बैंक में नौकरी-जॉब कैसे पाए, बैंक में नौकरी के लिए क्या करें | Bank Job ke Liye Kya Kare

Bank me job kaise paye. Bank me naukari kaise paye, Sarkari bank me job kaise paye, Private bank me job kaise paye, Bank job in Hindi.

Bank Job ke Liye Kya Kare

बैंक में नौकरी-जॉब कैसे पाए, बैंक में नौकरी के लिए क्या करें (Bank Job ke Liye Kya Kare)

क्या आप बैंक जॉब की तैयारी कर रहे है? क्या आप बैंक में नौकरी करना चाहते है? यदि आपका भी सपना है बैंकिंग में करियर बनाने का तो, यह आर्टिकल अन्तः तक जरुर पढ़े, यकीनन यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।

बैंक में नौकरी कैसे पाए? बैंक में जॉब पाने के लिए क्या करे? बैंकिंग क्षेत्र में कैसे जाये? सरकारी बैंक में जॉब कैसे मिलेगा? प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे मिलेगा? बैंकिंग में करियर कैसे बनाये? इन सभी सवालो के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगे।

.

बँकिंग में बनाये अपना करियर (Make a career in banking)

हर कोई चाहता है कि उसे एक अच्छी जॉब मिले और वे अच्छा एवं सुखी जीवन व्यतीत कर सके। वर्तमान समय में एक अच्छी और आरामदायक नौकरी की बात करे तो, बैंक की नौकरी का नाम सबसे आगे आता है। यह नौकरी सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है। मान-सन्मान, आरामदायक जॉब, अच्छी सैलरी, नौकरी टाइम टेबल आदि सभी फैसिलिटी इस नौकरी में है।

बैंक की नौकरी सभी सुविधाओं से परिपूर्ण होने के कारण इस सेक्टर में बहुत ज्यादा कॉम्पिटिशन है। हजारो लाखो स्टूडेंट बैंक में जॉब प्राप्त करने के लिए रातदिन मेहनत करते है। आपने देखा होगा कि जब बैंक में 100 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकलती है तो उसमे हजारो लाखो लोग आवेदन करते है। क्या वजह हो सकती है इसकी? इसकी वजह, कॉम्पिटिशन ही है।

अगर आपको बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाना है तो आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी, साथ कॉम्पिटिशन का सामना भी करना होगा। इसके लिए आपको बैंक परीक्षा की तैयारी कैसे करते है, यह जानना होगा। बैंक परीक्षा की तैयारी कैसे करे? यह जानने के लिए यहां क्लिक करे

आसान नहीं है बैंक में जॉब पाना (Getting a job in a bank is not easy)

वर्तमान समय में बैंक में जॉब प्राप्त करना आसान नहीं है, क्योंकि अधिकतर लोगों की पसंदीदा नौकरी बैंक की नौकरी ही है, इसी वजह से बैंकिंग क्षेत्र में काफी कॉम्पिटिशन बढ़ गया है। इसलिए आज के समय में किसी भी बैंक में जॉब पाना आसान नहीं है, लेकिन नामुमकिन भी नहीं है। अगर आप बैंकिंग की परफेक्ट पढाई एवं परफेक्ट तैयारी करते है तो यकीनन आपको बैंक में जॉब मिल जाएगा।

आपने देखा होगा, जो बैंक में नौकरी करते है, वो हमारी दुनिया के ही लोग है, वो कही बाहर की दुनिया से नहीं है। उन्होंने वह जॉब हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है, कई कॉम्पिटिटर का सामना किया है, तभी उन्हें बैंक में नौकरी मिली है। यदि बैंक में नौकरी पाने की परफेक्ट काबिलियत आपके अंदर है तो यक़ीनन आपको भी बैंक में जॉब मिल ही जाएगा।

 

बैंक में नौकरी पाने के लिए क्या करे (What to do to get a job in a bank)

यदि आप बैंक में नौकरी करना चाहते है तो आपको सबसे पहले उसकी तैयारी करना जरुरी है। उसके लिए सबसे पहले आपको यह जानना जरुरी है कि-

  • किस पोस्ट के लिए कितनी पढाई आवश्यक है-
  • कौन कौन सी परीक्षा पास करना होगा-
  • परीक्षा पास होने के लिए कितनी बार प्रयास कर सकते है-
  • परीक्षा कैसे होगी? परीक्षा के प्रकार आदि-
  • आप जिस पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे है, उस पोस्ट के लिए वयोमर्यादा कितनी होनी चाहिए-
अगर आपको इस बारे सारी जानकारी प्राप्त हो चुकी है तो, आप बैंक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दे, बिना तैयारी किये आपको बैंक में नौकरी मिलना मुमकिन नहीं है।
.
बैंक में नौकरी पाने के लिए तैयारी कैसे करें (How to prepare for a job in a bank)
.
यदि आप बैंक में नौकरी पाना चाहते है तो आपको इसके लिए पहले से ही तैयारी करनी होगी, आप प्लानिंग कीजिये और वन बाय वन स्टेप फॉलो करते जाए-

1. प्लानिंग करे.. आपको कौनसी पोस्ट पर जॉब हासिल करनी है, उस जॉब के लिए क्या क्या करना जरुरी है? आदि।

2. बैंकिंग की पढाई शुरू करे, इसके लिए आप चाहे तो कोचिंग का सहारा ले सकते है।

3. कंप्यूटर स्टडी पर भी फोकस करे.. क्योंकि वर्तमान समय में बिना कंप्यूटर स्टडी के बैंक में चपराशी की भी जॉब मिलना मुस्किल है।

4. सेल्फ स्टडी और GK पर भी फोकस करे.. क्योंकि आज के समय में किसी भी क्षेत्र की बात करे तो GK ही सबसे अहम् होता है, इसलिए GK पर भी फोकस जरुरी है।

5. पुराने प्रश्नपत्रिकाए जमा करे और उनके सभी प्रश्नों को बिना चिट किये हल करे, अगर किसी प्रश्न का उत्तर ना मिले तो इन्टरनेट का सहारा ले।

6. सेल्फ कॉन्फिडेंस बढाए.. परीक्षा पास करने के बाद आपको इंटरव्यू के दौरान परखा जाता है कि आप उस नौकरी के काबिल हो या नहीं। इसलिए हमेशा एक्टिव रहे, कॉन्फिडेंस के साथ बोलने का एटीटयुड बनाये।

7. तर्कशक्ति बढ़ाने का प्रयास करे, क्योंकि परीक्षा और इंटरव्यू के दौरान आपके सामने कुछ ऐसे सवाल आयेंगे जो आपको सोचने को मजबूर कर सकते है, इसलिए इसकी तैयारी आप पहले से ही करके रखे।

8. बैंकिंग क्षेत्र में जितना महत्वपूर्ण गणित है, उतना ही महत्व इंग्लिश है, इसलिए आपको गणित और इंग्लिश को परफेक्ट बनाने का प्रयास करना चाहिए।

9. बैंक परीक्षा की तैयारी कैसे करे? यह जानने के लिए यहां क्लिक करे और पढ़े पूरी जानकारी.

बैंकिग क्षेत्र में इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है (Can apply for these posts in banking sector)

  • Junior Associate (Customer Support & Sales)
  • Probationary Officers (PO)
  • Specialist Cadre Officers
  • Assistants for PWD
  • Clerical Cadre under Sports Quota
  • Second Division Clerk, Computer Programmer
  • Forex Officer and Integrated Treasury Officer
  • Branch Head & Assistant Manager
  • Chief Information Security Officer (CISO), Cyber Security Officer (CSO
  • RTI Consultant, Accounting Consultant
  • FLCC
  • Security Officers
  • Officer, Clerk, Assistant etc

.

जरुरी बैंकिंग टिप्स इन हिंदी (Important Banking Tips in Hindi)

1. वर्तमान समय में बैंकिंग क्षेत्र में जॉब पाने के लिए आपको कम से किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना अनिवार्य है, हर उच्च पद के लिए उच्च शिक्षा जरुरी है। जैसे- आई टी से जुड़े पदों के लिए B.E या B.Tech आदि पास होना अनिवार्य है।

2. उसके बाद आपको IBPS के अंतर्गत होनेवाली CWE परीक्षा पास होना अनिवार्य है।

  • IBPS का फुल्ल्फोर्म : Institute of Banking Personal Selection : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान
  • CWE का फुल्ल्फोर्म : Common Written Examination : सामान्य लिखित परीक्षा
3. CWE परीक्षा 3 स्टेप में होती है.. तीनो स्टेप की परिक्षाए पास करना अनिवार्य होता है।
  • Preliminary Examination : प्रारंभिक परीक्षा
  • Main Examination : मुख्य परीक्षा
  • Interview : साक्षात्कार

4. बैंकिंग क्षेत्र में कुछ कुछ पदों के लिए Interview नहीं होता है।

5. रिजर्व बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यह 2 बैंक के अपनी भर्ती परीक्षा और सिलेक्सन वे खुद ही करते है।

.

रिक्त पदों की जानकारी यहाँ पे चेक करे (Check the details of the vacancies here)

भारत के सभी सरकारी बैंक में रिक्त पदों की जानकारी प्राप्त करने के आपको निचे दिए गए लिंक पर जाना है। वह IBPS की वेबसाइट लिंक है। उस वेबसाइट पर आपको सभी बैंक के सभी रिक्त पद भर्तियों की जानकारी मिल जायेगी।

.

बैंकिंग जॉब के लिए यहाँ पे आवेदन कर सकते है (Apply for banking job here)

इस वेबसाइट पर सभी सरकारी बैंक के बैंकिंग जॉब के लिए आदेदन भी कर सकते है शिवाय रिजर्व बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के, क्योंकि रिजर्व बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यह 2 बैंक के परीक्षा और सिलेक्सन वे खुद ही करते है। इन दोनों बैंक की रिक्त पदों की जानकारी उनके निजी वेबसाइट पर मिल जायेगी।

Related keyword : Bank me job kaise paye. Bank me naukari kaise paye, Sarkari bank me job kaise paye, Private bank me job kaise paye, Bank job in Hindi.

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :

नायब तहसीलदार कैसे बने  इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने 
पटवारी कैसे बने  एअर होस्टेस कैसे बने
कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बने  SDO कैसे बने
 कलेक्टर बनने के लिए क्या करे  BDO कैसे बने
कैसे बने Software Engineer  IB ऑफिसर कैसे बने
 आईएएस ऑफिसर कैसे बने  बैंक मेनेजर कैसे बने 
आईपीएस ऑफिसर कैसे बने  CA कैसे बने 
सीआईडी ऑफिसर कैसे बने  RAS ऑफिसर कैसे बने
 रेलवे में जॉब कैसे पाए  CBI ऑफिसर कैसे बने 
 रेलवे में टीसी कैसे बने  Government जॉब पाने के ट्रिक्स
 पायलट कैसे बने   बैंक में नौकरी कैसे पाए

 

83 thoughts on “बैंक में नौकरी-जॉब कैसे पाए, बैंक में नौकरी के लिए क्या करें | Bank Job ke Liye Kya Kare”

  1. Bank me job krne k liye b. Com graduation k bad apply kr sakte h ky

  2. हां आप अप्लाई कर सकती है..

  3. Bank me job ke liye graduation me kitna precentage jaruri hota hai .
    General category ke liye. Please answer

  4. हर जॉब के लिए अलग अलग आवश्यकता है.. आप किस जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हो..

  5. 12th pass or data entry job kar sakte h

  6. हां 12क्लास पास डाटा एंट्री जॉब कर सकते है.. इसके लिए कंप्यूटर और टाइपिंग जरुरी है..

  7. Please sir help me 12 science se pass karane vali ke liye bank me kon kon si post hai aur sailary kitani hai bataiye please replay me thankyou

  8. 12 science se pass karane ke bad bank me kon kon si post h sir hame bataye
    Riya pal

  9. sir ji private me job karane ke liye test clear karana jarury h

  10. जी हां प्राइवेट बैंक के लिए भी ibps test क्लियर करना होता है,

  11. Sir ,mera gradution complete ho gya h,aur mai ab jobiserch kar ri hu,kya mai bank ka exam de sakti hu .

  12. हां आप बैंक एग्जाम दे सकती है.

  13. sir, i am student of b.com, i want to do job in bank. Please suggestion me

  14. काजल जी आप.. बैंकिंग के क्लासेस लगा सकती हो तो लगा लो.. या फिर आपको इसके लिए घर में पढाई करनी होगी.. बैंकिंग जॉब के लिए उसकी पूर्व तैयारी जरुरी है.

  15. Sir p.o ke liye kitni Eag honi chahiye reply plz..

  16. SBI: Candidates must be between 21 to 30 years
    IBPS : Minimum 20 years and maximum 30 years.

  17. sir mai 12th krke bsc kr rhi hu or mai bank me gov job pana chahti hu or maine computer me adca bhi kiya h to mujhe konsi job mil sakti h bank me or computer me kiski knowledge honi chahiye jyada…

  18. Mere 10th ke math subject me mujhe apparent Kiya gaya hai or me 12art se ki hu kya me koi job ka form apply kar sakati please mujhe is bare bataie 10th markseet se kisi tarah ki problem to nahi hoga

  19. नहीं होगी, लेकिन हो सकता है आपको ऐसा करने का रीजन पूछा जा सकता है.

  20. To me job from apply kar sakati hu

  21. Or me kon kon sa form apply kar sakati hu plz batae mere ghar me koi jyada pada likha nahi hai jo meri is saved me help kat sake or ham dhodi poor family se bilong karate hai par job Karana his my dream jise me poora Karana chahati hu plz help me

  22. 12 art se ki hu b.a 2year hai kya ise camplet karane par kya me bank me job ke lie apply kar sakati hu bank me job ke lie final age kitani ho

  23. हां अप्लाई कर सकते है. इसमें हर पोस्ट के लिए अलग अलग Age Eligibility रखी गई है. अधिकतर पोस्ट के लिए मिनिमम Age 21 होनी जरुरी है.

  24. प्राइवेट बैंक में नोकरी पाने के लिए क्या करना होगा

  25. Vacancy आने पर अप्लाई करे. उसकी परीक्षा और इंटरव्यू क्लियर कर नौकरी पा सकते है.

  26. Muze 12th me82% aaye hai muze bank me banking manager bnna hai to uski preparation kaisa krna padega plz suggest you

  27. आपको तो पहले मैनेजमेंट कोर्स करने की आवश्यकता है.

  28. Sir maine b.sc kiya hai 48%marks hai mere kya mai bank manger ke liye illegible hu.

  29. ग्रेजुएशन में 55 से 60 प्रतिशत जरुरी है. साथ ही मैनेजमेंट कोर्स भी जरुरी है.

  30. Sir Mein b. a Ke baad konsa course karu jisme bank ki naukri mil sakti Hai. Cashier Ke liye

  31. आप बैंकिंग की तैयारी करे, इसके लिए आप बैंकिंग की कोचिंग लगा सकते है. IBPS बैंकिंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.

  32. But ye kaise pta chalega ki ye v vacancie aai hai plz tell me

  33. आपको हर सप्ताह में vacancy चेक करते रहना चाहिए. आप गूगल में चेक कर सकते है, रोजगार समाचार पत्र में चेक कर सकते है.

  34. Sir Maine 12th me 68%no hai aur b. a me 51%hai . Kya mughe bank me cashier ki job mil sakti. Pls tell me soon.

  35. हां, पहले आपको क्लर्क के लिए अप्लाई करना होगा, क्लर्क से ही कैशियर बन सकते है.

  36. mai ccc kar chuka aur mera precentage hai 80% hai kya bank me job mil sakti

  37. हां 12वीं या ग्रजुशन के बाद जॉब मिल सकती है..

  38. Banking ke liye 12th ke baad padana padega kya

  39. हां, पढ़ सकते है, इससे जॉब की कई संभावनाए उपलब्ध हो जाती है.

  40. Mam mera bhi graduation h bank ma job k koun se padai karna hoge madam

  41. अगर आपका ग्रेजुएशन है तो आप बैंक पीओ, बैंक क्लर्क के लिए आवेदन कर सकती है, या MBA करके बैंक मैनेजर के लिए apply कर सकती है.

  42. Hiii My Name Is Vishal Hariyale I Mene say For Thise ki Bank Po Ke Liy Hanme Jo B.s.c (C.s) Ki mene To ye Deggery Ke Liy Jarut Hoti Kya

  43. किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट BANK PO के लिए अप्लाई कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.

  44. jo sab chahte hai oyi ham be chahte hai ki koi nokari mil jaye

  45. Sir bank me job krne ke liye after 12th ke baad kya kre b.com,b.a ,….blaaa

  46. Sir Mai bank me private cashiyar kase banu

  47. इसके लिए आपको private bank में vacancy निकलने पर नौकरी के लिए अप्लाई करना होगा.

  48. Sir mujhe 10th me 58% marks or 12th me 47% marks mile hai.kya mai bank job ke liye apply kr skta hun.

  49. बहुत मुस्किल है, पर आप ग्रेजुएशन पूरा करके बैंक जॉब के लिए आवेदन कर सकते है.

  50. Mam Mera 10th standard me 78% and 12th standard me 81% hai Mera graduation 2 year hai PCM se.main apply kr skti hu graduation complete hone ke baad??

  51. यदि आप Graduation के बाद बैंक जॉब के लिए अप्लाई करते है तो ज्यादा अच्छा रहेगा.

  52. Mai abhi ba final yr m hu or 10th m 60 And 12th m 58 % the m govt. bank m job kr skti hu

  53. Mai Anju kaya mai bank me job kar sakati hu mai 12th pas hu

  54. 12th के बाद डाटा एंट्री ऑपरेटर और ऑफिस असिस्टंट जॉब के लिए अप्लाई किया जा सकता है. इसमें बेटर आप्शन है- ग्रेजुएशन के बाद अप्लाई करना.

  55. Sir mera matric m 58% intermediate m 60% or graduation m 67% marks h…
    Marks s KOi problems to nhi hota…ki only competition level p hi hota h…chayan

  56. आवेदन के समय मार्क देखे जाते है, आप पात्र है. चयन प्रतियोगिता स्तर पर आधारित है.

  57. MAi anjani sar mai bank chota job karna chahati hu 12th pas hu ap mere madad kijiye

  58. Sar kaya ap meri madad kijiye ga asistent ka kam karana chahati hu

  59. जब बैंक में Vacancy निकलेगी, तभी ही अप्लाई कर सकते है, या फिर आप डायरेक्ट के मैनेजर से contact करके बैंक में टेम्पररी जॉब पा सकते है.

  60. Anju जी, बैंक की नौकरी के लिए आपको ही प्रयास करना होगा. जब बैंक की Vacancy निकलेगी, तभी ही अप्लाई कर सकते है, या फिर आप डायरेक्ट के मैनेजर से contact करके बैंक में टेम्पररी जॉब पा सकते है.

  61. Sar ji manejar se contact kaise kare aap mere madad kijiye please sar main lachar hu mujhe job ki awasakata hai ap se bahut umid hai in

  62. Anju जी. किसी भी बैंक में टेम्पररी जॉब भी तभी मिल सकती है, जब उस बैंक को employee की जरुरत हो, आपको आपके एरिया के एक दो बैंक में जाकर पूछताछ करनी चाहिए.

  63. Sir main 12th ke eaxm m accounts m fail ho gai thi …fir compart de k pas hui thi …isse koi dikkat to nhi hogi na bank m job pane k liy…..plj btay

  64. नहीं कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन आपको ग्रेजुएशन के बाद बैंक नौकरी के लिए आवेदन करना चाहिए, इससे आपको काफी फायदा होगा.

  65. Muche bank menegre banna hi

  66. Kya commerce student Bank Ki Har post mein job kar sakte hain

  67. हां एजुकेशन के अनुसार कर सकते है.

  68. Mathematics, Reasoning, GK, Basic computer knowledge.

  69. Hello sir Mene 12th maths se complete kar li hai or me ab bba kar raha hu mujhe bank me job ke liye kya karna hoga

  70. Sir bank me job krna h mujhe v kaise milega

  71. जब Vacancy निकलती है, तब अप्लाई करना पड़ता है.

Leave a Comment