बैंक अकाउंट में Aadhar card link करना अनिवार्य हो गया है, ये तो आप जान ही चुके होंगे। अगर Bank account में Aadhar number link नहीं है तो आपका Bank account निरस्त हो सकता है। इसलिए जल्द से आप अपने बैंक खाते मे अपना Aadhar number link कराये।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट में आधार कार्ड नंबर लिंक करने का आसान तरीका
Central Bank of India : How to link Aadhaar Card to Central Bank of India Account
जैसे की आप सभी जानते होंगे की, Government अपने सभी Important document को Digital बनाना चाहती है ताकि कोई Bogus document ना बना पाए। वर्तमान समय में एक जांच के अनुसार पता चला है की कई लोग फर्जी डॉक्यूमेंट का उपयोग कर रहे है और उनके माध्यम से गलत काम कर रहे है, इसी को रोकने के लिए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजो को आधार कार्ड से लिंक कराया जा रहा है, क्योंकि कार्ड पूरी तरह Digital और verified है।
आज हम इस आर्टिकल आपको बताएँगे की कैसे घर बैठे Bank account में Aadhar card number link कर सकते है, इस आर्टिकल में हम बैंक अकाउंट में घर बैठे Aadhar card number link करने का आसान तरीका बताने वाले है। हम बिना बैंक जाए, अपने घर से ही आधार कार्ड बैंक खाते में लिंक कर सकते है, शायद ये आप भी जानते होंगे लेकिन कैसे करते है ये आपको पता नहीं होगा। कोई बात नहीं, हम यहाँ पर Bank account में Aadhar card number link करने की पूरी Process step by step बताने वाले है।
Read :ICICI Bank account me aadhar card number link करने के 2 तरीके, जानिये
Read :ICICI Bank account me aadhar card number link करने का सबसे आसान तरीका
Read :Axis Bank account me sms ke jariye aadhar number link करने का तरीका
Read :HDFC Bank Account me aadhar card number link करने के 4 तरीके
Read :Union Bank Of India Account Me Aadhaar Number Link इस तरह करे
.
Central Bank of India : How to link Aadhaar Card to Central Bank of India Account
Central Bank of India Account Me Aadhaar Number Link इस तरह करे
Follow steps :
– सबसे पहले आप Central Bank of India की इन्टरनेट बैंकिंग की वेबसाइट पर जाए !
– उसके बाद उसमे अपनी User id और Password के जरिये Login करे !
– अब उसमे Services आप्शन में जाए !
– उसके बाद उसमे Link Your Aadhaar card आप्शन पर क्लिक करे !
– अब एक नया पेज खुलेगा उसमे अपना 12 डिजिट आधार नंबर दर्ज करे !
– अब उसमे ही I Agree के बटन पर क्लिक करे और Continue आप्शन पर क्लिक करे !
– अब लास्ट में Submit कर दे !
– अब आपके Registered mobile पर Aadhaar linking का मेसेज मिल जाएगा ! उस मेसेज में आपका बताया जाएगा की आपका आधार नंबर
आपके Central Bank of India में लिंक हुवा या नहीं या फिर कितना समय लगेगा आदि।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट में आधार नंबर लिंक करने की प्रक्रिया बहुत आसान है, इसके आलावा आप Mobile banking से भी अपने Central Bank of India Account में आधार नंबर लिंक कर सकते है।
NARENDRA says
NARENDRA
Tricks King says
सर जी आप अपना सवाल लिखे.
MD salam says
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
MD salam says
935415XXXX
जीतेन्द्र रावत says
हमे आधारकार्ड बैंक लिक
Tricks King says
आर्टिकल में दिया हुआ तरिका फॉलो करे..
Deepanker singh says
Aadhar card ko Bank mein link karna hai
Tricks King says
आर्टिकल में दिए तरीके अलावा बैंक जाकर भी कर सकते है..