ABLETRICKS

आज हम इस लेख में Android Tips के बारे में जानने वाले है। इस लेख का टॉपिक है – Android Phone Ke RAM Ka Size Badhane Ka Trick : How to increase the RAM size of Android phones : एंड्रॉयड फोन के रैम आकार को कैसे बढ़ाएं।

.

RAM is an important part of mobile

Smartphone में जितना अधिक RAM उतना ही अधिक बेहतर परिणाम देखने मिलता है। एंड्राइड फ़ोन में रैम का साइज ज्यादा होने के अधिक ही फायदे है। Fast Internet surfing, Storage Increase होता है, अधिक फाइल सेव कर सकते है। फ़ोन हैंग होने की समस्या छुटकारा मिलता है और भी कई फायदे है रैम का साइज ज्यादा होने के।

1 मोबाइल में 2, 3, 4, 5 WhatsApp चलाएं
एंड्राइड मोबाइल से कंप्यूटर कैसे चलाएं
एंड्राइड मोबाइल लॉक होने पर अनलॉक कैसे करे

कुछ कुछ Android फ़ोन में रैम बहुत ही कम होता है, उस फ़ोन में इंटरनेट की स्पीड भी बहुत स्लो होती है। ज्यादा फाइल्स सेव नहीं कर सकते, बार बार फ़ोन हैंग भी होता है। इसकी वजह कम रैम ही है। अब आप समझ गए होंगे की एंड्राइड फ़ोन में रैम ज्यादा होना कितना महत्वपूर्ण है। तो चलिए अब आगे बढ़ते है रैम का साइज कैसे बढ़ाते है इस ट्रिक की तरफ।

.

RAM Ka Size Kaise Increase Kare : जानिए स्टेप बाय स्टेप

♦ एंडॉयड मोबाइल की रैम का साइज बढ़ाने के लिए एंड्राइड मोबाइल Root किया हुवा होना चाहिए।

Read : एंड्राइड मोबाइल Root कैसे करें

♦ Memory – SD Card में 1GB+ Space भी जरुरी है।

यदि यह Recruitment पूरी है तो हम अपने एंड्राइड मोबाइल की रैम आसानी से बढ़ा सकते है। रैम का साइज कैसे बढ़ाये ये जानने के लिए आगे स्टेप फोलोव करें।

Follow Step :

♦ सबसे पहले आपको एक App डाउनलोड व इंस्टॉल करना होगा। उस App का नाम है RAM Expander App.

Screenshot 32

यहां से डाउनलोड करें। Download Ram Expander App

♦ अब उस एप्प को ओपन करें, उसमे आपको बहुत से विकल्प दिखाई दें रहे होंगे।

♦ अब आप Swp File पे क्लिक करें और Swp File लाइन को बढ़ाना है रैम बढ़ाने के लिए। आप अपने हिसाब से बढ़ाइए।

♦ अब उसके निचे आपको Swappiness विकल्प दिख रहा होगा उसे फुल करें। Swappiness = 100

♦ अब आप ऊपर लेफ्ट साइड में देखे Swap Active विकल्प दिख रहा होगा उसे टिक मार्क 2714 लगाए।

♦ टिक मार्क लगाते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर ऑटोमॅटिकली रैम साइज बढ़ने की प्रोसेस सुरु हो जाएगी।

♦ प्रोसेस पूरी होने के बाद अपने स्मार्टफोन को Restart करें।

♦ आपका फ़ोन रीस्टार्ट होने के बाद चेक करें आपके फ़ोन की रैम बढ़ चुकी है, स्पीड, स्टोरेज आदि।

ध्यान रहे : यह एप्प Uninstall नहीं करना है वर्ना आपका फ़ोन फिर से पुराने रैम वाला हो जायेगा।

दोस्तों यदि यह लेख अच्छा लगे तो इस लेख को अधिक से अधिक लोगो तक शेयर करें तथा इस लेख सबंधी किसी का कोई भी सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

Mobile tips Mobile tips
बिना इन्टरनेट हिंदी बोलें और टाइप करें किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले
अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर बनाये सिर्फ 50 से 60 रुपये में Mobile को छूते ही बजेगा Alarm
CCTV Camera कैसे बनाये अपने मोबाइल को अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा
किसी के भी Mobile को अपने Control में कैसे करें Mobile को Remote कैसे बनाये
Primo App से अपना Mobile Number Hide कर Free Calling कैसे करे मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी के भी नंबर पर कॉल कैसे करे
कैसे किसी को भी प्राइवेट नंबर से कॉल करे किसी भी मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
Mobile को Projector कैसे बनाये चोरी हुए या खोये हुए फ़ोन का सभी डाटा कैसे डिलीट करें
यदि आपका फोन खो जाये तो अपनाइये यह उपाय खोये हुए या चोरी हुए फोन का IMEI Number कैसे पता करे
खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें मोबाइल का IP Address कैसे चेक करे
एंड्राइड मोबाइल को बनाये कंप्यूटर का माउस और कीबोर्ड मोबाइल का IMEI Number कैसे चेक करे

 

6 thoughts on “एंड्रॉइड फ़ोन की रैम का साइज कैसे बढ़ाएं | Android Mobile Ki RAM Badhane ka Trick”
  1. Amol Pantavane says:

    Very Good Article Dear, And i like hindi Article

  2. Thanks for sharing this article

  3. Rohit kaushal says:

    सर मेरा मोबाइल माइक्रोमैक्स q380 मॉडल है या 3G फोन है इसमें भी राम बढ़ सकता है इस एप के द्वारा प्लीज हमें डिटेल में बताइए

  4. पहले ये trick काम करता था, अभी आप चेक करके देख सकते है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *