Army Me Commando Kaise Bane Jane Hindi Me, How to Become a Commando in the Army – Military Information in Hindi, आर्मी में कमांडो कैसे बने, सेना में कमांडो बनने के लिए क्या करे.
आर्मी में कमांडो कैसे बने? Army Me Commando Kaise Bane? in Hindi
भारतीय सेना, जिसे Indian Army के नाम से जाना जाता है या इसे थलसेना भी कहा जाता है. यह आर्मी भारतीय सशस्त्र बलों का सबसे बड़ा हिस्सा है और यह दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं में से एक है.
भारतीय सेना का प्राथमिक उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रवाद की एकता सुनिश्चित करना, देश को बाहरी आक्रमण और आंतरिक खतरों से बचाव, एवं अपनी सीमाओं पर शांति और सुरक्षा को बनाए रखना हैं.
बता दें कि भारतीय सेना में समय-समय पर जरूरत के अनुसार भर्ती की जाती है. जिसमें, आवेदक अपनी शैक्षिक योग्यता और शारीरिक मानदंडों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.
इंडियन आर्मी में बारह लाख से भी ज्यादा सैनिक कार्यरत है, इसलिए हर साल हजारों सैनिक सेवानिवृत्त होते हैं और इसी वजह से ही इंडियन आर्मी में हर साल हजारों पदों पर भर्ती होती है.
जिसमे सोल्जर, सोल्जर टेक्निकल, ट्रेड्समैन, नर्सिंग असिस्टंट, क्लर्क, स्टोर कीपर, फायरमैन, हविलदार, नायक, लांस नायक, सूबेदार, नायब सूबेदार, ऑफिसर जैसे कई पद शामिल है.
इन पदों पर कठिन परिक्षण (Physical, Medical and Written Examination) के बाद युवाओं को नियुक्त किया जाता है उसके बाद उन्हें पदों के अनुसार कुछ महिनो की ट्रेनिंग दी जाती है और ट्रेनिंग के बाद उन्हें नौकरी सौपी जाती है.
इंडियन आर्मी में ऑफिसर स्तर तक अधिकतर पदों पर डायरेक्ट भर्ती होती है. लेकिन इंडियन आर्मी में कुछ ऐसे भी पद है, जिन पर केवल पदोन्नति के माध्यम से या सोल्जर/ ऑफिसर्स के बेहतर परफॉमन्स के माध्यम से ही जा सकते है.
आज हम इस लेख में Indian Army me Commando kaise bane? How do you become a commando in the army? सेना में कमांडो कैसे बनते है? कमांडो बनने के लिए उम्मीदवार में क्या योग्यता होनी चाहिए? सेना में कमांडो की नौकरी के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है? इन सभी सवालो के जवाब जानने वाले है.
इंडियन आर्मी में कमांडो कैसे बने? – How to Become a Commando in the Army? in Hindi
हमारे देश में ऐसे युवाओं की कमी नहीं है जो देश पर जान छिड़कते है, देश के लिए शहीद होने से भी पीछे नहीं हटते है. हर साल देश के कई जवान देश सेवा करते करते अपनी जान गवां देते है.
आज हम इस लेख में Army me Commando Kaise Bane? या How to join Army Commando Force? के बारे में बात कर रहे है. यह भारतीय सेना की एक प्रतिष्ठित फोर्स है, इसके लिए डायरेक्ट भर्ती नहीं होती है.
यदि आप सेना में कमांडो बनना चाहते हैं तो पहले आपको सेना में सोल्जर या ऑफिसर के रूप में शामिल होना होगा. भारतीय सेना समय-समय पर कमांडो की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करती रहती है.
जब कमांडो की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जाती है तो उसमे सेना में पहले नौकरी कर रहे सोल्जर और ऑफिसर आवेदन कर सकते है. आवेदन करने वाले सोल्जर और ऑफिसर्स में से बेहतर परफॉमन्स वालों को ट्रेनिंग के लिए चुना जाता है.
उसके बाद उन्हें कई महीनो तक कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है, उस ट्रेनिंग में कमांडोज लगभग सभी तरह के हमलो से निपटने की ट्रेनिंग दी जाती है. ताकि किसी भी स्थिति में दुश्मन का मंसूबा नाकाम किया जा सके.
देश में सभी प्रकार के कमांडोज (NSG commando, Marcos commando, Para commando, Cobra commando, Garud commando & Ghatak commandos, etc) के लिए एक अलग चयन प्रक्रिया और एक अलग प्रशिक्षण प्रक्रिया निर्धारित की गई है.
अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन से कमांडो बनना चाहते है, कौन सी सेना के कमांडो बनना चाहते है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि अधिकांश कमांडो फोर्सेस में केवल उन्हीं जवानों को जाने का मौका मिलता है जो पहले किसी सशश्त्र बल या अर्धसैनिक बल में सेवा में है.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, Army Me Commando Kaise Bane in Hindi इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि आर्मी में कमांडो कैसे बने? लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
## आर्मी में कमांडो कैसे बने, Army Me Commando Kaise Bane, How to Become a Commando in the Army, आर्मी में कमांडो बनने के लिए क्या करे.
यह पढ़े
इंडियन आर्मी, एयर फोर्स और नेवी जॉब्स
- आर्मी के लिए Height, Chest & Weight
- भारतीय सेना में स्टोरकीपर कैसे बने
- इंडीयन आर्मी में हविलदार कैसे बने
- इंडियन आर्मी में फायरमैन कैसे बने
- भारतीय सेना में नर्सिंग असिस्टंट कैसे बने
- इंडियन आर्मी में ट्रेड्समैन कैसे बने
- इंडियन आर्मी भर्ती की तैयारी कैसे करे
- Air force job after 10th pass
- वायुसेना Y ग्रुप भर्ती के लिए योग्यता
- वायुसेना X ग्रुप भर्ती के लिए योग्यता
- एयर फोर्स ऑफिसर कैसे बने
- एयर फोर्स में नौकरी कैसे पाए
- 12वीं के बाद वायुसेना में नौकरी कैसे पाए
- वायुसेना भर्ती की तैयारी कैसे करे
- एयर फोर्स में पायलट कैसे बने
- इंडियन नेवी में नौकरी कैसे पाए
- इंडियन नेवी भर्ती की तैयारी कैसे करे
- भारतीय नौसेना के लिए पात्रता
- 12वीं के बाद इंडियन नेवी में जॉब कैसे पाए
- इंडियन नेवी में ऑफिसर कैसे बने
- 10वी के बाद नेवी में नौकरी
- इंडियन नेवी में SSR पदों पर नौकरी कैसे पाए
- नेवी में सेलर कैसे बने, सेलर की जॉब कैसे पाए
अर्धसैनिक बलों में नौकरी
- सीआरपीएफ में नौकरी कैसे पाए
- आरएएफ में नौकरी कैसे पाए
- बीएसएफ में नौकरी कैसे पाए
- आईटीबीपी में नौकरी कैसे पाए
- सीआईएसएफ में नौकरी कैसे पाए
- एसपीजी में नौकरी कैसे पाए
- एसएसबी में नौकरी कैसे पाए
- एनआईए में नौकरी कैसे पाए
- एनएसजी में नौकरी कैसे पाए
- एसएसएफ में नौकरी कैसे पाए
- भारतीय तटरक्षक में नौकरी कैसे पाए
- असम राइफाल्स में नौकरी कैसे पाए
इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसियों में नौकरी
- खुफियां एजेंसी रॉ (RAW) में नौकरी कैसे पाए
- इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में नौकरी कैसे पाए
- एनटीआरओ (NTRO) में नौकरी कैसे पाए
- एनसीबी (NCB) में नौकरी कैसे पाए
- डीआईए (DIA) में नौकरी कैसे पाए
- वायु खुफिया निदेशालय में नौकरी कैसे पाए
- सैन्य खुफिया निदेशालय में नौकरी कैसे पाए
- नेवी ख़ुफ़िया निदेशालय में नौकरी कैसे पाए
- जॉइंट सिफेर ब्यूरो (JCB) में नौकरी कैसे पाए
- सीईआईबी (CEIB) में नौकरी कैसे पाए
- केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) में नौकरी कैसे पाए
## आर्मी में कमांडो कैसे बने, Army Me Commando Kaise Bane, How to Become a Commando in the Army, आर्मी में कमांडो बनने के लिए क्या करे.
Jay hind sir,
mai army me jakar desh ki shewa karna chahta. Mujhe army commando banna hai. mai army me commando bankar aatankiyo ka namo-nishan mithana chahta hu. army commando banne ke liye mujhe kuch bhi karna padhe mai karunga. par mai army commando bankar rahunga.
mai 12th ke bad army commando banne ke liye bahut practice kar raha hu. NDA ki class lagai hai. jay hind jay bharat.
जय हिन्द.. आपके इस जुनून के लिए – Best of luck.
mai army me commando banna chahta hu. army commando banne ke liye kya kare yah mujhe pahle se malum tha. par confuse bhi tha. ab confuse nahi hu.
Best of luck.