आज हम इस आर्टिकल में Best Video Editing Software के बारे में जानने वाले है। Computer के लिए Video Edit करने के Software, Youtube Video को Edit करने के लिए सॉफ्टवेयर तथा किसी भी वीडियो को एडिटिंग करने के लिए बढ़िया सॉफ्टवेयर कौनसे है इसके बारे में हम इस आर्टिकल में जानने वाले है।

.Video Editing Software in hindi

किसी भी वीडियो को एडिट करने के लिए एक बढ़िया Video Editing Software की जरुरत होती है। चाहे वो कैसा भी वीडियो रहे उसे सिर्फ Video Editing Software की मदद से ही एडिट कर सकते है। आजकल सबसे ज्यादा Video Editing Software की जरुरत Youtber को होती है। Youtuber अपने Youtube Chanel में वीडियो बनाकर वीडियो को एडिट करके यूट्यूब पर Upload करते है।
.

किसी भी वीडियो को बहुत ही आसानी से अपने स्टाइल में Edit किया जा सकता है। हम जैसा चाहे वैसा वीडियो को रूप दे सकते है। Video Editing Software में वीडियो को एडिट करने के कई सारे विकल्प में होते है। जिनके द्वारे हम वीडियो की Style, Look, Sound Effect, Picture Quality तथा Video Quality सब कुछ बदल सकते है। आपने Movies तथा Youtube Videos तो देखे ही होंगे कितने अच्छे से वीडियो को Manage किया जाता है। वीडियो देखने वालों को जरा भी अहसास नहीं होता की वीडियो में कोई फॉल्ट है।

सभी वीडियो को Video Editing Software से ही एडिट किया जाता है। आज हम इस आर्टिकल में बेस्ट वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में जानने वाले है जिससे हम किसी भी Youtube Video तथा Computer video को आसानी से एडिट कर सकेंगे। आइये आगे जानते है हम कौन-कौन से वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

.
Top 5 Best Free Video Editing Software List

1. LightWorks :

Download LightWorks Sofware

2. Window Movie Maker :

Download Window Movie Maker

3. VirtualDub :

Download VirtualDub Software

4. T@b ZS4 Video Editor :

Download T@b ZS4 Video Editor

5. Wax :

Download Wax Software 

 

उपरोक्त सभी वीडियो एडिट करने सॉफ्टवेयर Free है। आपको इन सॉफ्टवेयर के लिए एक भी रुपया खर्चा नहीं करना पड़ेगा। उपरोक्त सॉफ्टवेयर से हम किसी भी वीडियो को बहुत ही आसानी से एडिट कर सकते है। कई सारे Youtuber इन्ही सॉफ्टवेयर से वीडियो एडिट करते है और यूट्यूब पर अपलोड करते है। उपरोक्त सॉफ्टवेयर की मदद से कई सारी Movies की एडिट की गई है। अब आप अंदाज़ा लगा सकते है की जिन सॉफ्टवेयर से फिल्मे एडिट की जाती वह सॉफ्टवेयर कितने अच्छे वर्क करते होंगे।

उपरोक्त सभी Video Editing Software प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर की लिस्ट में शामिल है। सभी सॉफ्टवेयर से Computer Video, Youtube Video, Recording-Shooting Video आदि सभी तरह की वीडियो को अच्छा Look, Effect दे सकते है। वीडियो एडिट करने के लिए यह सॉफ्टवेयर बहुत उपयोगी सॉफ्टवेयरस है।

यदि इस आर्टिकल सबंधी किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें टिप्पणी कर निश्चित रूप से बताएं और इस लेख को अपने मित्रों को शेयर करना ना भूलें।

Tag : Computer Ke Liye Best Video Editing Software, Youtube videos ko Edit karne ke liye 5 best Video Editing Software, Top 5 Best Free Software For Video Editing In Windows, Video kaise edit kare, Computer Par Video Editing Kaise Kare, Best video editing softwares for windows pc in hindi.

.

Related Article

➲ Related Article

Mobile tips Mobile tips
बिना इन्टरनेट हिंदी बोलें और टाइप करें किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले
अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर बनाये सिर्फ 50 से 60 रुपये में Mobile को छूते ही बजेगा Alarm
CCTV Camera कैसे बनाये अपने मोबाइल को अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा
किसी के भी Mobile को अपने Control में कैसे करें Mobile को Remote कैसे बनाये
Primo App से अपना Mobile Number Hide कर Free Calling कैसे करे मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी के भी नंबर पर कॉल कैसे करे
कैसे किसी को भी प्राइवेट नंबर से कॉल करे किसी भी मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
Mobile को Projector कैसे बनाये चोरी हुए या खोये हुए फ़ोन का सभी डाटा कैसे डिलीट करें
यदि आपका फोन खो जाये तो अपनाइये यह उपाय खोये हुए या चोरी हुए फोन का IMEI Number कैसे पता करे
खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें मोबाइल का IP Address कैसे चेक करे
एंड्राइड मोबाइल को बनाये कंप्यूटर का माउस और कीबोर्ड मोबाइल का IMEI Number कैसे चेक करे
2 thoughts on “वीडियो एडिट करने के लिए सबसे बढ़िया सॉफ्टवेयर | 5 Best Free Video Editing Software”
  1. आपके द्वारा बताये गये सॉफ्टवेर सच फ्री है और इस्तेमाल करने में बहुत आसान है बहुत बहुत धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *