30 June History in Hindi – 30 जून का इतिहास” आज से पहले 30 जून के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 30 जून को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

30 June Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 30 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 30 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 30 जून को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 30 जून के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 30 June History in Hindi यानी 30 जून का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 30 जून को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

30 जून का इतिहास (30 June History in Hindi)

आज से पहले 30 जून के दिन यानी 30 जून के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

30 जून की ऐतिहासिक घटनाएँ

30 जून 1294 – स्विट्जरलैंड के बर्ने प्रांत से यहूदियों को बाहर निकाला गया.

30 जून 1868 – क्रिस्टोफर श्लेस ने टाइपराइटर के लिए पेटेंट अधिकार हासिल किया.

30 जून 1870 – अदा केपले यूएस में लॉ कॉलेज से ग्रेजुएट करने वाली पहली महिला बनीं.

30 जून 1876 – सर्बिया ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

30 जून 1888 – फ्रेडरिक डगलस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकित होने वाले पहले अफ्रिकी-अमेरिकी बने.

30 जून 1894 – सोलबॉन पेरिस में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना हुई.

30 जून 1894 – लंदन में टॉवर ब्रिज काे खाेला गया.

30 जून 1905 – अल्बर्ट आइंस्टीन ने मूविंग बॉडीज के इलेक्ट्रोडडायनामिक्स पर लेख भेज दिया, जिसमें उन्होंने एनालेन डेर फिजिक में प्रकाशन के लिए विशेष सापेक्षता प्रस्तुत की थी.

30 जून 1914 – दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों के अधिकारों के लिये आंदोलन करने के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पहली बार गिरफ्तार किया गया.

30 जून 1921 – अमेरिकी राष्ट्रपति वॉरेन जी हार्डिंग ने संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति विलियम हॉवर्ड टाफ्ट के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की थी.

30 जून 1933 – फासीवाद के खिलाफ एंटवर्प में 50 हजार लोगों ने प्रदर्शन किया.

30 जून 1934 – जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ़ हिटलर ने अपनी नेशनल सोशियालिस्ट पार्टी में विरोधियों का सफ़ाया कर दिया.

30 जून 1936 – एबीसिनिया के सम्राट हैइल सेलासी ने अपने देश के इटली पर आक्रमण के खिलाफ लीग ऑफ नेशंस की सहायता के लिए अपील की थी.

30 जून 1937 – दुनिया का पहला इमरजैंसी नंबर 999 लंदन में जारी किया गया था.

30 जून 1938 – बच्चों का पसंदीदा कार्टून सुपरमैन पहली बार कॉमिक्स (डीसी कॉमिक्स एक्शन सीरीज भाग-1) में नज़र आया.

30 जून 1947 – भारत के विभाजन की घोषणा के बाद बंगाल और पंजाब के विभाजन के लिए बाउंडरी कमीशन के सदस्यों की घोषणा की गई.

30 जून 1948 – ब्रिटिश सेना की अंतिम टुकड़ी इजरायल छोड़ स्वदेश रवाना हुयी.

30 जून 1960 – अमेरिका ने क्यूबा से चीनी का आयात बंद करने का निर्णय लिया.

30 जून 1962 – रवांडा और बुरूंडी देश स्वतंत्र हुये.

30 जून 1966 – अमेरिका का पहला महिला संगठन नेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर वुमेन का गठन किया गया.

30 जून 1985 – लेबनान में बंधक बनाए गए 39 अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार किए गए.

30 जून 1990 – पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी ने अपनी अर्थव्यवस्था का विलय किया.

30 जून 1994 – फ्रांस के तोलूज़ में ए-330 एयरबस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 7 लोग मारे गये.

30 जून 1997 – हांगकांग पर से ब्रिटिश हुकूमत खत्म हुई.

30 जून 1999 – आस्ट्रेलियाई उप-प्रधानमंत्री तथा नेशनल पार्टी के नेता टीम फ़िशर ने इस्तीफ़ा दिया.

30 जून 2000 – अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर को कानूनी मान्यता दी.

30 जून 2002 – ब्राजील ने जर्मनी को 2-0 से हराकर फ़ुटबाल के विश्व कप पर कब्ज़ा किया.

30 जून 2005 – ब्राजील ने कनफ़ेडरेशन फ़ुटबाल कप जीता.

30 जून 2005 – स्पेन में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दी गयी.

30 जून 2006 – फ़ुटबाल विश्वकप में जर्मनी ने अर्जेन्टीना को हराया.

30 जून 2007 – संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आम सहमति से शांति रक्षण विभाग के बंटवारे का निर्णय किया.

30 जून 2008 – रविकांत, उमा शंकर चौधरी व विमल चन्द्र पाण्डेय को संयुक्त रूप से भारतीय ज्ञानपीठ का नवलेखन पुरस्कार प्रदान किया गया.

30 जून 2008 – भारतीय पत्रकार अनीसुद्दीन अजीज को इंटरनेशनल एसोसियेशन आफ़ बुक कीपर्स (आईएबी) के न्यू बिजनेस आफ़ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया.

30 जून 2008 – पाकिस्तान सरकार ने कबाइली ख़ैबर दर्रा क्षेत्र में दहशत फैला रहे तीन आतंकी गुटों पर प्रतिबन्ध लगाया.

30 जून 2008 – राबर्ट मुगावे ने जिम्बाव्वे के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.

30 जून 2012 – मोहम्मद मुर्सी मिस्र के राष्ट्रपति बने.

30 जून 2013 – राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी और सत्तारूढ़ स्वतंत्रता और न्यायमूर्ति पार्टी के खिलाफ मिस्र के आसपास विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ.

30 जून 2015 – मेडन, इंडोनेशिया में एक आवासीय क्षेत्र में 113 लोगों के साथ एक हरक्यूलिस सी -130 सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 100 से अधिक मौतें हुईं.

 

30 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति 

30 जून 1903 – भारतीय राजनीतिज्ञ तथा लोक सभा के सदस्य मुकुट बिहारी लाल भार्गव का जन्म.

30 जून 1911 – भारतीय साहित्यकार नागार्जुन का जन्म.

30 जून 1921 – हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं आलोचक रघुवंश का जन्म.

30 जून 1928 – हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध संगीतकर कल्याणजी का जन्म.

30 जून 1934 – भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक सी. एन. आर. राव का जन्म.

30 जून 1966 – अमेरिका के बॉक्सर और एक्टर माइक टाइसन का जन्म.

30 जून 1969 – श्रीलंका के क्रिकेटर सनत जयसूर्या का जन्म.

 

30 जून को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

30 जून 1917 – भारत के प्रसिद्ध दिग्गज राजनेता, उद्योगपति, शिक्षाविद और विचारक दादा भाई नौरोजी का निधन.

30 जून 1970 – एक समर्पित महिला जिन्होंने अनभिज्ञता को दूर करने और ज्ञान, प्रेम और विश्वास से भरी दुनिया बनाने की कोशिश की, उस आशा देवी आर्यनायकम का निधन.

30 जून 2007 – भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष व तेरहवीं लोक सभा के सांसद साहिब सिंह वर्मा का निधन.

 

30 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

संथाल हूल दिवस

अन्तरराष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस

अंतरराष्ट्रीय संसदीय दिवस

 

अंतिम शब्द

30 June History in Hindi : 30 जून का इतिहास  इस लेख में हमने 30 जून को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको “30 जून का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 30 जून का इतिहास, 30 जून  विश्व का इतिहास, 30 जून देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 30 जून, 30 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 30 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 30 June ka Itihas, 30 June history in hindi, 30 June day, 30 June historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *