आज हम इस लेख में Android Tips के बारे में जानने वाले है। इस लेख का टॉपिक है – Android Phone Ke RAM Ka Size Badhane Ka Trick : How to increase the RAM size of Android phones : एंड्रॉयड फोन के रैम आकार को कैसे बढ़ाएं।
.
RAM is an important part of mobile
Smartphone में जितना अधिक RAM उतना ही अधिक बेहतर परिणाम देखने मिलता है। एंड्राइड फ़ोन में रैम का साइज ज्यादा होने के अधिक ही फायदे है। Fast Internet surfing, Storage Increase होता है, अधिक फाइल सेव कर सकते है। फ़ोन हैंग होने की समस्या छुटकारा मिलता है और भी कई फायदे है रैम का साइज ज्यादा होने के।
➨ 1 मोबाइल में 2, 3, 4, 5 WhatsApp चलाएं
➨ एंड्राइड मोबाइल से कंप्यूटर कैसे चलाएं
➨ एंड्राइड मोबाइल लॉक होने पर अनलॉक कैसे करे
कुछ कुछ Android फ़ोन में रैम बहुत ही कम होता है, उस फ़ोन में इंटरनेट की स्पीड भी बहुत स्लो होती है। ज्यादा फाइल्स सेव नहीं कर सकते, बार बार फ़ोन हैंग भी होता है। इसकी वजह कम रैम ही है। अब आप समझ गए होंगे की एंड्राइड फ़ोन में रैम ज्यादा होना कितना महत्वपूर्ण है। तो चलिए अब आगे बढ़ते है रैम का साइज कैसे बढ़ाते है इस ट्रिक की तरफ।
.
RAM Ka Size Kaise Increase Kare : जानिए स्टेप बाय स्टेप
♦ एंडॉयड मोबाइल की रैम का साइज बढ़ाने के लिए एंड्राइड मोबाइल Root किया हुवा होना चाहिए।
Read : एंड्राइड मोबाइल Root कैसे करें
♦ Memory – SD Card में 1GB+ Space भी जरुरी है।
यदि यह Recruitment पूरी है तो हम अपने एंड्राइड मोबाइल की रैम आसानी से बढ़ा सकते है। रैम का साइज कैसे बढ़ाये ये जानने के लिए आगे स्टेप फोलोव करें।
Follow Step :
♦ सबसे पहले आपको एक App डाउनलोड व इंस्टॉल करना होगा। उस App का नाम है RAM Expander App.
यहां से डाउनलोड करें। Download Ram Expander App
♦ अब उस एप्प को ओपन करें, उसमे आपको बहुत से विकल्प दिखाई दें रहे होंगे।
♦ अब आप Swp File पे क्लिक करें और Swp File लाइन को बढ़ाना है रैम बढ़ाने के लिए। आप अपने हिसाब से बढ़ाइए।
♦ अब उसके निचे आपको Swappiness विकल्प दिख रहा होगा उसे फुल करें। Swappiness = 100
♦ अब आप ऊपर लेफ्ट साइड में देखे Swap Active विकल्प दिख रहा होगा उसे टिक मार्क लगाए।
♦ टिक मार्क लगाते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर ऑटोमॅटिकली रैम साइज बढ़ने की प्रोसेस सुरु हो जाएगी।
♦ प्रोसेस पूरी होने के बाद अपने स्मार्टफोन को Restart करें।
♦ आपका फ़ोन रीस्टार्ट होने के बाद चेक करें आपके फ़ोन की रैम बढ़ चुकी है, स्पीड, स्टोरेज आदि।
ध्यान रहे : यह एप्प Uninstall नहीं करना है वर्ना आपका फ़ोन फिर से पुराने रैम वाला हो जायेगा।
दोस्तों यदि यह लेख अच्छा लगे तो इस लेख को अधिक से अधिक लोगो तक शेयर करें तथा इस लेख सबंधी किसी का कोई भी सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
Very Good Article Dear, And i like hindi Article
Thanks Amol Ji
Thanks for sharing this article
Thanks Pravin Ji
सर मेरा मोबाइल माइक्रोमैक्स q380 मॉडल है या 3G फोन है इसमें भी राम बढ़ सकता है इस एप के द्वारा प्लीज हमें डिटेल में बताइए
पहले ये trick काम करता था, अभी आप चेक करके देख सकते है..