इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैसे बने, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनने के लिए क्या करे, जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनने के लिए कौनसी पढाई करनी पड़ती है, सीनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनने की पूरी जानकारी, How to Become an Electrical Engineer, Electrical Engineer bane in Hindi.

Electrical Engineer bane

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैसे बने (How to Become an Electrical Engineer)

नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में एक Educational tips के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है.. इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) कैसे बने, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनने के लिए क्या करे। उम्मीद करते है यह आर्टिकल कई Students के लिए उपयोगी साबित होगा।

वर्तमान समय में युवाओं की दिलचस्पी Engineering field में अधिक ही दिखाई दे रही है। जैसे.. Civil Engineer, Software Engineer, Mechanical Engineer, Computer Engineer या Electrical Engineer आदि।कई अभिभावक भी अपने बच्चो को सिर्फ इंजीनियर ही बनाना चाहते है, क्या वजह हो सकती है इसकी.. चलिए आगे जानते है इसके बारे में।

इंजीनियरिंग फील्ड में स्टूडेंट्स और उनके माता पिता की अधिक दिलचस्पी की कई वजह है, जैसे की.. इस फील्ड में जॉब आसानी से मिल जाता है साथ ही मान-सन्मान भी मिलता है। इसके अलावा इस फील्ड में ठीक ठाक सैलरी भी मिल जाती है। इसी वजह से स्टूडेंट्स और उनके माता पिता की इंजीनियरिंग फील्ड अधिक ही दिलचस्पी है।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर एवं उसके कार्य (Electrical engineer and his work)

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर यह पोस्ट भी साधारण पोस्ट नहीं है, इस पोस्ट पर मौजूद उम्मीदवार को मान सन्मान के साथ अच्छी Salary प्रदान की जाती है। सरकारी तथा प्राइवेट बिजली विभाग में Electrical Engineer का Careers bright ही होता है। इसलिए कई स्टूडेंट्स भी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनने का सपना देखते है। चलिए आगे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के कार्यों के बारे में बात करते है।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का काम बहुत ही जिम्मेदारी और जोखिम भरा काम होता है, इसलिए एक Electrical Engineer को बहुत ही सावधानी से काम करना पड़ता है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियर Electricity से संबंधित सभी उपकरणों के कार्य करता है। इलेक्ट्रिसिटी के हर क्षेत्र में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के काम अलग अलग होते है। जैसे.. Electronics, Automotive, Aerospace, Telecoms, Railway, Power Generation, Oil And Gas आदि क्षेत्रो में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अलग अलग काम करता है।

वर्तमान समय में बिना Electricity के कई भी-कोई भी काम नहीं हो सकता, छोटे मोटे सभी Device Electricity पर चलते है इसलिए इन्हें सक्षम बनाने के लिए और इनपे नियत्रण रखने के लिए Electrical Engineer की जरुरत पड़ती है। इस वजह से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की रोजगार की संभावनाए बढ़ रही है। चलिए आगे जानते है “Electrical Engineer कैसे बनते है” इस बारे में।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैसे बने (Electrical Engineer bane in Hindi)

कोर्स की जानकारी :

  • 10वी (मैथ्स एंड साइंस) के बाद : Polytechnic >> Diploma in Electrical Engineering >> BE / B.Tech (3 years course)
  • 12वी साइंस के बाद : B.E / B. Tech Electrical Engineering (4 years course)

यदि आप एक Electrical engineer बनना चाहते है तो आपको 10वी क्लास के बाद पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेना होगा। पॉलिटेक्निक मैं Electrical branch से 3 साल का डिप्लोमा हासिल करना होगा। अब आप जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बन चुके है। उसके बाद सीनियर इंजीनियर बनने के लिए आप Electrical branch से 3 साल का डिग्री कोर्स कर सकते है.. BE या B.Tech में।

अगर आप 12वी के बाद पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेते है तो Diploma in Electrical Engineering यह कोर्स आपके लिए सिर्फ 2 साल का होगा। इस कोर्स के बाद आप Electrical branch से 3 साल का डिग्री कोर्स कर सकते है.. BE या B.Tech में।

इसके अलावा आप 12वी क्लास के बाद भी Electrical field में प्रवेश कर सकते है। इसके लिए आपको 12वी क्लास साइंस से पास करना होगा। उसके बाद Electrical branch में 4 साल की Bachelor Degree करना होगा। उसके बाद आप किसी कंपनी में Electrical engineer के रूप में कार्य कर सकते है या फिर Electrical field में Master degree प्राप्त कर सकते है।

 

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर सैलरी (Electrical engineer salary)

हमारे देश में एक Electrical Engineer को Salary करीबन 30-40,000 रुपये प्रतिमाह मिलती है। इतना ही नहीं जैसे जैसे उसका अनुभव बढ़ते जाता है उसकी सैलरी भी बढ़ते जाती है। इसके अलावा विदेशों में भी एक Electrical Engineer को बहुत अच्छी Salary दी जाती दी जाती है।

Related keyword : इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैसे बने, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनने के लिए क्या करे, जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनने के लिए कौनसी पढाई करनी पड़ती है, सीनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनने की पूरी जानकारी, How to Become an Electrical Engineer, Electrical Engineer bane in Hindi |

दोस्तों यदि.. Electrical Engineer Kaise Bane in Hindi इस आर्टिकल से सबंधित आपका कोई सवाल है, जैसे आपको कुछ पूछना है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
.
वन अधिकारी कैसे बने  न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने
आर्मी भर्ती की तैयारी कैसे करे  12 वी के बाद नेवी में जॉब कैसे पाए
एयरफ़ोर्स में जॉब कैसे पाए  Raw एजेंट कैसे बने
बैंक में क्लर्क की जॉब कैसे पाए  बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर कैसे बने
RTO ऑफिसर कैसे बने  DSP कैसे बने
फ़ॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने  आर्किटेक्चर कैसे बने
वेब डेवलपर कैसे बने  जिला मजिस्ट्रेट कैसे बने
डीएम कैसे बने  कॉल सेंटर में जॉब कैसे पाए
 रेलवे में जॉब कैसे पाए  गूगल में जॉब कैसे पाए
 रेलवे में टीसी कैसे बने  Government जॉब पाने के ट्रिक्स
 पायलट कैसे बने   बैंक में नौकरी कैसे पाए

इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।

66 thoughts on “इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) कैसे बने”
  1. Surypal Singh says:

    Apki ye jankari muje bahut hi achi lagi thanks

  2. Thanks.. आप Abletricks.Com इस वेबसाइट के बारे अपने दोस्तों को भी जरुर बताये..

  3. Sahil kumar says:

    Sir electrical engineer banane ke ke liye hme , polytechnic karna hoga, iska koi achchha collage hai, Haryana , ya Bhopal me , qki Mai isi state me Rehna chahta hu

  4. हां बहुत से अच्छे कॉलेज है, आप इसके बारे में उसी एरिया में पूछताछ करे, अपने फ्रेंड्स, फ्रेंड्स के फ्रेंड्स से, अपने परिचित लोगो से..

  5. Rishu raj says:

    Sir , electrical engineer ki sallery kitni hoti hai monthly , junior engineer ki

  6. हर जगह पर सैलरी अलग अलग होती है, लगभग 12000 से 25000 प्रतिमाह तक यह अनुभव के अनुसार बढ़ते जाती है.

  7. ROHIT AHARWAR says:

    sir junior electrical engineer polytechnic dipoma ke bad ban sakte hai kya
    or sir me electrical se polytechnic kr raha hu 2nd year me hu
    sir aapki ye jankari mujhe bahut aachi lagi thank you sir ji

  8. हां बन सकते है. Thanks for visiting this site.

  9. Gajendra Kumar kushwaha says:

    Sir Maine diploma electrical & electronic se Kiya Hai . To Kya Mai bijali vibhag j.e ka pharm bhar sakta hu ?isme hamari digree ka prathmikta rhegi

  10. जी हां आप form भर सकते है.

  11. Kya electrical & electronics engineer aur electrical engineer me antar hai

  12. RaviKumar Bhagat. says:

    Yes .. There is a difference between these two.

  13. Sir mai ITI karne ke baad electrical engineer karr skta hu mere paas experience hai electrical ka,

  14. हां कर सकते हो. आईटीआई में आप कौनसा ट्रेड कर रहे हो.

  15. Amit gangwar says:

    b tech electrical engineering ki salary kitni hoti hai monthly sir ji

  16. हर क्षेत्रों में इसे अलग अलग सैलरी मिलती है..20,000 से 50,000 तक या उससे अधिक भी. यदि किसी बढ़ी कंपनी में जॉब है तो इसे अनुबव के अनुसार लाखो में भी सैलरी मिलती है..

  17. Art sir wala v kr skta h q ye course plzz btayee

  18. यदि 10 में मैथ्स या साइंस है तो आप 10वीं के बेस पे polytechnic में admission लेकर Diploma in electrical engineering कर सकते है.

  19. Md naimuddin ansari says:

    Electeonic repair master banne ke liye kiya karna padega

  20. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरींग करके यह पोस्ट प्राप्त कर सकते है.

  21. Akash gupta says:

    Hm diploma ke bad electrical engineer kaise bane junior

  22. बन सकते है, डिप्लोमा करने के बाद किसी कंपनी में इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करे उसके बाद जब भी JE की भर्ती निकलेगी उसमे अप्लाई करे.

  23. Vaibhav gajbhare says:

    Sir, kya 10th ke bad direct polytechnic karni hai?

  24. Iti in election me karne ke bad kya Kare Pooja ji

  25. Vijay Rajpoot says:

    आप इलेक्ट्रिनिक में डिग्री कोर्स कर सकते है.

  26. Sir m 12th ka paper nahi de paya to Kya m dubra 12th pad Kar IIT kar sakta hu science s mathematics tha

  27. Vipul Kumar says:

    Sir 10th ke baad kya kare jo senior electrical engineer ban shakte hai

  28. हाँ, यदि आप आगे पढ़ते है तो..

  29. Madar shaikh says:

    Sir electric engineer banna hai koi accha collage bataye maharashtra me please sir

  30. Madar shaikh says:

    Sir electric engineer ka career achha hai ya nahi

  31. महाराष्ट्र में बहुत से अच्छे कॉलेज है. “best engineering college in maharashtra” ऐसा लिखकर गूगल में सर्च करे, आपको सबंधित जानकारी मिल जाएगी.

  32. अच्छा है, यदि आपका इसमें इंटरेस्ट है जो जरुर कीजिये.

  33. Nitin Sharma says:

    Sir maine bsc (electronic) se ki h ab electronic engineere ke liye kya karna chahiye

  34. हम आपको शायद अच्छी तरह नहीं समझा पायेंगे आप यहां क्लिक करे. सबंधित जानकारी आपको मिल जायेगी.

  35. aman gaur says:

    hello sir i am pursuing electical engineering in diploma at a goverment college. i like your content. sir i am also a new hindi blogger i ant tour help please give me a do follow backlink on any electrical engineering topic. i am very thankful to you. Do checkout my website and if you agree then please mail me at my gmail id. i am a student of 17 years.

  36. आप आर्टिकल की लेंथ बढ़ाये और आर्टिकल बढ़ाये, धीरे धीरे बैकलिंक भी बनते जायेगी.

  37. Parvej shaikh says:

    Sir mera naam parvej hai aur me 14 saal se ek company me kaam kar raha hu us company me mcb yani mini circuit breaker banta h mujhe iske baare me bahut jankari hai,aur me is line ke liye padhai karna chahta hu.me 10th paas hu aur 12th fail hu aap ke hisab se koan sa course acha hoga plz mujhe batna.mera mobile no,986769XXXX

  38. आपकी अभी कितनी उम्र है.

  39. 26 raning h

  40. आप 10वीं के बाद पॉलिटेक्निक कर सकते है.

  41. Ye kya hota hai sir

  42. यह एक कोर्स है. जल्द ही हम इसके बारे में जानकारी प्रकाशित करेंगे कृपया evening इंतजार करे.

  43. Ram lakhan says:

    Respect sir my experience 25 year in engg deptment. I am basically diploma in electronics. But I hope electrical certificates. Already have all electrical Wark. You can segast me. Thank you

  44. We do not understand what you want to say. Please tell in Hindi.

  45. Sir ITI ke baad B.e. kar sakte hai

  46. डायरेक्ट नहीं कर सकते है.. ITI के बाद Polytechnic फिर BE कर सकते है.

  47. Electrical engineering करना चाहिए.

  48. Surbhi rajpoot says:

    Sir mene I Ki h electrician s kya m mpeb engineer bn sakti hu

  49. Surbhi rajpoot says:

    Iti ki h

  50. Surbhi rajpoot says:

    Sir10th k bad polytecnic or fir uske bad BE …kya direct BE.ya B.tech nhi ho sakti

  51. नहीं मैम डायरेक्ट नहीं कर सकते.

  52. ITI के बाद आपको पॉलिटेक्निक करना चाहिए, उसके बाद आप BE या B.tech कर सकते है.

  53. Shivamyadav says:

    sir kya mai 10th ke bad electrical engineering kar sakta hu isaka salary kitna
    hai

  54. prashant kumar says:

    sir me polytecnics electrical se karna chahta hu to polytecnic ke bad B-tec bhi karna jaruri he

  55. हां यदि आप Electrical engineering डिग्री करेंगे तो आपको ज्यादा फायदा होगा.

  56. Nitin sharma says:

    Sir
    Bsc “electronic” branch se ki h iske baad kya karna chahiye

  57. BSC electronics के बाद आप Msc in Electronics कर सकते है. या आप B.tech electronics भी कर सकते है, आपको सीधे 2nd Year में एडमिशन मिल जाएगा.

  58. Ramjanul haque says:

    Science jaruri hai kya electrical engineer banne ke liye 12th ke bad main arts liya tha to main electrical Jim nahin Ban sakta

  59. Electrical engineer बनने के लिए जरुरी है. अगर आप Electrical में करियर बनाना चाहते है तो आप ITI में Electrician या ELECTRONICS MECHANIC कोर्स कर सकते है.

  60. Tulsi mahto says:

    sir me 10th ka student hu.me 12th ke bad politechnic karna chahata hu aur padhai puri krke ek divice banana chahata hu to me kisme politechnic karu ki wo divise bana saku

  61. divice क्या है? कृपया स्पस्ट लिखे..

  62. Sir mujhe DMrc me job karni h sir me 12 class ke baad electrical enjineer kaise kar sakta hu sir electrical engineering ke liye science leni jaruri h please sir bats dijiye

  63. Vishal Goswami says:

    आप 10 + 2 के बेस पर पॉलिटेक्निक electrical engineering कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *