.
- भारतीय सेना में नौकरी पा सकते है.
- भारतीय नौसेना में नौकरी पा सकते है.
- मर्चेंट नेवी में नौकरी पा सकते है.
- वायु सेना में नौकरी पा सकते है.
- सीआरपीएफ में नौकरी पा सकते है.
- सीआईएसएफ में नौकरी पा सकते है.
- बीएसएफ में नौकरी पा सकते है.
- आईटीबीपी में नौकरी पा सकते है.
- आरएएफ में नौकरी पा सकते है.
- एनआईए में नौकरी पा सकते है.
- असम राइफाल्स में नौकरी पा सकते है.
- भारतीय तट रक्षक में नौकरी पा सकते है.
सरकारी नौकरी के लिए योग्यता (Eligibility for government job)
जैसे कि हमने ऊपर बताया है कि- सभी सरकारी विभागों के नौकरी के लिए एक अलग पात्रता की निर्धारित की गई है. उस पात्रता में- शिक्षा, आयु सीमा और शारीरिक योग्यता शामिल है.
इसमें सबसे पहले हम बात करते है शिक्षा (Education) की, तो अधिकांश सरकारी विभागों में नौकरी के लिए 12 वीं में 50% से 60% तक अंक होने चाहिए. अगर आप उपरोक्त में से किसी भी सरकारी विभागों में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप 12 वीं कक्षा में कितने अंक होने चाहिए, इसकी जानकारी चाहते है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
अब हम बात करते है आयु सीमा (Age limit) की, तो अधिकांश सरकारी विभागों में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आवेदको की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, तो कुछ विभागों के लिए 21 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु अलग-अलग विभागों के अनुसार अलग-अलग होती है. इसकी जानकारी के लिए आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
अब हम बात करते है शारीरिक योग्यता (Physical eligibility) की, तो बता दें कि रक्षा दलो या सैन्य दलो में नौकरी के लिए उम्मीदवारों की शारीरिक योग्यता जांची जाती है. शारीरिक योग्यता मे Height, chest and weight की जाँच की जाती है. इसके लिए यदि आप हमारे निम्नलिखित आर्टिकल पढेंगे तो आपको इसकी जानकारी विस्तार से प्राप्त होगी.
- आर्मी भर्ती के लिए Height, Chest and Weight
- अर्धसैनिक बलों में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस में नौकरी कैसे पाए, जाने यहां
- सीबीआई में नौकरी कैसे पाए
- इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी कैसे पाए
- मर्चेंट नेवी में नौकरी कैसे पाए
- भारतीय नौसेना में नौकरी कैसे पाए
- भारतीय वायुसेना में नौकरी कैसे पाए
सरकारी नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process)
अधिकांश सरकारी नौकरियों के लिए, योग्य आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है. लेकिन रक्षा या सैन्य बलों में योग्य आवेदकों का चयन शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है.
12 वीं के बाद सरकारी नौकरी के लिए टिप्स (Tips for Government Job after 12th)
दोस्तों सबसे पहले आप वह क्षेत्र चुने जिसमे आप जाना चाहते है या नौकरी पाना चाहते है. उसके बाद उस क्षेत्र की भर्ती प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया के बारे में सभी जरुरी जानकारी जूटा ले.
उसके के बाद उस नौकरी को पाने के लिए तैयारी शुरू कर दे. जैसे कि उदाहरण के लिए मान लीजिये कि आप- बैंक में नौकरी पाना चाहते है, तो आपको बैंकिंग की पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र इकट्टा करना है और उन्हें देखकर परीक्षा सिलेबस और पैटर्न की जानकारी प्राप्त करना है. फिर उसके बाद बैंकिंग परीक्षा के प्रिपरेशन के लिए बैंकिंग एग्जाम बुक खरीदना है. इस तरह के बुक्स आपको ऑनलाइन स्टोर पर मिल जायेंगे.
अब उन प्रिपरेशन बुक्स की पढाई आपको कम से कम छह महीने तक करनी है. फिर आपको एक महीने तक रोजाना मॉक टेस्ट (Mock test) करना है. आपने जितने भी प्रश्न पत्र इकट्टा किये सबका बारी बारी से टेस्ट करना है.
आप एग्जाम प्रिपरेशन और मॉक टेस्ट के लिए इंटरनेट का सहारा भी ले सकते है. इस तरह के टेस्ट आपको तब तक करने है जब तक आप 100 प्रतिशत अंक हासिल नहीं कर लेते है. जब आप इसमें 100 प्रतिशत अंक हासिल कर लेते है तब आपको नौकरी के लिए आवेदन कर लेना चाहिए.
दोस्तों यह फार्मूला बहुत से एग्जाम टॉपर का आजमाया हुआ फार्मूला है. अगर आप यह फार्मूला आजमाते है तो यकीनन आप अपने पसंदीदा क्षेत्र में जा सकते है और अपना करियर बना सकते है.
यदि आप रक्षा या सैन्य बलों में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको लिखित परीक्षा के साथ-साथ शारीरिक परीक्षा की भी तैयारी करनी चाहिए. शारीरिक परीक्षा में आपको रोजाना रनिंग, पुल अप्स – पुश अप्स और जंपिंग की अधिक से अधिक प्रैक्टिस करनी चाहिए.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “12 वीं के बाद सरकारी नौकरी के लिए टिप्स – Tips for Government Job after 12th” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह आर्टिकल कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
## बारहवीं पास के लिए सरकारी नौकरी, 12 वीं के बाद सरकारी नौकरी के लिए टिप्स, Tips for Government Job after 12th, ऐसे मिलेगी सरकारी नौकरी.
thank you sir aapne 12th ke bad sarkari kaise paye? iske bare me bahut hi upyogi jankari share ki hai.
Thank you for visiting the website. Stay connected with our website.
mujhe 12th ke bad sarkari naukri chahiye. plz help me.
mujhe 12th ke bad Government job chahiye. plz help me. mere ko 12th me 70% mark hai.
आर्टिकल में इसी के बारे में जानकारी पोस्ट की गई है. आप 12th के बाद अपने रुची के अनुसार जिस क्षेत्र में जाना चाहते है, जा सकते है.
Sir Mera name neelu he … jodhpur se ho
M.A post graduate hu….but sarkari nokari karni he …but konsi job mere liye ho saktti he … mujhe kisme government job mil jayegi……. Sport khiladi rak chuki hu……
आप यहां क्लिक करे और जाने.