आज हम इस आर्टिकल एक ऐसे Eye care tips के बारे में जानने वाले है जिससे Computer Users अपनी आखों को सुरक्षित रख सकता है, अपने आँखों की देशभाल कर सकता है, कंप्यूटर से आनेवाली लाइट से अपनी आँखों की हिफाजत कर सकता है। Computer Users को बहुत जरुरी होता है अपनी आखो की सुरक्षा करना। क्योंकि कंप्यूटर से आने वाला रेडिएशन, लाइट आँखों को बहुत ही नुकसान पहुंचा सकता है। आखों की रौशनी कम कर सकता है। Aankho ki dekhbhal karne ke upay in hindi.
Computer Light से अपनी आँखों को कैसे बचाये
Computer Light से अपने ऑखों को बचाने के लिए हम इस आर्टिकल में एक ऐसा असरदार उपाय बताने है जिससे कंप्यूटर लाइट आपकी आँखो तक पहुंच ही नहीं आएगा। Computer Light, Radiation, Brightness और Contrast सब गायब हो जायेगा। आपकी आँखे एकदम सुरक्षित रहेगी, आँखों की हिफाजत करने के लिए अथवा अपनी आँखों की सुरक्षा करने के लिए तथा आँखों की रोशनी कम होने से बचाने के लिए यह आर्टिकल अंत तक अवश्य पढ़े।
Software करेगा हमारे आँखों की देखभाल
एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो हमारी आँखों को नुकसान नहीं पहुंचने देगा, वह सॉफ्टवेयर हमारे आँखों की हिफाजत करेगा, हमारी आँखें सुरक्षित रखेगा। उस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करना पड़ता है। कंप्यूटर में इंस्टॉल होते ही Computer Light, Radiation को वह सॉफ्टवेयर अपने बस में कर लेता है। कंप्यूटर से आनेवाली लाइट को रोकता है। Computer Users तक Computer Light पहुंच ही नहीं पाती है।
वह सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के बाद आपको कंप्यूटर की ब्राइटनेस तथा कॉन्ट्रेस्ट कम करने की कोई जरुरत नहीं है। क्योंकि वह सॉफ्टवेयर आटोमेटिक आपके PC, Laptop, Computer आदि की ब्राइटनेस तथा कॉन्ट्रेस्ट को भी अपने बस में कर लेता है। लेकिन फिर भी आपको अपनी आँखें सुरक्षित रखने के कुछ बाते भूलना नहीं चाहिए, जो कंप्यूटर यूजर्स के लिए बहुत ही आवश्यक है।
Computer Users के आँखों की देखभाल के लिए जरुरी बातें – इस लिंक पर जाये और जाने।
कौनसा सॉफ्टवेयर है जो हमारी आँखों को सुकून दे सकता है और हमारी आखे सलामत रख सकता है यह जानने के लिए यह अर्टिकल अंत तक पढ़े। कैसे रखे अपनी आँखे सलामत, How to protect eyes from computer radiation. इसके बारे में आगे जानते है।
आँखों की सलामती के लिए अपनाइये ये तरीका
अपनी आँखों की देखभाल तथा अपनी आँखें सुरक्षित रखने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना है। उस सॉफ्टवेयर का नाम Flux है। इस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करना है।
Follow Steps :
1. सबसे पहले Google Search में Flux लिखकर सर्च करें। अब उसमे Flux Software Download करें।
2. अब इस सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर में इनस्टॉल करें।
3. अब इस सॉफ्टवेयर को ओपन करें। और उसमे Setting में जाये।
4. Setting विकल्प में अपने हिसाब से सेटिंग करें। आप चाहे तो निचे चित्र में जैसी सेटिंग की है वैसी सेटिंग कर सकते है।
अब आप अपना PC, Laptop, Computer आदि जो भी है चेक करें। Computer Light, Radiation, Brightness और Contrast सब गायब हो गया होगा। अब आपके आँखों पर कंप्यूटर से कोई भी लाइट नहीं आएगी। आपकी आँखे सुरक्षित रहेगी।
इस तरह Computer Users अपने आखों की देखभाल तथा हिफाजत कर सकता है। अपनी आँखों को सुकून दे सकता है तथा अपनी आँखे सलामत रख सकता है।
➲ Related Article