5 July History in Hindi – 5 जुलाई का इतिहास” आज से पहले 5 जुलाई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 5 जुलाई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

5 July Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 5 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 5 जुलाई की ऐतिहासिक घटनाएं, 5 जुलाई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 5 जुलाई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 5 July History in Hindi यानी 5 जुलाई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 5 जुलाई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

5 जुलाई का इतिहास (5 July History in Hindi)

आज से पहले 5 जुलाई के दिन यानी 5 जुलाई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

5 जुलाई की ऐतिहासिक घटनाएँ

5 जुलाई 1658 – मुगल शासक औरंगजेब ने अपने बड़े भाई मुराद बख्श को बंदी बनाया.

5 जुलाई 1811 – वेनेजुएला के सात प्रांतों ने स्पेन के शासन से स्वतंत्रता की घोषणा की.

5 जुलाई 1841 – थॉमस कुक ने इंग्लैंड में अपने पहले रेलवे भ्रमण की व्यवस्था किया.

5 जुलाई 1848 – हंगरी के राष्ट्रीय क्रांतिकारी संसद ने काम करना शुरू किया.

5 जुलाई 1922 – नीदरलैंड में पहली बार आम चुनाव हुए.

5 जुलाई 1924 – ब्राजील के साउ पाउलो में सैन्य विद्राेह हुआ.

5 जुलाई 1934 – पुलिस सैन फ्रांसिस्को में हड़ताली लांगशोरमेन पर आग लग गई.

5 जुलाई 1935 – फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट ने अमेरिका के नेशनल लेबर रिलेशंस कानून पर हस्ताक्षर किए.

5 जुलाई 1937 – स्पैम, लंचियन मांस, हार्मेल फूड्स कॉर्पोरेशन द्वारा बाजार में पेश किया गया था.

5 जुलाई 1945 – लेबर पार्टी ने ब्रिटेन के संसदीय चुनावों में विजय हासिल की.

5 जुलाई 1947 – भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम ब्रिटिश संसद में प्रस्तुत किया गया जिसे बाद में शाही स्वीकृति मिल गई.

5 जुलाई 1950 – नये कानून के तहत सभी यहूदियों को इस्राइल में रहने की अनुमति दी गयी.

5 जुलाई 1954 – बीबीसी ने पहला टेलीविज़न प्रसारण किया. इसकी अवधि 20 मिनट थी और इसे पहले से बनाकर तैयार किया गया था.

5 जुलाई 1954 – आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट की स्‍थापना हुई.

5 जुलाई 1959 – इंडोनेशिया में संविधान बहाल किया गया.

5 जुलाई 1960 – मंगोलिया ने संविधान अपनाया.

5 जुलाई 1962 – अल्जीरिया के ओरान में हुए नरसंहार में 96 लाेगों की मौत.

5 जुलाई 1962 – फ्रांस ने अल्जीरिया को स्वतंत्र किया.

5 जुलाई 1968 – भारत की पहली पनडुब्बी सोवियत रूस से पहुंची.

5 जुलाई 1969 – टॉम बोया में केन्याई के विकास मंत्री की हत्या कर दी गयी.

5 जुलाई 1971 – वोट देने का अधिकार: संयुक्त राज्य संविधान में छठा संशोधन 21 से 18 वर्ष तक मतदान की उम्र को कम करने, औपचारिक रूप से राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन द्वारा प्रमाणित किया गया था.

5 जुलाई 1975 – 31 साल के अमरीकी टेनिस खिलाड़ी आर्थर ऐश ‘विंबलडन’ की एकल प्रतियोगिता जीतने वाले पहले काले आदमी थे.

5 जुलाई 1977 – जनरल जिया उल हक के नेतृत्व में पाकिस्तानी सेना ने देश की सत्ता पर कब्जा जमाया.

5 जुलाई 1977 – पाकिस्तान की सैनिक क्रान्ति में प्रधानमंत्री भुट्टो सत्ताच्युत एवं गिरफ्तार, वहाँ जनरल जिया उल हक ने सत्ता संभाली.

5 जुलाई 1981 – राजन महादेवन ने गणित के ‘पाई’ के 31 हजार 811 अंकाें की गणना कर विश्व रिकार्ड बनाया.

5 जुलाई 1986 – गुडविल गेम्स मास्को में आयोजित.

5 जुलाई 1994 – इस्रायल अधिकृत जेरिको में फ़िलिस्तीनी स्वशासन की औपचारिक शुरुआत हुई.

5 जुलाई 1996 – स्कॉटलैंड के रोसलिन संस्थान में शोधकर्ताओं की एक टीम ने पहली बार किसी स्तनधारी जीव से निकाली गई कोशिका का क्लोन बनाया.

5 जुलाई 1998 – पीट सम्प्रास ने पांचवीं बार विम्बलडन का एकल ख़िताब जीता.

5 जुलाई 1998 – टैंक विरोधी मिसाइल नाग का सफल परीक्षण किया गया.

5 जुलाई 1998 – तमिलनाडु में डॉल्फिन सिटी का उद्घाटन हुआ.

5 जुलाई 1999 – संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा तालिबान पर प्रतिबंध की घोषणा हुई.

5 जुलाई 2000 – दुशानबे (कज़ाकिस्तान) में शंघाई -5 देशों का सम्मेलन प्रारम्भ हुआ.

5 जुलाई 2001 – चुनाव में पराजय के बाद बुल्गारिया के प्रधानमंत्री श्वान कोस्तोव ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया.

5 जुलाई 2002 – काठमांडु में नेपाली कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में बम विस्फोट में 10 व्यक्ति घायल.

5 जुलाई 2004 – ग्रीस ने यूरो कप फ़ुटबाल प्रतियोगिता जीतकर इतिहास बनाया.

5 जुलाई 2004 – इंडोनेशिया में पहला राष्‍ट्रपति चुनाव आयोजित हुआ.

5 जुलाई 2007 – मैक्सिको के दक्षिणी प्रान्त ट्यूबला में हुए भू-स्खलन से 60 लोगों की मौत.

5 जुलाई 2008 – नेपाल की अंतरिम कैबिनेट ने संविधान संशोधन के लिए विधेयक लाने का प्रस्ताव पारित किया.

5 जुलाई 2009 – स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने एंडी रोडिक को हराकर विबंलडन खिताब जीता.

5 जुलाई 2013 – इराक की राजधानी बगदाद के एक मस्जिद पर हुये बम हमले में 15 लोगों की मौत.

5 जुलाई 2019 – टाटा स्टील कलिंगानगर (टीएसके) पहला और एकमात्र भारतीय विनिर्माण संयंत्र बना जिसे वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम के प्रतिष्ठित लाइटहाउस नेटवर्क में शामिल किया गया.

5 जुलाई 2020 – उ. प्र. के गाजियाबाद जिले में मोमबत्‍ती कारखाने में विस्‍फोट से 7 लोगों की जान गई व कई अन्‍य घायल हुए.

5 जुलाई 2020 – शैक्षिक अवसंरचना के विकास के लिए भारत और अफगानिस्तान के बीच 5 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये.

 

5 जुलाई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति 

5 जुलाई 1918 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ और केरल के भूतपूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरन का जन्म.

5 जुलाई 1946 – प्राध्यापक और रचनाकार असग़र वजाहत का जन्म.

5 जुलाई 1946 – लोक जनशक्‍ति पार्टी के अध्‍यक्ष व भारतीय दलित राजनीति के प्रमुख नेताओं में से एक रामविलास पासवान का जन्म.

5 जुलाई 1956 – समकालीन कवि एवं लेखक ज्योति खरे का जन्म.

5 जुलाई 1995 – भारत की प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु का जन्म.

 

5 जुलाई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

5 जुलाई 1877 – अंग्रेज़ी भाषा की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभासम्पन्न कवयित्री तोरु दत्त का निधन.

5 जुलाई 1957 – भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, वकील, राजनीतिज्ञ तथा आधुनिक बिहार के निर्माता अनुग्रह नारायण सिन्हा का निधन.

5 जुलाई 1920 – चित्रकला, शिल्पकला और खुदाई कला के जर्मन कलाकार मैक्स क्लिंजर का निधन.

 

5 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

राष्ट्रीय ग्राहम क्रैकर दिवस

राष्ट्रीय वर्कहोलिक्स दिवस

 

अंतिम शब्द

5 July History in Hindi : 5 जुलाई का इतिहास  इस लेख में हमने 5 जुलाई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको “5 जुलाई का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 5 जुलाई का इतिहास, 5 जुलाई विश्व का इतिहास, 5 जुलाई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 5 जुलाई,5 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 5 जुलाई की ऐतिहासिक घटनाएं, 5 July ka Itihas, 5 July history in hindi, 5 July day, 5 July historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *