घर बैठे पैसे कमाने के 5 फ्रीलांस वेबसाइट (Ghar Baithe Paise Kamane Ke 5 Freelance Website) घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो इसे पढ़े। 

Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Money, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Freelance Website Money Making Tips.

Ghar Baithe Paise Kamane Ke 5 Freelance Website

घर बैठे पैसे कमाने के 5 फ्रीलांस वेबसाइट (Ghar Baithe Paise Kamane 5 Freelance Website)

नमस्कार दोस्तों, Abletricks.Com में आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में ऑनलाइन मनी मेकिंग टिप्स (Online Money Making Tips) के बारे में जानकारी देने जा रहे है। हमें पूरा यकीन है, यह जानकारी कई लोगों के उपयोगी साबित होगी। यदि आप भी ऐसी ही जानकारी इंटरनेट (Internet) पर खोज रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है, इस आर्टिकल में आपको जरुर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलेगा।

दोस्तों, आज के समय में एक अच्छा सरकारी जॉब (Government job) पाना आसान काम नहीं है, यु कहे तो, अग्निपरीक्षा से गुजरने जैसा है। कई बार तो हात आई जॉब भी हम खो देते है, ऐसा सिर्फ किसी एक इंसान के साथ होता है, ऐसा बिलकुल नहीं है, ऐसा हर 20 प्रतिशत लोगों के साथ होता है। इसकी वजह है प्रतियोगिता अर्थात कॉम्पीटीशन।

वर्तमान समय में कॉम्पीटीशन (Competition) इतना बढ़ चुका है की एक छोटी सी चपराशी की भी जॉब मिलना मुस्किल हो गया है। इस बढते बेरोजगारी के सफ़र में अच्छे और इंटेलिजेंट लोग भी छोटी से छोटी जॉब के लिए तरस रहे है, लेकिन वो भी उन्हें नहीं मिल रही है। ऐसे में बेचारे वो लोग करे तो क्या करे, की उन्हें एक अच्छी सी जॉब मिल जाए।

देश की सरकार हर साल जरुरत के अनुसार नौकरियों का आवंटन कर देती है, लेकिन जितने लोगों को नौकरियों की जरुरत होती है, उतने लोगों को नौकरी कभी भी नहीं मिल सकती है, यह आप समज सकते है। इसकी वजह है, जनसंख्या वृद्धि (Population growth) और कॉम्पीटीशन। जितने तेजी से जनसंख्या में वृद्धि हो है, उतनी ही तेजी से बेरोजगारी और कॉम्पीटीशन भी बढ़ रहा है।

आप देखते होंगे की, जब किसी सरकारी क्षेत्र में 50 हजार पोस्ट के लिए भर्ती निकाली जाती है तो उसमें करीब 5 लाख लोग आवेदन करते है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की, कितनी प्रतिशत बेरोजगारी है और कितना प्रतिशत कॉम्पीटीशन है।

लेकिन इसका मतलब ये नहीं है की उन बेरोजगार लोगों को कहीं पर भी जॉब नहीं मिल सकता, इस आर्टिकल में हम यह बताना चाहते है की उन बेरोजगार लोगों को जॉब मिल सकता है और वो अच्छे पैसे कमा सकते है। जी हां.. आप बिलकुल सही पढ़ रहे है, यदि आपमें किसी काम का हुनर है तो आपके लिए ऐसी कई सारी जगह है जहां आपको एक अच्छी जॉब मिल सकती है।

आप भूल कैसे गए, यह इंटरनेट का ज़माना है, इस जमाने में लगभग हर काम इंटरनेट से जुड़ रहे है, इसलिए ऑफलाइन (Offline) से ज्यादा ऑनलाइन जॉब (Online job) के अर्थात इंटरनेट जॉब (Internet Job) के चांसेस अधिक बढ़ रहे है। इतना ही नहीं, बल्कि आप घर बैठे विदेशी कंपनियों के काम करके भी अच्छी कमाई कर सकते है। जी हां.. यह भी बिलकुल सच है, आप घर से ही कुछ विदेशी कंपनियों के काम करके काफी अच्छी इनकम जनरेट (Income generates) कर सकते है।

आपको बता दे की, आप जैसे बहुत से लोग घर बैठे ऑनलाइन काम (Online Work) करके, फ्रीलांस वेबसाइटो (Freelance Websites) पे काम करके अच्छी खासी कमाई कर रहे है, बिना निवेश पैसे कमा रहे है, तो आप क्यों नहीं कर सकते.. आप भी कर सकते है और आप भी घर बैठे काम करके पैसे कमा सकते है। आइये.. अब हम देर न करते हुए आपको उन फ्रीलांस वेबसाइटो (Freelance Websites) से परिचित करवाते है, जिसके लिए आप घर बैठे काम करके पैसे कमा सकते है, घर बैठे ऑनलाइन जॉब (Online job) पा सकते है।

 

घर बैठे पैसे कमाने के 5 फ्रीलांस वेबसाइट (Ghar Baithe Paise Kamane Ke 5 Freelance Website)

  1. Upwork.com 
  2. Fiverr.com 
  3. Truelancer.com 
  4. Freelancer.in 
  5. Mturk.com 

आइये.. इन वेबसाइटस के बारे में थोड़ा जान लेते है, आपको बता दे की Upwork.com से पैसे कैसे कमाए, Fiverr.com से पैसे कैसे कमाए, Truelancer.com से पैसे कैसे कमाए.. इस बारे इस वेबसाइट पर पहले से आर्टिकल प्रकाशित किये गए है, आप निचे दिए लिंक पे क्लिक करके वो आर्टिकल पढ़ सकते है।

अब बात करते है, Freelancer.in और Mturk.com की। यह दोनों भी अच्छी और फेमस फ्रीलांस वेबसाइटे है। इन साइटो से भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है, आइये इन दोनों वेबसाइटो के बारे में थोडा जान लेते है।

Freelancer.in

यह भी एक बहुत बड़ी और फेमस फ्रीलांस वेबसाइट (Famous freelance website) है, इस वेबसाइट पर आपको बहुत से प्रकार के काम मिल सकते है, जिसकी आपने कभी उम्मीद भी नहीं की होगी। आप अपने स्किल के अनुसार इस वेबसाइट पर भी एक अच्छा जॉब पा सकते है, लेकिन ऐसे साइटस काम करने के लिए आप अपने काम में कुशल होने चाहिए तभी आप ऐसे साइट्स से अधिक पैसे कमा सकते है। निचे दिए गए इमेज में देखे, आपको इस वेबसाइट पे किस टाइप के काम मिल सकते है, इसके बारे में।

Ghar Baithe Paise Kamane Ke 5 Freelance Website

फ्रीलांसर क्या है, फ्रीलांसर डॉट इन (Freelancer.in) से पैसे कैसे कमाए, इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे, यह आर्टिकल भी इस वेबसाइट पे प्रकाशित किया गया है।

 

Mturk.com

यह भी एक बहुत बड़ी और फेमस फ्रीलांस वेबसाइट (Famous freelance website) है, इस वेबसाइट पर भी आपको बहुत से प्रकार के छोटे मोटे काम मिल सकते है। यह वेबसाइट Amazon की वेबसाइट है, इस वेबसाइट के बारे में कुछ वेबसाइट ने दिए जानकारी के अनुसार.. इस साइट पर काम करके आप 60 हजार रुपए प्रतिमाह तक कमाई कर सकते हैं। इस वेबसाइट के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे, क्योंकि यह आर्टिकल भी इस वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है।

.

यह भी जरुर पढ़े:

TagsOnline Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Truelancer Money, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Freelance Website Money Making Tips.

Related keyword घर बैठे पैसे कमाने के 5 फ्रीलांस वेबसाइट (Ghar Baithe Paise Kamane Ke 5 Freelance Website) घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो इसे पढ़े। 

दोस्तों, यदि आपको “Ghar Baithe Paise Kamane Ke 5 Freelance Website” यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है।

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:

Money Making Tips
बिना पैसे लगाये पैसे कमाए, घर बैठे यह एप्प दे रहा है अपने सभी यूजर्स को 9000 रुपये
OneAd App से लाखो रुपये कमाए एमसेन्ट ब्राउज़र से पैसा कमाए
Swagbucks Se Paisa Kamaye ट्विटर से पैसे कैसे कमाए
Photo Sell करे और पैसा कमाए Ghar Baithe Kamaye1000 to 5000 Rs. Monthly
UC News के लिए Article लिखे और पैसे कमाए समाज सेवा करे और 15000 रुपये प्रतिमाह कमाएं
यह एप्प देगा आपको 10000 रुपये CHAMPCASH से पैसा कमाए
ANDROID MOBILE से पैसा कमाये बिटकॉइन से मुक्त में लाखों रुपये कमाए
मोबाइल स्क्रीन पर उंगली घुमाने से पैसा मिलेगा AbleTricks.Com के पाठको के लिए खुशखबरी
Earn FREE $ 3 – This Offer Is Still Open, Don’t Miss This opportunity Earn Free 1 Bitcoin, Earn Daily Bitcoin, Earn Money Form Bitcoin
खुद का Mobile app बनाये और पैसे कमाए Bidvertiser Se Paisa Kamaye

इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।

10 thoughts on “घर बैठे पैसे कमाने के 5 फ्रीलांस वेबसाइट [Ghar Baithe Paise Kamane Ke 5 Freelance Website]”
  1. Raja Nagpure says:

    Bahut hi pyara likhe ho sahab, mai upwork se kafi achchi earning kar raha hu, aapke is site ki madad se fiverr bhi join kar liya. thanks.

  2. Himani Gupta says:

    Bahut hi motivational likhte ho sir, bahut achcha lagta hai apke lekh padhkar.

  3. Kavya jha says:

    Sir ji Freelancer.in ke bare me ek lekh banaye, please.

  4. Kishor Sharma says:

    Ghar baithe paise kamane ke ye sabse behtarin website hai. i also used this.

  5. हमारी इस वेबसाइट पे विजिट करते रहे, Raja जी.

  6. Great and an informative article!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *