क्या आप चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना चाहते है? क्या आप सीए (CA) बनना चाहते है? यदि आप Chartered accountant कैसे बने? यह जानना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है, हम आज इस आर्टिकल में, सीए कैसे बने? (CA kaise bane) यानी चार्टर्ड एकाउंटेंट कैसे बनते है? सीए / चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने के लिए क्या करे? सीए एग्जाम की तैयारी कैसे करें? इसके बारे में जानने वाले है. CA kaise bane? Chartered accountant kaise bane? tips in hindi.

CA Kaise Bante hai

CA Kaise Bane? चार्टर्ड एकाउंटेंट कैसे बने? जाने स्टेप बाई स्टेप

क्या CA बनना इतना आसान है? क्या कोई भी Chartered accountant बन सकता है? अगर आप ऐसा सोच है तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे है. कई सारे स्टूडेंट सीए बनने के लिए रात दिन पढाई में लगे रहते है, कड़ी मेहनत करते है फिर भी उन्हें सही रिजल्ट मिलेगा या नहीं इसकी उम्मीद ही नहीं रहती है. जब तक रिजल्ट घोषित नहीं होता तब तक उन्हें पास होंगे या नहीं इसकी उम्मीद ही नहीं रहती है. फिर हम कैसे कह सकते है की CA बनना/ Chartered accountant बनना आसान है.

आज के समय में हर फिल्ड में प्रतियोगिता इतनी बढ़ गई की पूछो मत, हर इंसान अपने आप को सबसे बेहतर साबित करना चाहता है. अब आप ही सोच लो, अगर ऐसा चलता रहा तो, प्रतियोगिता में सिर्फ वही लोग पास होंगे जो कड़ी मेहनत करते है, जो सबसे अधिक पढाई करते है और एकदम परफेक्ट तैयारी करते है. अब आप समझ गए होंगे कि CA बनना इतना आसान नहीं है.

 

कौन बन सकता है सीए? (Who can become CA)

चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) बनने के लिए उम्मीदवार के अंदर निम्नलिखित सभी गुण होना आवश्यक है, तभी उम्मीदवार एक बेहतर चार्टर्ड एकाउंटेंट बन सकता है-

  • उम्मीदवार अर्थव्यवस्था तथा एकाउंटिंग के क्षेत्र में इंटेरेस्टेड होना चाहिए.
  • उम्मीदवार बहुत ही मेहनती, परिश्रमी और गणित की पढाई में रूचि रखने वाला होना चाहिए.
  • उसका दिमाग हमेशा सक्रीय होना चाहिए, आगे उसे बहुत सी परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है.
  • उम्मीदवार बुद्धिमानी और कुशल और एक अच्छा व्यक्ति होना चाहिए.
  • उम्मीदवार को कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना बहुत ही जरुरी है.

.

सीए के लिए शैक्षिक योग्यता (Education for CA)

  • चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शिक्षा 12th class pass या उससे अधिक होना चाहिए.
  • उम्मीदवार कॉमर्स में 50% अंको के साथ पास होना चाहिए.
  • गैर कॉमर्स में 55% अंको के साथ पास होना चाहिए.
  • अगर आवेदक स्नातक है तो 60% होना चाहिए.

.

सीए बनने के लिए आयु सीमा (Age limit for CA)

  • चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) बनने के लिए उम्मीदवार के लिए उम्र की कोई शर्त निर्धारित नहीं की गई है.
  • सीए कोई भी बन सकता है, जिसमे कुशलता हो, सीए बनने के गुण हो, एकाउंटिंग में दिलचस्पी हो, और जो बुद्धिमान व्यक्ति हो.

.

सीए परीक्षा पैटर्न (CA Exam Pattern)

जैसा की हमने ऊपर बताया है कि सीए बनना आसान नहीं है पर नामुमकिन भी नहीं है. सीए बनने के लिए सरकार की तरफ से कुछ परीक्षाएं आयोजित की जाती है-

  1. उम्मीदवार को सबसे पहले सीए-सीपीटी (CA-CPT) की परीक्षा देनी होती है.
  2. यदि उम्मीदवार इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाता है तो उसे आईपीसीसी (IPCC) में रजिस्टर होना होता है.
  3. आईपीसीसी का फुल फॉर्म – एकीकृत व्यावसायिक योग्यता पाठ्यक्रम (Integrated Professional Competence Course) यह है.
  4. अब उम्मीदवार को आईपीसीसी परीक्षा देना होता है, यदि उम्मीदवार आईपीसीसी परीक्षा में उत्तीर्ण होता है तो उसे और अगले पड़ाव के लिए तैयार रहना होता है.
  5. अब उम्मीदवार का 25 दिनों तक आईटीटी में प्रशिक्षण होता है.
  6. आईटीटी का फुलफॉर्म – सूचना प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण (Information technology training) यह है.
  7. 100 घंटे के प्रशिक्षण के बाद उम्मीदवार फ़ाइनल परीक्षा के लिए पात्र होता है.
  8. यदि उम्मीदवार फ़ाइनल परीक्षा पास कर लेता है तब वह चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) बन जाता है.

.

चार्टर्ड एकाउंटेंट वेतन (Chartered Accountant Salary)

चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) की सैलरी सुरुवात से ही काफी अच्छी होती है, सीए सरकारी एवं निजी कार्यो में उत्तम वेतन प्राप्त कर लेते है. जानकारी के अनुसार उनकी सैलरी 25000 -30000 हजार प्रतिमाह से सुरुवात होती है और आगे चलके वो लाखो रुपये प्रतिमाह कमाते है.

अगर CA Kaise Bane? CA banane ke liye kya kare? यह जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है.
.
यह भी जरुर पढ़े:
.
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े
.
.
बैंकिंग क्षेत्र में बनाएं अपना करियर  न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने
आर्मी भर्ती की तैयारी कैसे करे  12 वी के बाद नेवी में जॉब कैसे पाए
एयरफ़ोर्स में जॉब कैसे पाए  Raw एजेंट कैसे बने
बैंक में क्लर्क की जॉब कैसे पाए  बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर कैसे बने
RTO ऑफिसर कैसे बने  DSP कैसे बने
फ़ॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने  आर्किटेक्चर कैसे बने
वेब डेवलपर कैसे बने  जिला मजिस्ट्रेट कैसे बने
डीएम कैसे बने  कॉल सेंटर में जॉब कैसे पाए
 रेलवे में जॉब कैसे पाए  गूगल में जॉब कैसे पाए
 रेलवे में टीसी कैसे बने  Government जॉब पाने के ट्रिक्स
 पायलट कैसे बने   बैंक में नौकरी कैसे पाए
13 thoughts on “CA Kaise Bane | चार्टर्ड एकाउंटेंट कैसे बने? जाने स्टेप बाई स्टेप”
  1. Manisha Kadao says:

    CA कैसे बने , CA बनने के लिए काफी उपयोगी जानकारी ऐसे ही लिखते रहे , काफी अच्छा लिखते है आप !

  2. Gurmej singh says:

    Thanks

  3. Reenu kaim says:

    Sir jiski math achi nahi hogi bo to kabhi b chartered accountant nahi ban payega plz mujhe guide kare me C. A banana chahti hu

  4. इसके लिए मैथ्स स्ट्रांग होना अनिवार्य है, आप इसके लिए मैथ्स के क्लास लगा सकते हो..

  5. Rohit Mishra says:

    sir
    Kya 12th men math se parha student CA ki taiyari kar sakta Hii?

  6. Graduate and c a ka course ek saath kar skate h kya

  7. MInal Chatarji says:

    Yes, kar sakte hai.

  8. Ashish kumar says:

    Sir ca ka bhi course karna hota hai kya

  9. vijay kalra says:

    sir ca ka ipcc clear ho gaya hai ab final paper mai prentes ko bhi dar bana rahta hai abhi artical ship chaal rahi hai bache ki top four firm mai se ek firm mai kya top four firm mai artical ship karne se exeaam mai help milegi

  10. इसमें डरने वाली कोई बात नहीं है, आत्मविश्वास के साथ आगे बढना चाहिए. हां जरुर हेल्प मिलेगी.

  11. vijay kalra says:

    thankx sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *