बैंक अकाउंट में Aadhar card link करना अनिवार्य हो गया है, ये तो आप जान ही चुके होंगे। अगर Bank account में Aadhar number link नहीं है तो आपका Bank account निरस्त हो सकता है। इसलिए जल्द से आप अपने बैंक खाते मे अपना Aadhar number link कराये।
Internet banking se bank account me aadhar number link इस तरह करे (इन्टरनेट बैंकिंग से SBI बैंक अकाउंट में आधार कार्ड नंबर लिंक)
जैसे की आप सभी जानते होंगे की, Government अपने सभी Important document को Digital बनाना चाहती है ताकि कोई Bogus document ना बना पाए। वर्तमान समय में एक जांच के अनुसार पता चला है की कई लोग फर्जी डॉक्यूमेंट का उपयोग कर रहे है और उनके माध्यम से गलत काम कर रहे है, इसी को रोकने के लिए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजो को आधार कार्ड से लिंक कराया जा रहा है, क्योंकि कार्ड पूरी तरह Digital और verified है।
आज हम इस आर्टिकल आपको बताएँगे की कैसे घर बैठे SBI Bank account में Aadhar card number link कर सकते है, इस आर्टिकल में हम बैंक अकाउंट में घर बैठे Aadhar card number link करने का आसान तरीका बताने वाले है। हम बिना बैंक जाए, अपने घर से ही आधार कार्ड बैंक खाते में लिंक कर सकते है, शायद ये आप भी जानते होंगे लेकिन कैसे करते है ये आपको पता नहीं होगा। कोई बात नहीं, हम यहाँ पर Bank account में Aadhar card number link करने की पूरी Process step by step बताने वाले है।
.
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक इस तरह करे (Internet Banking के जरिये Bank account में Aadhar card link करे)
Follow Steps :
♦ सबसे पहले State Bank India के Website पर जाए !
♦ उसके बाद अपने इन्टरनेट बैंकिंग से Login करे !
♦ अब लेफ्ट साइड में My account पे क्लिक करे !
♦ अब वहां पर Link your aadhar card number आप्शन पे क्लिक करे !
♦ अब अपना Account number सिलेक्ट करे !
♦ अब वहां पर अपना Aadhar card number दर्ज करे और Submit कर दे !
अब प्रोसेस हो चुकी है, आपका Aadhar card number आपके बैंक अकाउंट में लिंक हो गया है। इसका मेसेज शायद आपके Registered मोबाइल पर भी मिल सकता है।
What’s up еveryone, іt’s my first pay а visit at tһis weeb site, and post is in fаct fruitful іn support of mе, keep սр posting tһesе posts.
Pef
I’m not positive tһe place you’re getting youir іnformation,
however good topic. І needs to spend ѕome time studying mօre oг understanding more.
Thanks for wonderful іnformation I was on the lookout ffor
this info for mү mission.
Canara Bank se adhar card link kase kare
आर्टिकल में दिए तरीके फॉलो करे..