आज हम इस लेख में जानेंगे की एंड्रॉयड मोबाइल को कैसे रुट किया जाता है। लेकिन उससे पहले हमें ये समज़ना जरुरी है की Root क्या है, इससे क्या होता है।
Android Phone Ko Root Karne Se Pahle जाने कुछ बाते
.
➛ अपने फ़ोन को Root करने से पहले बैटरी 50 % चार्ज अवश्य रखे।
.
➛ फ़ोन से सभी Important Data का बैकप बना के रख दे। ऑडियो -वीडियो फाइल्स, Contact, Photo, Sd card आदि।
.
➛ जब आप Rooting App डाउनलोड करेंगे तब कुछ warning msg आएंगे उन्हें Yes करना है।
.
➛ App इंस्टॉल के बाद Phone के सेटिंग में जाये >> Developer options >> USB Debugging को टिक मार्क करें।
.
.
Android Mobile Ko Kaise Root Kare : जाने स्टेप बाय स्टेप
.
एंड्रॉयड मोबाइल Root करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है। लेकिन हम Kingroot App से अपना एंड्रॉयड मोबाइल कैसे Root करते है यह जानते है।
.
Follow Step :
➛ सबसे पहले अपने मोबाइल में यहाँ से KingRoot Apk इंस्टॉल करें।
.
➛ अब उसे ओपन करें और Start Root विकल्प पर क्लिक करें।
.
➛ अब आपका फ़ोन Root होना सुरु हो जायेगा। इस बिच आपका अपने आप रीस्टार्ट सकता है, इसलिए चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। यह बस एक Rooting Process है।
.
अब आपका फ़ोन Successfully Root हो चूका है, अब आप देख सकते है कितना फर्क आया है फ़ोन में। अब आप जरुरी एप्प इनस्टॉल कर सकते है।
.
दोस्तों यदि यह लेख अच्छा लगे तो इस लेख को अधिक से अधिक लोगो तक शेयर करें तथा इस लेख सबंधी किसी का कोई भी सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
.
Nilima Jhadhav says
Mobile Root Karne ka bahut aasan tarika aapne share kiya hai. Thanks
Tricks King says
Thanks Nilima Ji
DEEPAK SHARMA says
SAMSUNG J2 MOBILE KO KESE ROOT KARE
Tricks King says
Youtube इसके लिए कई वीडियोज है, आप उन्हें देखकर ROOT कर सकते है.