7 May History in Hindi – 7 मई का इतिहास” आज से पहले 7 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 7 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

7 May Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 7 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 7 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 7 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 7 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘7 May History in Hindi‘ यानी 7 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 7 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

7 मई का इतिहास (7 May History in Hindi)

आज से पहले 7 मई के दिन यानी 7 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

7 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ

7 मई 1638 – काॅर्नलीस एस गोयर ने मॉरिशस पर कब्जा किया.

7 मई 1663 – लंदन में ‘रॉयल’ नाम का पहला थियेटर खुला.

7 मई 1664 – फ्रांस के सम्राट लुई चौदहवें ने‘वर्साय पैलेस’ का उद्घाटन किया.

7 मई 1727 – रूस की महारानी कैथरीन प्रथम ने यूक्रेन से यहूदियों को बाहर करने का आदेश दिया.

7 मई 1775 – तुर्की राज्य बुकोविना आस्ट्रिया से अलग हुआ.

7 मई 1800 – अमेरिका में इंडियाना प्रांत का गठन किया गया.

7 मई 1832 – यूनान स्वतंत्र गणराज्य बना.

7 मई 1834 – ईस्ट इंडिया कंपनी ने कुर्ग राज्य पर कब्जा कर लिया.

7 मई 1875 – सिसली द्वीप के पास जर्मनी का जहाज डूबा, जिसमें 312 लोग मारे गए.

7 मई 1895 – रूस के पितेरबुर्ग (सेण्ट पीटर्सबर्ग) नगर में एक इलैक्ट्रिक इंजीनियर अलेक्सान्दर पपोफ़ ने रेडियो की तरह के एक उपकरण का प्रदर्शन किया था.

7 मई 1907 – बम्बई में पहली इलेक्ट्रिक ट्राम कार का संचालन हुआ.

7 मई 1912 – कोलंबिया विश्वविद्यालय ने विभिन्न श्रेणियों में पुलित्जर पुरस्कार प्रदान करने की योजना को मंजूरी दी, इसकी स्थापना जोसेफ पुलित्जर ने की थी.

7 मई 1920 – टोरंटो में, ओन्टारियो की आर्ट गैलरी सातवीं समूह के द्वारा पहली प्रदर्शनी खुली.

7 मई 1928 – ब्रिटेन में महिलाओं की वोट देने की आयु 30 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष कर दी गई.

7 मई 1930 – 7.1 मेगावाट से अधिक तीव्रता से आये सलमास भूकंप से उत्तर-पश्चिम ईरान और दक्षिण-पूर्वी तुर्की में तीन हजार लोगों की मौत हो गई.

7 मई 1934 – फिलीपींस में विश्व में सबसे बड़े आकार का मोती प्राप्त हुआ.

7 मई 1940 – विस्टन चर्चिल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने.

7 मई 1945 – जर्मनी के जनरल गुस्ताव जोड्ल ने आत्मसमर्पण के कागजों पर दस्तख्त किए, इसके साथ ही यूरोप में छह साल से चल रहे युद्ध का अंत हुआ. इस संबध में लंदन, मॉस्को और वाशिंगटन में सरकारी बयान जारी किया गया.

7 मई 1946 – टोक्यो दूरसंचार इंजीनियरिंग (सोनी) लगभग 20 कर्मचारियों के साथ स्थापित की गई.

7 मई 1946 – इबुका मसारू और मोरिता ओकियो ने उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक उत्पाद बनाने वाली जापानी कंपनी सोनी कोरपोरेशन की स्थापना की.

7 मई 1946 – हेग कांग्रेस के दौरान यूरोप की परिषद की स्थापना की गई.

7 मई 1952 – इंटीग्रेटेड सर्किट की अवधारणा पहली बार जियोफ्रे डमर में प्रकाशित. यह सभी आधुनिक कंप्यूटरों का आधार है.

7 मई 1956 – ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने धूम्रपान के विरोध में किए जा रहे तमाम अभियानों को खारिज करते हुए कहा कि धूम्रपान के बुरे प्रभावों के तथ्य अभी सामने नहीं आए हैं.

7 मई 1973 – अरुणाचल प्रदेश की नई राजधानी की आधारशिला ईटानगर में रखी गई.

7 मई 1975 – अमेरिका ने वियतनाम युद्ध के समाप्ती की घोषणा की.

7 मई 1976 – एलेक्ज़ेंडर ग्राहम बेल को अपने आविष्कार का पेटेंट मिला जिसे उन्होंने “टेलीफ़ोन” (दूरभाष) का नाम दिया.

7 मई 1982 – आईबीएम ने पीसी-डीओएस का वर्जन 1.1 जारी किया.

7 मई 1989 – भारतीय मूल के लेखक सलमान रश्दी के ख़िलाफ़ ईरानी फ़तवे के बाद ब्रिटेन और ईरान के बीच राजनयिक सम्पर्क टूट गया.

7 मई 1999 – स्काटलैंड संसदीय चुनावों में लेबर पार्टी को सफलता मिली.

7 मई 2000 – ब्लादिमीर पुतिन ने रूस के 10वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार सम्भाला.

7 मई 2001 – पूर्वोत्तर ईरान में बाढ़ आई.

7 मई 2002 – गुजरात की हिंसा पर अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग ने गम्भीर चिंता जताई.

7 मई 2004 – नेपाल के प्रधानमंत्री सूर्य बहादुर थापा ने इस्तीफ़ा दिया.

7 मई 2008 – भारत ने 3500 से 5000 किलोमीटर तक सतह से सतह तक मार करने में सक्षम परमाणु मिसाइल ‘अग्नि 3’ का सफल प्रक्षेपण किया.

7 मई 2008 – पाकिस्तान ने परमाणु क्षमता से लैस मिसाइल हत्फ़-8 का परीक्षण किया.

7 मई 2010 – चिली ओईसीडी का 31 वां सदस्य बना.

7 मई 2015 – ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी को बहुमत मिला, डेविड कैमरून फिर से प्रधानमंत्री बने.

 

7 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

7 मई 1861 – नोबेल पुरस्कार प्राप्त बांग्ला कवि, कहानीकार, गीतकार, संगीतकार, नाटककार, निबंधकार रबीन्द्रनाथ टैगोर ठाकुर का जन्म.

7 मई 1880 – महान् भारतीय संस्कृतज्ञ और विद्वान् पंडित पांडुरंग वामन काणे का जन्म.

7 मई 1893 – भारतीय गुरु परमहंस योगानंद का जन्म.

7 मई 1889 – प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी तथा ‘हिन्दुस्तानी सेवादल’ के संस्थापक एन. एस. हार्डिकर का जन्म.

7 मई 1912 – गुजराती भाषा के जानेमाने साहित्यकार पन्नालाल पटेल का जन्म.

7 मई 1968 – भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञों में से एक केशव प्रसाद मौर्य का जन्म.

 

7 मई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

7 मई 1924 – प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू का निधन.

7 मई 1952 – भारतीय गुरु परमहंस योगानंद का निधन.

7 मई 2001 – हिंदी सिनेमा जगत् के मशहूर गीतकार प्रेम धवन का निधन.

7 मई 2021 – भारतीय हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध संगीतकार वनराज भाटिया का निधन.

 

7 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

रवीन्द्र जयन्ती (रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म दिवस)

सीमा सड़क संगठन स्थापना दिवस

 

अंतिम शब्द

7 May History in Hindi : 7 मई  का इतिहास  इस लेख में हमने 7 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ‘7 मई का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 7 मई का इतिहास, 7 मई  विश्व का इतिहास, 7 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 7 मई, 7 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 7 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 7 May ka Itihas, 7 May history in hindi, 7 May day, 7 May historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *