सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस में नौकरी कैसे पाए? How to get a job in Central Armed Police Forces? सीएपीएफ में नौकरी कैसे पाए? CAPF Me Job Kaise Paye? केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में भर्ती होने की जानकारी. आगे पढ़े पूरी जानकारी.
सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस क्या है, CAPF Me Job Kaise Paye?
- सीएपीएफ क्या है – CAPF Me Job Kaise Paye? पढ़े पूरी जानकारी
सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस को CAPF के नाम से भी जाना जाता है. यह भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन है. सीएपीएफ आतंकवादियों, विद्रोहियों और नक्सलियों से लड़ने और यहां तक कि चुनावों के सुचारू संचालन में भूमिका निभाता है. CAPF को विशेष रूप से सीमाओं पर आतंकवादियों और विद्रोहियों से निपटने का काम सौंपा गया है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (Central Armed Police Forces) यानी CAPF पांच सुरक्षा बलों के नामकरण को संदर्भित करता है, जो गृह मंत्रालय के अधीन है. जो निम्नलिखित लिखित है-
- सीमा सुरक्षा बल (BSF)
- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
- भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)
- सशस्त्र सीमा बल (SSB)
यह पांचो सुरक्षा बल (BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSB) सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस यानी CAPF में ही आते है, जो देश की सुरक्षा के लिए साल के 365 दिन तत्पर रहते है. आइये अब इन सुरक्षा बलों के बारे में जानते है.
1. सीमा सुरक्षा बल (BSF)
बी.एस.एफ यह भारत की प्रमुख अर्धसैनिक बलों और दुनिया की सबसे बड़ी सीमा सुरक्षा बलों में से एक है. बी.एस.एफ यह बल गृह मंत्रालय के अधीन है. बी.एस.एफ का काम अंतरराष्ट्रीय अपराध को रोकना और शांति के समय सीमा की निगरानी करना है.
देश की आंतरिक सुरक्षा और सीमा सुरक्षा में इंडियन आर्मी के साथ, CRPF, BSF, ITBP, CISF और SSB का महत्वपूर्ण योगदान है. सीमा की सुरक्षा के लिए बी.एस.एफ के जवानों को हमेशा तैयार रहना पड़ता है. सीमा पर होने वाले अपराधों जैसे तस्करी/घुसपैठ और अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने की जिम्मेदारी भी इस पर है.
बीएसएफ में पोस्ट रैंकिंग इस प्रकार है: कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, एएसआई, डीएआई, आईजी आदि. बी.एस.एफ का फुल फॉर्म है- Border Security Force यानी सीमा सुरक्षा बल. यदि आप इस बल में नौकरी कैसे पाए? इस बारे में जानना चाहते है, तो आप निम्नलिखित लिंक पर जाकर पढ़ सकते है.
2. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)
दोस्तों, अगर आप देश की सेवा करना चाहते हैं, तो आप अन्य सेनाओं की तरह CRPF में भी शामिल हो सकते हैं. 230 बटालियन और विभिन्न अन्य प्रतिष्ठानों के साथ, सीआरपीएफ को भारत का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल माना जाता है. यह भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत काम करता है.
सी.आर.पी.एफ देश का सबसे बड़ा पैरामिलिटरी फाॅर्स है, जिसका कर्तव्य देश की सेवा और वफादारी है. यह 27 जुलाई, 1939 को क्राउन प्रतिनिधि पुलिस के रूप में अस्तित्व में आया और भारत की स्वतंत्रता के बाद, यह 28 दिसंबर, 1949 को सी.आर.पी.एफ अधिनियम के कार्यान्वयन पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बन गया.
सी.आर.पी.एफ के गठन का मुख्य उद्देश्य राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना और आतंकवाद विरोधी गतिविधियों को समाप्त करना था. यह अब देश के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सबसे बड़ा है और सैन्य सहयोग में सबसे आगे है.
अब यह बल देश में राज्य पुलिस की मदद करने, आतंकवादियों का मुकाबला करने, देश में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सबसे आगे है. अगर आप सी.आर.पी.एफ में नौकरी कैसे पाए? CRPF कैसे ज्वाइन करे? सी.आर.पी.एफ में कैसे जाएं? इस बारे में जानना चाहते है, तो आप निम्नलिखित लिंक पर जाकर पढ़ सकते है.
3. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
सी.आई.एस.एफ यह एक अर्धसैनिक बल हैं. यह बल गृह मंत्रालय के अधीन है. भारत में यह एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है. पिछले कुछ वर्षों से यह बल देश की कई तरह से रक्षा कर रहा है. इसका मुख्य कार्य सरकारी कारखानों और अन्य सरकारी उपक्रमों को सुरक्षा प्रदान करना है.
इसके अतिरिक्त, यह बल देश की आंतरिक सुरक्षा, विशिष्ट लोगों की सुरक्षा, मेट्रो, परमाणु संस्थान, हवाई अड्डो, ट्रेनों और स्टेशनों, बंदरगाहों, ऐतिहासिक धरोहर, सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों आदि की सुरक्षा भी करता है.
सी.आई.एस.एफ का फुल फॉर्म है- Central Industrial Security Force यानी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल. अगर आप CISF में नौकरी कैसे पाए? इसके बारे में जानना चाहते है तो आप निम्नलिखित लिंक पर जाकर पढ़ सकते है.
4. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)
आई.टी.बी.पी यह एक अर्धसैनिक बल है. भारत-चीन संघर्ष के बाद भारत की उत्तरी सीमाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) का गठन किया गया था.
इस बल का प्रमुख कार्य भारत-तिब्बत सीमा की निगरानी और सुरक्षा करना, सीमावर्ती लोगों को सुरक्षा प्रदान करना, महत्वपूर्ण लोगों की रक्षा और आंतरिक सुरक्षा कर्तव्यों का निर्वहन और आपदा का प्रबंधन करना आदि है.
सीमा के लोगों को सुरक्षा की भावना प्रदान करने और वहां के लोगों का दिल जीतने के लिए, यह बल स्थानीय सीमा के लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखता है.
अन्य सैनिक बलों की तरह यह बल भी कई तरह से देश को सुरक्षा प्रदान करता है. आई.टी.बी.पी का फुल फॉर्म है- Indo-Tibetan Border Police यानी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस. अगर आप ITBP में नौकरी कैसे पाए? इसके बारे में जानना चाहते है तो आप निम्नलिखित लिंक पर जाकर पढ़ सकते है.
5. सशस्त्र सीमा बल (SSB)
सशस्त्र सीमा बल, जिसे हम एस.एस.बी के नाम से जानते हैं. यह हमारे देश का एक अर्धसैनिक बल है. यह बल गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है. इसकी स्थापना सन् 1963 में हुई थी. 15 दिसंबर, 2003 से पहले इसे इसका नाम “स्पेशल सर्विस ब्यूरो” था. अभी इसे सशस्त्र सीमा बल के नाम से जाना जाता है. अभी इस बल पर 1751 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी है.
इस बल ने विभिन्न प्रकार की सुरक्षा जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अपनी कार्यक्षमता को एक अनुकरणीय रूप में प्रस्तुत किया है. इस बल ने छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में उग्रवादी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया है.
इसके अलावा, यह बल जम्मू-कश्मीर और असम के तनावपूर्ण क्षेत्रों में आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहा है. एस.एस.बी का फुल फॉर्म है- Sashastra Seema Bal. अगर आप सशस्त्र सीमा बल यानी SSB में नौकरी कैसे पाए? इसके बारे में जानना चाहते है तो आप निम्नलिखित लिंक पर जाकर पढ़ सकते है.
सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस में जॉब कैसे पाए (How to get a job in CAPF)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सीएपीएफ में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और कर्मचारी चयन (SSC) आयोग तथा संबंधित सेवा मुख्यालय द्वारा कई पदों के लिए भर्तियों का आयोजन किया जाता है.
सीएपीएफ में भर्ती के लिए तीन संभावित मार्ग हैं- Gazetted officers, Subordinate officers और Constables. इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है.
जो लोग BSF, CRPF, CISF, ITBP और SSB में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर, सहायक कमांडेंट, जैसे पदों पर नौकरी पाना चाहते है वो एस.एस.सी और यु.पी.एस.सी वेबसाइट पर जाकर इसकी अधिसूचना देख सकते है.
इसके अलावा BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSB की अधिकारिक वेबसाइटो तथा रोजगार समाचार पत्रों, न्यूज़ अलर्ट-जॉब अलर्ट वेबसाइटो पर भी भर्ती अधिसूचना प्रकाशित होती है.
हर साल सीएपीएफ में कई पदों पर भर्ती होती है, जिसके लिए पात्र उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है. भर्ती अधिसूचना में पदों के अनुसार योग्यता (Age limit, education, height, weight, chest) की जानकारी दर्शाई गई होती है.
इन पांचो सुरक्षा बलों में नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाता है. इसके अलावा मेडिकल परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी होता है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि नौकरी के लिए चुने गए उम्मीदवारों को कुछ महीनो का प्रशिक्षण भी दिया जाता है, उसके बाद ही उन्हें नौकरी सौपी जाती है.
सीएपीएफ भर्ती अधिसुचना देखने के लिए महत्वपूर्ण वेबसाइटे
- BSF Website: http://bsf.nic.in
- CRPF Website: https://crpf.gov.in
- CISF Website: https://www.cisf.gov.in
- ITBP Website: https://www.itbpolice.nic.in
- SSB Website: https://ssb.nic.in
- SSC Website: https://ssc.nic.in
- UPSC Website: https://upsconline.nic.in or https://upsc.gov.in
अगर आप भारत के सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस यानी सीएपीएफ में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते है या नौकरी पाना चाहते है तो आप इन वेबसाइटो पर जाये. उसके बाद वहां “Recruitment” आप्शन में जाकर अधिसूचना देखे.
अगर फ्रेश अधिसूचना दिखाई दे तो उस पर क्लिक करे और जानकारी पढ़े. उसके बाद उसमे दी गई जानकारी के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन करे, उसके बाद आपको आवश्यक परीक्षणों के लिए बुलाया जाएगा, यदि आप उसमे पास होते है तो आपको नौकरी के लिए चुना जाएगा.
दोस्तों इस तरह आप सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस यानी सीएपीएफ में नौकरी प्राप्त कर सकते है. सीएपीएफ में पुरुष और महिलाए दोनों ही नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.
जरुरी जानकारी- जरुर पढ़े (CAPF Me Job Kaise Paye?)
सीएपीएफ के लिए उम्मीदवारों की भर्ती UPSC, SSC या संबंधित सेवा मुख्यालय द्वारा भरे जाने वाले पद के आधार पर की जा सकती है. सीएपीएफ में भर्ती के लिए तीन संभावित मार्ग हैं- Gazetted officers, Subordinate officers और Constables. इसके बारे में अच्छे से समजने के लिए नीचे दी गई जानकारी पढ़े.
1. राजपत्रित अधिकारी (Gazetted officers)
सीएपीएफ में अधिकारियों की भर्ती संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित CAPF Assistant Commandant परीक्षा के माध्यम से की जाती है, उन्हें सहायक कमांडेंट के रूप में नियुक्त किया जाता है और वे राजपत्रित अधिकारी (Gazetted officers) होते हैं.
Central Armed Police Forces Ranks
– Director General.
– Special Director General.
– Additional Director General.
– Inspector General.
– Deputy Inspector General.
– Commandant. Deputy Commandant.
– Assistant Commandant.
2. अधीनस्थ अधिकारी (Subordinate officers)
सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस यानी सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टरों की भर्ती कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से की जाती है और उन्हें Directly appointed subordinate officer (DASO) के रूप में संदर्भित किया जाता है.
3. कांस्टेबल (Constables)
सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस यानी सीएपीएफ में कांस्टेबलों की भर्ती कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से की जाती है.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “Central Armed Police Forces यानी CAPF Me Job Kaise Paye?” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि “CAPF Me Job Kaise Paye? in Hindi” यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- आर्मी में नर्सिंग असिस्टेंट कैसे बनें? नौकरी भर्ती
- आर्मी ट्रेड्समैन: भर्ती, नौकरी कैसे पाए
- नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान
- आर्मी में फायरमैन: कैसे बने? भर्ती / नौकरी
- आर्मी भर्ती: Height, Chest and Weight
- CISF में नौकरी कैसे पाए, पढ़े जरुरी जानकारी
- कृषि इंजीनियर कैसे बने, जाने यहा
- आईटी इंजीनियर कैसे बनें, जाने यहा
- बैंक नौकरी के लिए जरुरी योग्यता, जाने यहा
- IT के 5 बेस्ट कोर्स: खूब मौके और जबरदस्त सैलरी
## सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस में नौकरी कैसे पाए? How to get a job in Central Armed Police Forces? सीएपीएफ में नौकरी कैसे पाए? CAPF Me Job Kaise Paye? केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में भर्ती होने की जानकारी.
CAPF के बारे में, CAPF में नौकरी कैसे मिलेगी, इसके बारे में आपने काफी विस्तार में बताया है. थैंक्स भैया जी.
Thanks Homendra, Stay connected with us.