3D Animated Cartoon Video Kaise Banaye. Animated Video Banane ka Tarika. 3D एनिमेटेड कार्टून वीडियो कैसे बनाये. ऑनलाइन कार्टून मूवी बनाना सीखे.
नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com पर आपका स्वागत है. आज हम इस आर्टिकल में आपको एक नए Tips and tricks से परिचित कराने जा रहे है. इस आर्टिकल का टॉपिक है- 3D Animated Cartoon Video या 3D Animated Cartoon Movie कैसे बनाते है.
अगर आप एक YouTuber है, तो आपको पता होगा कि ऐसे वीडियोज को YouTube पर कितना देखा जाता है. ऐसे वीडियोज को छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग भी देखते है, इसलिए ऐसे वीडियो पर मिलियन व्यूज आते है.
अगर आप भी ऐसे विडियोज बनाना सीखना चाहते है, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है. दरअसल हम इस आर्टिकल में Online 3D Animated Cartoon Video कैसे बनाते है, यह बताने वाले है.
दोस्तों इस आर्टिकल में हम Renderforest वेबसाइट से Online 3D Animated Cartoon Video कैसे बनाते है, इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है. साथ ही हम, इस वेबसाइट से जो 3D Animated Cartoon Video बनायेंगे, वो भी आपको दिखाने वाले है.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और जानते है- Renderforest वेबसाइट से Online 3D Animated Cartoon Video या 3D Animated Cartoon Movie कैसे बनाते है, इसके बारे में..
3D Animated Cartoon Video कैसे बनाये
यदि आप Renderforest वेबसाइट से ऑनलाइन 3D एनिमेटेड कार्टून वीडियो या कार्टून मूवी कैसे बनाते है, यह जानना चाहते है, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े, साथ ही नीचे दिए गए स्टेप्स को Steps by steps फॉलो करे.
Steps 1 – 3D Animated Cartoon Video Kaise Banaye
–> सबसे पहले https://www.renderforest.com इस वेबसाइट पर जाए.
–> फिर उसके बाद ऊपर मेनू में दिए गए Sign in बटन पर क्लिक करे.
–> फिर उसके बाद उसमे नीचे दिए गए Sign up बटन पर क्लिक करे.
–> जैसे ही आप Sign up बटन पर क्लिक करेंगे, तो नए पेज में Sign up form ओपन होगा.
–> इस फॉर्म में अपना Name, Email, Password आदि दर्ज करके Sign up बटन पर क्लिक करना है.
–> जैसे ही आप Sign up बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके दर्ज किये गए ईमेल पर एक वेरीफिकेशन ईमेल जाएगा, इसलिए ईमेल लॉग इन करके उसमे दिए गए Verify Email बटन पर क्लिक करना है.
–> अब आपका https://www.renderforest.com इस वेबसाइट पर अकाउंट बन कर रेडी हो जाएगा.
Steps 2 – 3D Animated Cartoon Video Kaise Banaye
–> अब आपको इस वेबसाइट पर Email और पासवर्ड डाल कर Sign in करना है.
–> जैसे ही आप इस वेबसाइट पर Sign in हो जायेंगे तो ऊपर मेनू में आपको Create Video का आप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करना है.
–> जैसे ही आप Create video पर क्लिक करेंगे तो Video Templates for All Your Needs यह पेज ओपन हो जाएगा, उसमे आपको 3D Explainer Video Toolkit
पर क्लिक करना है.
–> उसके बाद Create Now बटन पर क्लिक करे, फिर उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमे आपको Create बटन पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद लेफ्ट साइड में देखे वहां आपको बहुत से प्रकार के Animations Scenes के नाम दिखाई देंगे, उन्हें वन बाय वन चेक करे और उनमे से किसी एक पर क्लिक करे.
–> उसके बाद किसी भी एक Animations scenes पर क्लिक करे, फिर उसके बाद नीचे दिए Insert बटन पर क्लिक करे.
Steps 3 – 3D Animated Cartoon Video Kaise Banaye
–> फिर उसके बाद सीन के मुताबिक़ आपको ऑडियो बनाना है और उसे सीन में ऐड करना है, ऑडियो ऐड करने के लिए ऊपर दिए गए म्यूजिक बटन पर क्लिक करना है.
–> उसके बाद उसमे आपको + Add Voiceover बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे, इस पर क्लिक करने के बाद म्यूजिक ऐड करने के लिए 2 आप्शन मिलेंगे. Upload और Record यह दोनों. Upload पर क्लिक करके आप अपने कंप्यूटर में से कोई भी ऑडियो म्यूजिक ऐड कर सकते है और Record बटन पर क्लिक करके आप अपनी आवाज या कोई भी म्यूजिक रिकॉर्ड कर सकते है.
–> Music ऐड करने के बाद उस म्यूजिक फाइल के सामने + प्लस का आइकॉन होगा, उस पर क्लिक करना है.
–> उसके बाद Scene duration और Music duration को सेट करना है. ध्यान रहे Scene duration को Music duration से एक सेकंड ज्यादा ही रखे, ताकि 2nd Scene को ऐड करने पर म्यूजिक को स्पेस मिल सके.
Steps 4 – 3D Animated Cartoon Video Kaise Banaye
–> उसके बाद 2nd Scene चुने और उसे ऐड करे, फिर उसके लिए भी ऑडियो बनाये और उसे भी ऐड करे. 2nd Scene चुनने के लिए नीचे दिए गए + प्लस आइकॉन पर क्लिक करे.
–> प्लस आइकॉन पर क्लिक करने के बाद पहले सीन से रिलेटेड सीन चुने और उसके मुताबिक ऑडियो बनाकर ऐड करे. (ऑडियो बनाने के लिए Text to speech converter का प्रयोग करे, इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे)
–> फिर उसके बाद तीसरा Scene ऐड करे, उसके लिए ऑडियो बनाये और ऑडियो ऐड करे, फिर चौथा Scene ऐड करे, उसके लिए ऑडियो बनाये और ऑडियो ऐड करे. इस तरह आप वन बाय वन Scene ऐड करके ऑडियो ऐड कर सकते है. (इस वेबसाइट पर फ्री में केवल 1 मिनट तक का ही 3D विडियो बना सकते है, यदि आप उससे बड़ा विडियो बनाना चाहते है तो आपको पैसे लगेंगे)
–> विडियो का Duration देखने के लिए ऊपर देखे, आपको Video duration टाइम दिखाई देगा. स्क्रीनशॉट में देखो, मेरे इसमें 00.58 सेकंड का दिखाई दे रहा है.
Steps 5 – 3D Animated Cartoon Video Kaise Banaye
–> जब 1 मिनट का विडियो बन जाए तो उसके बाद ऊपर दिए गए Preview बटन पर क्लिक करे, फिर उसके बाद Free Preview बटन पर क्लिक करे. इसमें यदि आप HD Export पर क्लिक करते है तो इसके लिए आपको Subscription लेना होगा, जिसके लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे. जिसमे आपको बिना Watermark के HD quality की विडियो मिलेगी. यदि आप इसके लिए पैसे खर्च नहीं करना चाहते है तो आप Free Preview बटन पर क्लिक करे.
–> उसके बाद Video Create होना शुरू हो जायेगी, और कुछ ही सेकंड या मिनट में वो विडियो बन कर तैयार हो जायेगी. इसके लिए आपको थोड़ा इन्तजार करना होगा.
–> जब वह विडियो कम्प्लीट बन जायेगी तो आप उसे Play करके देख सकते है, उसे Download कर सकते है, उसे Publish कर सकते है या उसे Share भी कर सकते है.
दोस्तों इस वेबसाइट से 3D Animated Cartoon Video बहुत आसान है, आप बिना किसी गाइडेंस के 3D Animated Cartoon Video बना सकते है.
जरुरी जानकारी
इस वेबसाइट पर बहुत से Scene available है, बस आपको सही तरीके उन्हें वन बाय वन ऐड करना है और उन Scenes के मुताबिक उसमें Audio ऐड करना है. अगर आप सही तरीके से Scenes add करते है और उनमे सही तरह से Audio add करते है तो आप बहुत ही अच्छा विडियो बना सकते है.
इस वेबसाइट से आप फ्री में केवल 1 मिनट तक का ही विडियो बना सकते है, यदि आप 1 मिनट से ज्यादा का विडियो बनाना चाहते है तो आपको इस वेबसाइट से Subscription लेना होगा, जिसकी शुरुआत कम से कम 699 रुपये से होती है.
Subscription plans Pricing
यदि आप इस वेबसाइट के Subscription plans के बारे में जानना चाहते है तो, ऊपर दिए गए Pricing बटन पर क्लिक करे, आपके सामने Subscription plans की लिस्ट आ जायेगी. जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार खरीद सकते है.
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस लेख में हमने, “3D Animated Cartoon Video कैसे बनाये – कार्टून मूवी बनाना सीखे” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह भी जरुर पढ़े
- हाथ से लिखने वाला विडियो ऑनलाइन कैसे बनाये
- कंप्यूटर से वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करे
- Computer की Speed कैसे बढाए
- Computer Password Tricks in Hindi
- कंप्यूटर का आईपी एड्रेस कैसे चेंज करे
- Mobile को Computer बनाने का आसान तरिका
- वायरलेस माउस और कीबोर्ड कैसे बनाये
- कंप्यूटर का आईपी एड्रेस कैसे पता करे
- कंप्यूटर के रैम का साइज कैसे बढ़ाये
- अगर आपके Computer की Screen उल्टी हो जाए तो
- 5 Computer Tricks जिनकी जानकारी हमें होना बहुत जरुरी है
- Computer और Laptop से Screenshot कैसे ले
- COMPUTER की कुछ आवश्यक शॉर्टकट कीज
3D Animated Cartoon Video Kaise Banaye. Animated Video Banane ka Tarika. 3D एनिमेटेड कार्टून वीडियो कैसे बनाये. ऑनलाइन कार्टून मूवी बनाना सीखे.
Banking Loans and Insurance Articles
Car Bike Auto loans | Emergency Loans | Home loans | Instant loans | Business loans | Education loans | Mudra Loans | Credit card | Kisan credit card | Car – Bike Insurance | Life insurance policy loans | Property loans | FD loans | Shares loans | Personal loans | Shiksha loans | Pashupalan loans | Treatment loans | App loans | Udyog loans | Schemes loans | PMEGP loans
Educations and Job Articles
DM | IAS | RAS | IPS | IFS | IRS | Tahsildar | Patwari | BDO | SDO | Software engineer | Computer engineer | Doctor | Lawyer | Journalist | Bank Manager | UPSC | SSC | IB jobs | Army jobs | Navy jobs | Air force jobs | Raw agent | Isro jobs | Bank PO | Bank SO | Police SI | Cid officer | Cbi officer | Income tax officer | RTO | IBPS Ecam | NDA Exam | Sarkari naukri | Bank clerk
Bahut hi simple tarike se aapne bataya hai. but sir 1 minute se video se kya hoga, kam se km 5 minute ka video hona chahiye.
आप एक-एक मिनट के 5 विडियो बना कर उन सभी को एक में Merge कर सकते है. जल्द ही हम अलग अलग विडियो को एक में कैसे Merge करे, इसके बारे में एक लेख लिखेंगे.
Sir maine aapka video dekha bahut achcha hai, bas uska sound kam hai. but us video ko earphone laga kar sune to kafi achcha sound aata hai. Thanks for the guide, mujhe aapke next article intjaar rahega.
Background music रिमोव करने पर साउंड भी सही हो जाएगा, वह बस एक सैंपल विडियो था.