दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की, बिना ATM Card के भी ATM machine से पैसे कैसे निकाल सकते है, अगर आपको ये ताज्जुब लगे तो भी ये सही न्यूज़ रियल है, आप बिना ATM Card के भी ATM machine से पैसे निकाल सकते है। आप तो जानते ही होंगे की, Technology के ज़माने में कुछ भी नामुमकिन नहीं रहा है, हर असंभव काम को संभव किया जा रहा है, ये तो सिर्फ एक छोटा सा नमूना है, आगे आगे देखिये होता है क्या।
हमारे साथ कई बार ऐसा होता है, जैसे हम ATM में पैसे निकालने के लिए तो चले जाते है लेकिन हम अपना ATM Card घर पर ही भूल जाते है या फिर रास्ते में ही अपना ATM Card घुमा देते है। ऐसे स्थिति में ये तरिका आपको पैसे निकालने में मदद करेगा, आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकाल पाएंगे। अगर आपके दिमाग में कुछ सवाल उठ उत्पन्न हो रहे होंगे, तो चलिए पहले उन सवालो का उनका निराकरण करते है।
.
Cardless Cash Withdrawal
How To Withdraw Cash From ATM Machine Without Using ATM Card : इस सर्विस को शुरू करने के लिए हमारे पास 3 विकल्प है।
1. बैंक शाखा – Bank branch
2. नेट बैंकिंग – Net Banking
3. ग्राहक सेवा केंद्र – Customer care center
.
Limit of Withdrawal & Transfer
– प्रतिदिन 5000 रुपये ATM Machine से निकाल सकते है !
– IMPS के तहत Money transfer limit 30000 रुपये रोजाना !
– SMS के तहत लिमिट 4000 रुपये रोजाना !
– Bill & payment transaction लिमिट 20000 रुपये रोजाना !
.
Cardless Cash Withdrawal
यह सर्विस शुरू करने के बाद एक 4 अंकों का MPIN मिलता है। MPIN का लोंगफॉर्म है… Mobile personal identification number ! इसका उपयोग एटीएम पिन की तरह होता है।
रजिस्ट्रेशन के बाद एक लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी जाती है उस लिंक से एक App downloads करना होता है, वो बैंक की ही एप्प होती है।
.
फॉलो स्टेप्स :
– एप्प डाउनलोड करने के बाद उस एप्प को ओपन करे !
– अब उसमे MPIN डालना है !
– उसके बाद Cardless Withdrawal ऑप्शन पर क्लिक करे !
– अब Amount में जितना पैसा निकलना चाहते है वो दर्ज करे !
– अब आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक Temporary password आता है !
– अब उस पासवर्ड से एप्प में डालकर नया पासवर्ड बनाना है !
.
अब जाने : बिना ATM Card के ATM Machine से पैसे कैसे निकाले ?
Shivram
698722010530
Shivram जी अपना सवाल पूरा लिखिए.
Ye amount kisi bhi bank ke atm se nikal sakte h ya fir kewal jis bank main account h usi se
जिस बैंक में अकाउंट है उस बैंक के एटीएम से..