फेयर एंड लवली स्कॉलरशिप कैसे पाए, फेयर एंड लवली स्कॉलरशिप पाने के लिए अप्लाई कैसे करे (Fair & Lovely Scholarship) फेयर एंड लवली स्कॉलरशिप से जुडी जानकारी। 1800-10-22-221
Education loan | Mark-sheet loan | Pashpalan loan | Emergency loan | KCC loan | Aadhaar loan
फेयर एंड लवली स्कॉलरशिप (Fair & Lovely Scholarship) पाने का मौका
आज के समय में हमारे देश में “फेयर एंड लवली” यह नाम किसीने नहीं सुना होगा ऐसा शायद ही कोई होगा क्योंकि आज के समय में “फेयर एंड लवली” यह फेअरनेस क्रीम इतनी फेमस है की बच्चा बच्चा भी इस फेअरनेस क्रीम (Fairness Cream) के बारे में जानता है।
आज हम इस आर्टिकल फेयर एंड लवली स्कॉलरशिप (Fair & Lovely Scholarship) के लिए कैसे अप्लाई करे, यह स्कॉलरशिप कैसे मिलेगी, कौन आवेदन कर सकता है इस स्कॉलरशिप के लिए, कब तक आवेदन कर सकते है, इस स्कॉलरशिप के लिए कब तक अप्लाई कर सकते है, आइये इस बारे में जानते है।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी “फेयर एंड लवली” देश की महिला छात्राओं को स्कॉलरशिप दे रही है, यदि आप चाहे तो इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते है। इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है, आप इसके अपने घर से यानी की ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आइये आगे जानते है, इस स्कॉलरशिप के लिए कौन कौन आवेदन कर सकते है।
फेयर एंड लवली स्कॉलरशिप (Fair & Lovely Scholarship) के लिए कौन कौन आवेदन कर सकते है ?
>> जो स्टूडेट्स 12वीं कक्षा हुए है, जिन्होंने 10वीं 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा पास की है और अब वे ग्रेजुएशन के किसी भी वर्ष में, किसी भी स्ट्रीम से पढाई कर रहे है, वो इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
>> वो महिला छात्राए जिनकी आयु 15 वर्ष से 30 वर्ष तक है, वो छात्राए “फेयर एंड लवली स्कॉलरशिप” के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।
>> वो महिला छात्राए जिनके परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से अधिक नहीं है, वो छात्राए फेयर एंड लवली स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।
>> अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट या ग्रेजुशन के बाद किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी करनेवाली महिला छात्राए “फेयर एंड लवली स्कॉलरशिप” के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।
फेयर एंड लवली स्कॉलरशिप (Fair & Lovely Scholarship) के लिए आवश्यक दस्तावेज
फेयर एंड लवली स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित सभी प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है।
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आयडी प्रूफ (जिसमे आपकी फोटो लगी हो) पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, इसमें कोई भी।
- 10वीं 12वीं की अंकसूची जरुरी है।
- आयु प्रमाणपत्र, बिर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, इसमें कोई भी।
- आय प्रमाणपत्र, (BPL कार्ड यदि है तो) इनकम सर्टिफिकेट।
- कॉलेज की फीस की रसीद, आवेदन पत्र यदि उपलब्ध है तो।
फेयर एंड लवली स्कॉलरशिप (Fair & Lovely Scholarship) के लिए कब तक आवेदन कर सकते है
यदि आप फेयर एंड लवली स्कॉलरशिप (Fair & Lovely Scholarship) के लिए आवेदन करना चाहते है तो जल्द करे आवेदन, क्योंकि आवेदन करने अंतिम तिथि 30th October है। इसलिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इसलिए अब देर न करते हुए इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कीजिये।
फेयर एंड लवली स्कॉलरशिप (Fair & Lovely Scholarship) के लिए आवेदन कैसे करे ?
यदि आप फेयर एंड लवली स्कॉलरशिप (Fair & Lovely Scholarship) के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको https://www.fairandlovelyfoundation.in/ इस वेबसाइट पे जाना होगा। उसमे आपको मेनू में दिखाई देने वाले Scholarship विकल्प में जाना होगा। उसके बाद फेयर एंड लवली स्कॉलरशिप पेज खुलेगा उसमे आपको Apply Now का विकल्प दिखाई देगा। उसपे क्लिक करके उसमे दिए हुए दिशानिदेशों का पालन करके आप इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- 12वीं के बाद इन Scholarship Schemes के जरिये कर सकते है आगे की पढ़ाई
- पहली से दसवीं के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का मौका, जल्द करे आवेदन
- विकलांग छात्रों के लिए स्कॉलरशिप, ऐसे करे आवेदन
- Pre Matric Scholarships के लिए कैसे अप्लाई करे जाने यहां
- Post matric scholarship के लिए कैसे अप्लाई करे जाने यहां
- लड़कियों को दी जा रही है यह स्कॉलरशिप, जल्द करे आवेदन
- नेशनल स्कॉलरशिप के लिए कैसे करें अप्लाई
- लड़कियों को मिलेगी 10000 की स्कॉलरशिप
Tags: Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Scholarship Scheme, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Fair & Lovely Scholarship.
Related keyword: फेयर एंड लवली स्कॉलरशिप कैसे पाए, फेयर एंड लवली स्कॉलरशिप पाने के लिए अप्लाई कैसे करे (Fair & Lovely Scholarship) फेयर एंड लवली स्कॉलरशिप से जुडी जानकारी।
दोस्तों, यदि आपको “Fair & Lovely Scholarship पाने का मौका” यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
sir hamara bpl card nahi bana hai to kya ham iske liye apply kar sakte hai?
हाँ आप अप्लाई कर सकती है..
Mera name Pratima, mai bsc kar rahi hu, apply kar sakti hu kya
हाँ आप अप्लाई कर सकती है..