“23 June History in Hindi – 23 जून का इतिहास” आज से पहले 23 जून के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 23 जून को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“23 June Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 23 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 23 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 23 जून को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 23 जून के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 23 June History in Hindi यानी 23 जून का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 23 जून को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
23 जून का इतिहास (23 June History in Hindi)
आज से पहले 23 जून के दिन यानी 23 जून के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
23 जून की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 23 जून 930 – आइसलैंड में संसद की स्थापना हुई, यह दुनिया की सबसे पुरानी संसद है.
➡ 23 जून 1757 – प्लासी की लड़ाई ब्रिटिश सेना और सिराज उद-दौला के बीच शुरू.
➡ 23 जून 1810 – बाम्बे के डंकन डॉक का निर्माण कार्य पूरा हुआ.
➡ 23 जून 1868 – क्रिस्टोफर एल शोल्स को टाइपराइटर के लिए पेटेंट मिला.
➡ 23 जून 1888 – फ्रेडरिक डगलस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकित होने वाले पहले अफ्रिकी-अमेरिकी बने.
➡ 23 जून 1894 – बैरन पियरे डी कुबर्टिन की पहल पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की पेरिस के सोरबोन में स्थापना हुई.
➡ 23 जून 1919 – एस्टोनिया की सेना ने उत्तरी लातीविया में जर्मन सेना को पराजित किया.
➡ 23 जून 1930 – साइमन आयोग ने एक संघीय भारत और बर्मा के लंदन स्थित पृथक होने की सिफारिश की.
➡ 23 जून 1953 – जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की कश्मीर में कैद के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.
➡ 23 जून 1956 – जमाल अब्दुल नासिर मिस्र के राष्ट्रपति चुने गए.
➡ 23 जून 1959 – मैनहट्टन प्रोजेक्ट जासूस क्लाउड फच्स को नौ साल बाद जेल से रिहा कर दिया गया.
➡ 23 जून 1960 – आर्कटिक संधि संपन्न हुई, इसके तहत आर्कटिक महाद्वीप को वैज्ञानिक गतिविधियों के लिए संरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया.
➡ 23 जून 1960 – जापान और अमेरिका के बीच सुरक्षा समौझाता हुआ.
➡ 23 जून 1960 – संयुक्त राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने एनोविड को दुनिया की पहली आधिकारिक स्वीकृत संयुक्त मौखिक गर्भ निरोधक गोली घोषित करने की घोषणा की थी.
➡ 23 जून 1969 – वॉरेन ई बर्गर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने.
➡ 23 जून 1969 – आईबीएम ने जनवरी 1970 को प्रभावी ढंग से घोषणा की कि यह हार्डवेयर से अलग सॉफ्टवेयर और सेवाओं का मूल्य उठाएगा जिससे आधुनिक सॉफ्टवेयर उद्योग बन जाएगा.
➡ 23 जून 1980 – भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के बड़े पुत्र संजय गाँधी एक विमान दुर्घटना में मारे गए.
➡ 23 जून 1981 – पोलैंड में सामाजिक तनाव को देखते हुए मार्शल लॉ घोषित कर दिया गया था और उसके बाद से ही सॉलिडैरिटी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
➡ 23 जून 1983 – पोप जॉन पॉल द्वितीय ने पोलैंड के स्वतंत्र मजदूर संघ आंदोलन ‘सॉलिडैरिटी’ के संस्थापक और नेता लेच वालेसा से निजी मुलाकात की थी.
➡ 23 जून 1985 – एयर इंडिया का एक यात्री विमान आयरलैंड तट के करीब हवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में विमान में सवार सभी 329 यात्री मारे गए थे.
➡ 23 जून 1991 – अफ्रीकी देश माल्दोवा ने आजादी की घोषणा की.
➡ 23 जून 1992 – न्यूयॉर्क के सबसे बड़े माफिया परिवार के मुखिया जॉन गोत्ती को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.
➡ 23 जून 1994 – संयुक्त राष्ट्र आम सभा ने दक्षिण अफ़्रीका की सदस्यता को मंजूर किया.
➡ 23 जून 1994 – उत्तरी कोरिया द्वारा परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाये जाने की घोषणा.
➡ 23 जून 1995 – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 50 वर्ष के इतिहास में 100वाँ प्रस्ताव (साइप्रस में शांति सैनिकों की अवधि बढ़ाने के संबंध में) पारित किया.
➡ 23 जून 1996 – शेख हसीना वाजेद ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.
➡ 23 जून 2008 – नेपाल की मौजूदा सरकार ने संयुक्त राष्ट्र मिशन की अवधि बढ़ाने की मंजूरी दी.
➡ 23 जून 2008 – प्रसिद्ध बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी को दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने के लिए चयन समिति ने सिफ़ारिश की.
➡ 23 जून 2008 – टायर बनाने वाली देश की प्रमुख कम्पनी जेके टायर इण्डिया लिमिटेड ने मैक्सिको की टायर कम्पनी टोर्नल व उसकी सहायक कम्पनियों सहित 270 करोड़ डालर का अधिग्रहण किया.
➡ 23 जून 2012 – एस्टन ईटन ने अमेरिकी ओलंपिक परीक्षण में डेक्थलान में विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा.
➡ 23 जून 2013 – निक वाल्लेंडा अमेरिका के ग्रांड कैनयॉन की पहाड़ी को रस्सी पर सफलतापूर्वक चलकर पार करनेवाले पहले व्यक्ति बने.
➡ 23 जून 2014 – गुजरात का ‘रानी की वाव’ और हिमाचल का ‘ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क’ विश्व धरोहर सूची शामिल हुआ.
➡ 23 जून 2017 – मोहम्मद बिन नायफ के बाद मोहम्मद बिन सलमान सउदी अरब के नए उत्तराधिकारी नियुक्त हुये.
23 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 23 जून 1901 – भारत के अमर शहीद प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी का जन्म.
➡ 23 जून 1912 – अंग्रेज़ गणितज्ञ और कम्प्यूटर वैज्ञानिक एलेन ट्यूरिंग का जन्म.
➡ 23 जून 1921 – भारतीय अभिनेता रहमान का जन्म.
➡ 23 जून 1929 – अमेरिकन गायिका जून कार्टर का जन्म.
➡ 23 जून 1934 – गाँधीवादी विचारक और सामाजिक कार्यकर्ता चण्डी प्रसाद भट्ट का जन्म.
➡ 23 जून 1934 – हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का जन्म
➡ 23 जून 1936 – भारत के सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉल खिलाड़ियों में से एक प्रदीप कुमार बनर्जी का जन्म.
➡ 23 जून 1942 – भारतीय फिल्म निर्देशक जब्बार पटेल का जन्म.
➡ 23 जून 1952 – भारतीय अभिनेता एवं राजनेता राज बब्बर का जन्म.
➡ 23 जून 1964 – मशहूर अमेरिकी लेखक डेन ब्राउन का जन्म.
➡ 23 जून 1980 – वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रामनरेश सरवन गुयाना का जन्म.
➡ 23 जून 1987 – भारतीय यूटयूबर एवं स्टैंडअप कॉमेडियन तन्मय भटट का जन्म.
23 जून को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 23 जून 1761 – महान् मराठा पेशवा बालाजी बाजीराव का निधन.
➡ 23 जून 1834 – ब्रिटेन के दार्शनिक और साहित्यकार सैमुएल टाइलर कैलरिज का निधन.
➡ 23 जून 1914 – राजनेता तथा समाज सुधारक गंगाप्रसाद वर्मा का निधन.
➡ 23 जून 1939 – गुजराती भाषा के लेखक और महान् शिक्षाशास्त्री गिजुभाई बधेका का निधन.
➡ 23 जून 1953 – भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का कश्मीर की जेल में निधन.
➡ 23 जून 1971 – भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारी और पाकिस्तान में प्रथम उच्चायुक्त संस्थापक श्रीप्रकाश का निधन.
➡ 23 जून 1980 – भारतीय नेता एवं इंदिरा गांधी के छोटे पुत्र संजय गांधी का निधन.
➡ 23 जून 1995 – वैज्ञानिक डाॅ. जोनास साल्क का निधन.
23 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस
➡ अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस
➡ संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस
अंतिम शब्द
23 June History in Hindi : 23 जून का इतिहास – इस लेख में हमने 23 जून को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको “23 जून का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 22 जून का इतिहास
- 21 जून का इतिहास
- 20 जून का इतिहास
- 19 जून का इतिहास
- 18 जून का इतिहास
- 17 जून का इतिहास
- 16 जून का इतिहास
- 15 जून का इतिहास
- 14 जून का इतिहास
- 13 जून का इतिहास
- 12 जून का इतिहास
- 11 जून का इतिहास
- 10 जून का इतिहास
- 9 जून का इतिहास
- 8 जून का इतिहास
- 7 जून का इतिहास
- 6 जून का इतिहास
- 5 जून का इतिहास
- 4 जून का इतिहास
- 3 जून का इतिहास
- 2 जून का इतिहास
- 1 जून का इतिहास
- 31 मई का इतिहास
- 30 मई का इतिहास
- 29 मई का इतिहास
- 28 मई का इतिहास
- 27 मई का इतिहास
- 26 मई का इतिहास
- 25 मई का इतिहास
- 24 मई का इतिहास
- 23 मई का इतिहास
People also search: 23 जून का इतिहास, 23 जून विश्व का इतिहास, 23 जून देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 23 जून, 23 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 23 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 23 June ka Itihas, 23 June history in hindi, 23 June day, 23 June historical events.