आज हम इस आर्टिकल में Best Video Editing Software के बारे में जानने वाले है। Computer के लिए Video Edit करने के Software, Youtube Video को Edit करने के लिए सॉफ्टवेयर तथा किसी भी वीडियो को एडिटिंग करने के लिए बढ़िया सॉफ्टवेयर कौनसे है इसके बारे में हम इस आर्टिकल में जानने वाले है।
किसी भी वीडियो को बहुत ही आसानी से अपने स्टाइल में Edit किया जा सकता है। हम जैसा चाहे वैसा वीडियो को रूप दे सकते है। Video Editing Software में वीडियो को एडिट करने के कई सारे विकल्प में होते है। जिनके द्वारे हम वीडियो की Style, Look, Sound Effect, Picture Quality तथा Video Quality सब कुछ बदल सकते है। आपने Movies तथा Youtube Videos तो देखे ही होंगे कितने अच्छे से वीडियो को Manage किया जाता है। वीडियो देखने वालों को जरा भी अहसास नहीं होता की वीडियो में कोई फॉल्ट है।
सभी वीडियो को Video Editing Software से ही एडिट किया जाता है। आज हम इस आर्टिकल में बेस्ट वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में जानने वाले है जिससे हम किसी भी Youtube Video तथा Computer video को आसानी से एडिट कर सकेंगे। आइये आगे जानते है हम कौन-कौन से वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
.
Top 5 Best Free Video Editing Software List
1. LightWorks :
2. Window Movie Maker :
3. VirtualDub :
4. T@b ZS4 Video Editor :
5. Wax :
उपरोक्त सभी वीडियो एडिट करने सॉफ्टवेयर Free है। आपको इन सॉफ्टवेयर के लिए एक भी रुपया खर्चा नहीं करना पड़ेगा। उपरोक्त सॉफ्टवेयर से हम किसी भी वीडियो को बहुत ही आसानी से एडिट कर सकते है। कई सारे Youtuber इन्ही सॉफ्टवेयर से वीडियो एडिट करते है और यूट्यूब पर अपलोड करते है। उपरोक्त सॉफ्टवेयर की मदद से कई सारी Movies की एडिट की गई है। अब आप अंदाज़ा लगा सकते है की जिन सॉफ्टवेयर से फिल्मे एडिट की जाती वह सॉफ्टवेयर कितने अच्छे वर्क करते होंगे।
उपरोक्त सभी Video Editing Software प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर की लिस्ट में शामिल है। सभी सॉफ्टवेयर से Computer Video, Youtube Video, Recording-Shooting Video आदि सभी तरह की वीडियो को अच्छा Look, Effect दे सकते है। वीडियो एडिट करने के लिए यह सॉफ्टवेयर बहुत उपयोगी सॉफ्टवेयरस है।
यदि इस आर्टिकल सबंधी किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें टिप्पणी कर निश्चित रूप से बताएं और इस लेख को अपने मित्रों को शेयर करना ना भूलें।
Tag : Computer Ke Liye Best Video Editing Software, Youtube videos ko Edit karne ke liye 5 best Video Editing Software, Top 5 Best Free Software For Video Editing In Windows, Video kaise edit kare, Computer Par Video Editing Kaise Kare, Best video editing softwares for windows pc in hindi.
.
Related Article
➲ Related Article
suresh says
आपके द्वारा बताये गये सॉफ्टवेर सच फ्री है और इस्तेमाल करने में बहुत आसान है बहुत बहुत धन्यवाद.
Tricks King says
Thanks Suresh ji.