6 July History in Hindi – 6 जुलाई का इतिहास” आज से पहले 6 जुलाई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 6 जुलाई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

6 July Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 6 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 6 जुलाई की ऐतिहासिक घटनाएं, 6 जुलाई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 6 जुलाई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 6 July History in Hindi यानी 5 जुलाई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 6 जुलाई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

6 जुलाई का इतिहास (6 July History in Hindi)

आज से पहले 6 जुलाई के दिन यानी 6 जुलाई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

6 जुलाई की ऐतिहासिक घटनाएँ

6 जुलाई 1483 – रिचर्ड III इंग्लैंड का राजा बने थे.

6 जुलाई 1787 – पश्चिम बंगाल के शिबपुर में भारतीय वनस्पति उद्यान की स्थापना हुई.

6 जुलाई 1885 – लुई पाश्चर ने रेबीज के टीके का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.

6 जुलाई 1859 – स्कॉटलैंड के धर्मगुरू और विख्यात खोजकर्ता डेविड लेविंगस्टन ने पहली बार इस धरती पर पैर रखा, जिसके बाद ब्रिटेन ने इस देश पर अधिकार कर लिया.

6 जुलाई 1923 – सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक की स्थापना हुई.

6 जुलाई 1939 – होलोकॉस्ट: जर्मनी में आखिरी शेष यहूदी उद्यम बंद हो गया.

6 जुलाई 1940 – ब्रिस्बेन में एक प्रमुख स्थलचिह्न स्टोरी ब्रिज साथ ही साथ ऑस्ट्रेलिया का सबसे लंबा कैंटिलीवर पुल औपचारिक रूप से खोला गया.

6 जुलाई 1944 – महात्मा गांधी को पहली बार नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने राष्ट्रपिता कहा.

6 जुलाई 1944 – हार्टफोर्ड सर्कस आग, अमेरिका की सबसे बुरी आग आपदाओं में से एक है जिसमे लगभग 168 लोग मारे गए थे और 700 से ज्यादा घायल हो गए थे.

6 जुलाई 1957 – अल्ताया गिब्सन ने विंबलडन चैम्पियनशिप जीती, ऐसा करने के लिए पहला काला एथलीट बन गया.

6 जुलाई 1959 – वेल्लोर अस्पताल में पहली बार सफलतापूर्वक ओपन हार्ट सर्जरी हुयी.

6 जुलाई 1961 – मोजाम्बिक के निकट पुर्तगाल के जहाज में विस्फोट से 300 लोग मरे.

6 जुलाई 1962 – भारत-चीन युद्ध की वजह से बंद पड़ा नाथुला पास फिर से खोल दिया गया.

6 जुलाई 1962 – ऑपरेशन प्लोशारे के एक हिस्से में सेडान परमाणु परीक्षण हुआ था.

6 जुलाई 1964 – अफ्रीक़ा महाद्वीप का देश मलावी ब्रिटेन से आज़ाद हुआ और आज के दिन को इस देश का राष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया.

6 जुलाई 1966 – मलावी एक गणराज्य बन गया फिर हेस्टिंग्स बांदा पहले राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किये गए.

6 जुलाई 1975 – कोमोरोस ने फ्रांस से आजादी की घोषणा की.

6 जुलाई 1986 – डेविस फिनी टूर डी फ्रांस के सड़क मंच जीतने वाले पहले अमेरिकी साइकिल चालक बन गए.

6 जुलाई 1988 – उत्तरी सागर में पाइपर अल्फा ड्रिलिंग प्लेटफार्म विस्फोट और आग से नष्ट हो गया.

6 जुलाई 1990 – इलेक्ट्रॉनिक फ्रंटियर फाउंडेशन की स्थापना की गई.

6 जुलाई 2002 – अफ़ग़ानिस्तान के उपराष्ट्रपति अब्दुल कादिर की हत्या हुई.

6 जुलाई 2005 – मैक्सिको में मानव का चालीस हज़ार वर्ष पुराना पदचिह्न मिला.

6 जुलाई 2006 – विश्व कप फ़ुटबाल में फ़्रांस ने पुर्तग़ाल को हराया

6 जुलाई 2008 – दक्षिणी मिस्र में 5000 साल पुराने शाही क़ब्रिस्तान की खोज की गई.

6 जुलाई 2009 – जद्रांका कोसोर क्रोएशिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं.

6 जुलाई 2012 – संयुक्त राष्ट्र के व्यापार और विकास सम्मेलन (अंकटाड) की जारी विश्व निवेश रिपोर्ट अनुसार बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए 2012 से 2014 की अवधि में चीन सबसे आकर्षक निवेश स्थल रहा, उसके बाद अमेरिका और भारत का स्थान रहा.

6 जुलाई 2012 – पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने 18 लोगों की हत्या की.

6 जुलाई 2013 – नाइजीरिया में आतंकवादियों ने स्कूल में हमला करके 42 लोगों की हत्या की.

6 जुलाई 2014 – इजरायली वायु सेना ने गाजा पट्टी पर हमला कर हमास के 7 सदस्यों को मार गिराया.

 

6 जुलाई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति 

6 जुलाई 1837 – प्रसद्धि समाज सुधारक रामकृष्ण गोपाल भंडारकर का जन्म.

6 जुलाई 1901 – जनसंघ के संस्थापक और भारतीय राजनीतिज्ञ श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जन्म.

6 जुलाई 1905 – भारत की प्रख्यात समाज सुधारक लक्ष्मीबाई केलकर का जन्म.

6 जुलाई 1935 – बौद्ध धर्म के धर्मगुरु दलाई लामा का जन्म.

6 जुलाई 1940 – कज़ाखस्तान के राष्ट्रपति रहे नूर्सुल्तान नाज़र्बायव का जन्म.

6 जुलाई 1946 – अमेरिका के 43वें राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश का जन्म.

6 जुलाई ‘1947 – यश भारती’ से सम्मानित उर्दू के मशहूर शायर अनवर जलालपुरी का जन्म.

6 जुलाई 1956 – भारत सरकार में पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री रहे अनिल माधब दवे का जन्म.

 

6 जुलाई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

6 जुलाई 1614 – बादशाह अकबर के प्रमुख राजपूत सरदार मान सिंह का निधन.

6 जुलाई 1894 – हिन्दी खड़ी बोली और ‘भारतेन्दु युग’ के उन्नायक प्रताप नारायण मिश्र का निधन.

6 जुलाई 1954 – भारत की प्रथम महिला बैरिस्टर कार्नेलिया सोराबजी का निधन.

6 जुलाई 1962 – 1897 ईसवी में जन्मे अमरीकी लेखक विलियम फ़ॉल्कनर का निधन.

6 जुलाई 1986 – आधुनिक भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष जगजीवन राम का निधन.

6 जुलाई 1997 – प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक चेतन आनंद का निधन.

6 जुलाई 2002 – भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति धीरूभाई अंबानी का निधन.

6 जुलाई 2005 – भारतीय वैज्ञानिक नौतम भट्ट का निधन.

6 जुलाई 2011 – फिल्म निर्देशक मणि कौल का निधन.

6 जुलाई 2014 – पद्मश्री से सम्मानित अमेरिकी विद्वान एवं इतिहासकार ग्रैनविल ऑस्टिन का निधन.

 

6 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

विश्व जूनोसिस दिवस

 

अंतिम शब्द

6 July History in Hindi : 6 जुलाई का इतिहास  इस लेख में हमने 6 जुलाई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको “6 जुलाई का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 6 जुलाई का इतिहास, 6 जुलाई विश्व का इतिहास, 6 जुलाई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 6 जुलाई,6 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 6 जुलाई की ऐतिहासिक घटनाएं, 6 July ka Itihas, 6 July history in hindi, 6 July day, 6 July historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *