एक सफल इंजीनियर कैसे बनें? (Safal Engineer Kaise Bane) एक कामयाब अभियंता बनने के लिए क्या करे? (How to be a Successful Engineer) कौनसा कोर्स करे?
कैसे बनें एक सफल इंजीनियर (Safal Engineer Kaise Bane? in Hindi)
नमस्कार दोस्तों, आज हम इस लेख में एक सफल इंजीनियर कैसे बने (Safal Engineer Kaise Bane) या इंजीनियरिंग में अपना करियर कैसे बनाये? इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. यदि आप इंजीनियरिंग में रुचि रखते हैं या आप इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.
दोस्तों, आज भी हमारे देश में इंजीनियरिंग क्षेत्र को उच्च गुणवत्ता वाला क्षेत्र माना जाता है. इसलिए अधिकांश माता-पिता अपने बच्चों को एक अच्छा और सफल इंजीनियर (Successful engineer) बनाना चाहते हैं. बता दें कि हर साल देश के लाखों छात्र इंजीनियरिंग में प्रवेश लेते हैं और तीन से चार साल के बाद इंजीनियर बन जाते हैं.
लेकिन क्या केवल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने से ही कोई सफल इंजीनियर बन जाता है? जीं नहीं. किसी को भी इतनी आसानी से सफलता नहीं मिलती है, सफल होने के लिए एक कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इसे अच्छी तरह से समझने के लिए, सफल लोगों की कहानियां पढ़ें, आपको पता चल जाएगा कि सफल होने के लिए उन्हें कितना संघर्ष करना पड़ा, कितनी मेहनत करनी पड़ी है. आइये अब बिना समय गवाएं आगे बढ़ते है और जानते हैं, कि एक सफल इंजीनियर कैसे बने (Safal Engineer Kaise Bane) इसके बारे में जरुरी जानकारी.
एक कामयाब इंजीनियर कैसे बने (Safal Engineer Kaise Bane? in Hindi)
इंजीनियरिंग में कई शाखाएं हैं, आप अपनी रुचि के अनुसार शाखाओं का चयन कर सकते हैं. सफल होने के लिए, सबसे पहले आपको अपनी रुचि के अनुसार इंजीनियरिंग शाखा का चयन करना होगा. उसके बाद, आपको इंजीनियरिंग की चार साल की पढ़ाई करनी होगी. पढाई के दौरान आपको मन लगाकर पढ़ाई करनी होगी और अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे. उसके बाद, किसी अच्छी कंपनी में दो से तीन साल के लिए फ्रेशर के रूप में आवेदन करना होगा. जहां आपका ज्ञान बढ़ेगा और आपको अनुभव प्रमाण पत्र (Experience certificate) मिलेगा.
जब आपको अनुभव प्रमाण पत्र मिल जाएगा. तब आप एक फ्रेशर नहीं रहेंगे. तब आप एक एक्सपीरियंस होल्डर बन जाएंगे. तब आप अपनी इंजीनियरिंग शाखा से जुड़े किसी भी सरकारी या निजी विभाग में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर आपको नौकरी पाने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी. जब आपको नौकरी मिल जाती है, तब यह आवश्यक है कि आप वह नौकरी पूरी ईमानदारी के साथ करें ताकि आपकी छवि एक अच्छे और ईमानदार इंजीनियर के रूप बन जाए. यदि ऐसा होता है, तो जल्द ही आपको वरिष्ठ पद पर पदोन्नति मिल जाएगी. इस तरह आप एक अच्छे और सफल इंजीनियर (Successful engineer) बन जायेंगे.
इंजीनियरिंग की तैयारी कैसे करे (How to prepare for engineering)
यदि आप एक अच्छे और सफल इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो आपको कक्षा 10 से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. 10 वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने चाहिए. उसके बाद 11 वीं कक्षा में आपको सही विषयों का चयन करना होगा. क्योंकि इंजीनियरिंग की विभिन्न शाखाओं के अनुसार, आपको विभिन्न विषयों का अध्ययन करना होता है. जिसमे पीसीएम, पीसीबी और पीसीबीएम विषय शामिल है.
- PCM: Physics, Chemistry and Mathematics
- PCB: Physics, Chemistry and Biology
- PCBM: Physics, Chemistry, Biology and Mathematics
देश में विभिन्न प्रकार के इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं. जिसके तहत आप विभिन्न प्रकार के इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों का अध्ययन कर सकते हैं और इंजीनियर बन सकते हैं. आप कौन से इंजीनियर बनना चाहते हैं, उसके अनुसार आपको 11 वीं 12 वीं कक्षा में विषयों का चयन करना होता है. इसके कुछ उदाहरण नीचे देखें.
इंजीनियरों के लिए 12 वीं कक्षा में जरूरी अध्ययन
- कंप्यूटर इंजीनियर के लिए 12 वीं कक्षा में पीसीएम विषयों का अध्ययन करना जरुरी है.
- मेडिकल इंजीनियर के लिए 12 वीं कक्षा में पीसीबी विषयों का अध्ययन करना जरुरी है.
- एग्रीकल्चर इंजीनियर के लिए 12 वीं कक्षा में पीसीएमबी विषयों का अध्ययन करना जरुरी है.
- सिविल इंजीनियर के लिए 12 वीं कक्षा में पीसीएम विषयों का अध्ययन करना जरुरी है.
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए 12 वीं कक्षा में पीसीएम विषयों का अध्ययन करना जरुरी है.
- मकैनिकल इंजीनियर के लिए 12 वीं कक्षा में पीसीएम विषयों का अध्ययन करना जरुरी है.
- एयरोनॉटिकल इंजीनियर के लिए 12 वीं कक्षा में पीसीएम विषयों का अध्ययन करना जरुरी है.
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए 12 वीं कक्षा में पीसीएम विषयों का अध्ययन करना चाहिए.
- केमिकल इंजीनियर के लिए 12 वीं कक्षा में पीसीएम विषयों का अध्ययन करना जरुरी है.
- आर्किटेक्चर इंजीनियर के लिए 12 वीं कक्षा में पीसीएम विषयों का अध्ययन करना जरुरी है.
- इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर के लिए 12 वीं कक्षा में पीसीएम विषयों का अध्ययन करना जरुरी है.
- रोबोटिक इंजीनियर के लिए 12 वीं कक्षा में पीसीएम विषयों का अध्ययन करना जरुरी है.
- पर्यावरणीय इंजीनियर के लिए 12 वीं कक्षा में पीसीएम विषयों का अध्ययन करना जरुरी है.
- औद्योगिक इंजीनियर के लिए 12 वीं कक्षा में पीसीएम विषयों का अध्ययन करना जरुरी है.
- पेट्रोलियम इंजीनियर के लिए 12 वीं कक्षा में पीसीएम विषयों का अध्ययन करना जरुरी है.
- जियोलॉजिकल इंजीनियर के लिए 12 वीं कक्षा में पीसीएम विषयों का अध्ययन करना जरुरी है.
- ऑटोमोबाइल इंजीनियर के लिए 12 वीं कक्षा में पीसीएम विषयों का अध्ययन करना जरुरी है.
बीई/बीटेक इंजीनियरिंग में प्रवेश ले (Get admission in BE / B.Tech Engineering)
अगर आप एक अच्छे और सफल इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो आप बीई/बीटेक इंजीनियरिंग में प्रवेश लेकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं. बीई यानी बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और बीटेक यानी बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी. आप जो भी इंजीनियर बनना चाहते हैं, आप बीई/बीटेक इंजीनियरिंग के माध्यम से बन सकते हैं.
बीई डिग्री की अवधि 4 साल की होती है और बीटेक की डिग्री भी 4 साल की होती है. बीई/बीटेक इंजीनियरिंग में प्रवेश पाने के लिए आपको पीसीएम, पीसीबी या पीसीबीएम में से किसी भी विषय का अध्ययन करना होगा, तभी आप बीई/बीटेक इंजीनियरिंग में प्रवेश लेकर इंजीनियरिंग की पढाई कर सकते हैं. बीई/बीटेक क्या है? यह कैसे करे? यह जानने के लिए यहां क्लिक करे
बीई/बीटेक पूरा करने के बाद आप एमई/एम टेक (ME/M.Tech) भी कर सकते हैं. यह दोनों ही इंजीनियरिंग की मास्टर डिग्रीयां है. बता दें कि एक अच्छा और सफल इंजीनियर बनने के लिए, मास्टर डिग्री की पढाई करना बहुत जरुरी है.
10 वीं 12 वीं के बाद पॉलिटेक्निक के जरिये भी कर सकते है इंजीनियरिंग में प्रवेश
आप दसवीं, बारहवीं के बाद पॉलिटेक्निक के माध्यम से भी इंजीनियरिंग में प्रवेश ले सकते हैं. आपको बता दें कि कई छात्र पॉलिटेक्निक के माध्यम से ही इंजीनियरिंग में दाखिला लेते हैं. पॉलिटेक्निक कोर्स एक बहुत ही लोकप्रिय कोर्स है, जो दसवीं, बारहवीं के बाद किया जाता है. यह कोर्स 2 से 3 साल का होता है. मतलब, अगर आप दसवीं कक्षा के बाद इस कोर्स को करते हैं, तो आपको 3 साल तक इसका अध्ययन करना होगा और यदि आप बारहवीं के बाद इस कोर्स को करते हैं, तो आपको 2 साल तक इसका अध्ययन करना होगा. इसमें भी आप अपने रूचि के अनुसार पाठ्यक्रमो का चयन कर सकते है.
लोकप्रिय पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स (Popular Polytechnic Diploma Course)
- कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
- सिविल इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
- मैकेनिकल (ऑटोमोबाइल) इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन माइनिंग
- डेयरी इंजीनियरिंग
- ग्लास और सिरेमिक इंजीनियरिंग
- रासायनिक इंजीनियरिंग
- आर्किटेक्चरल इंजीनियरिंग
- एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
- एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
- मैकेनिकल (प्रोडक्शन) इंजीनियरिंग
पॉलिटेक्निक में इसके अलावा भी कई पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपनी रुचि के अनुसार चुन सकते हैं. पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स करने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आप बीई/बीटेक में प्रवेश ले सकते है. तब आपको सीधे दूसरे वर्ष में प्रवेश मिल जाएगा. उसके बाद आपको अच्छी तरह मन लगाकर बीई/बीटेक की पढाई करनी होगी और अच्छे अंकों के साथ उतीर्ण होना होगा. उसके बाद आप कहीं भी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं या फिर एमई/एम टेक की पढाई कर सकते हैं. बता दें कि इंजीनियरिंग में एक अच्छा करियर बनाने के लिए एमई/एम टेक यह मास्टर डिग्री बहुत जरूरी है. यह डिग्री प्राप्त करने के बाद अच्छी सैलरी और अच्छी पोस्ट भी मिल जाती है.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, Ek Safal Engineer Kaise Bane? इसके बारे में जानकारी दी है. हमें उम्मीद है कि एक सफल इंजीनियर कैसे बनें? यह लेख बहुत से लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह भी जरुर पढ़े
- 12 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12 वीं पास के लिए नौकरियां
- 12 वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
- बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए
- डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस कमिश्नर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने, जाने यहां
Tags: एक सफल इंजीनियर कैसे बनें? (Safal Engineer Kaise Bane) एक कामयाब अभियंता बनने के लिए क्या करे? (How to be a Successful Engineer) कौनसा कोर्स करे? इन हिंदी
अनुराग श्रीवाश्तव says
आप एक अच्छे लेखक है. यह इस लेख को पढ़कर समझ सकते है. आपको शिक्षा से सबंधित नॉलेज भी काफी है. यह इस लेख को पढ़कर समझ सकते है. आपने इस लेख में “एक सफल इंजीनियर कैसे बने “इस बारे में काफी उपयोगी जानकारी शेयर की है. मै अनुराग श्रीवाश्तव आपका तह दिल से सुक्रिया करता हूँ.
Tricks King says
Thanks you so much.. Anurag ji.