“22 June History in Hindi – 22 जून का इतिहास” आज से पहले 22 जून के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 22 जून को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“22 June Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 22 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 22 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 22 जून को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 22 जून के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 22 June History in Hindi यानी 22 जून का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 22 जून को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
22 जून का इतिहास (22 June History in Hindi)
आज से पहले 22 जून के दिन यानी 22 जून के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
22 जून की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 22 जून 1420 – ऑस्ट्रिया और सीरिया से यहूदियों को निकाला गया.
➡ 22 जून 1555 – सम्राट हुमायूं ने अपने बेटे अकबर को अपने वारिस के रूप में घोषित किया.
➡ 22 जून 1593 – सिसाक की लड़ाई में ईसाइयों की सामुहिक सेना ने उस्मानी तुर्कों (ऑटोमन) को हरा दिया.
➡ 22 जून 1740 – पर्शिया के राजा फ्रेडरिक द्वितीय ने अत्याचार समाप्त और प्रेस की स्वतंत्रता की गारंटी ली.
➡ 22 जून 1799 – ब्रिटेन और रूस ने बातापेसे गणराज्य पर आक्रमण करने का फैसला किया.
➡ 22 जून 1814 – एचएमएस लेन्डर ने यूएसएस रैटलस्नेक को सैबल आइलैंड, नोवा स्कोटिया में हराया.
➡ 22 जून 1826 – पनामा के पैन-अमेरिकन कांग्रेस ने अमेरिका के गणराज्यों को एकजुट करने की (असफल) कोशिश की.
➡ 22 जून 1844 – येल विश्वविद्यालय में डेल्टा कप्पा एप्सिलन सोसायटी की स्थापना हुई.
➡ 22 जून 1857 – लंदन में विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय आधिकारिक तौर पर रानी विक्टोरिया द्वारा खोला गया.
➡ 22 जून 1865 – डॉ डब्ल्यू जी ग्रेस ने प्रथम श्रेणी की क्रिकेट की शुरुआत की.
➡ 22 जून 1870 – अमेरिकी कांग्रेस ने संयुक्त राज्य अमेरिकी न्याय विभाग की स्थापना की.
➡ 22 जून 1897 – पुणे में चाफेकर बंधुओं ने तत्कालीन जिलाधिकारी वाल्टर चार्ल्स रैण्ड की गोली मारकर हत्या कर दी.
➡ 22 जून 1906 – स्वीडन ने राष्ट्रीय ध्वज अपनाया.
➡ 22 जून 1911 – जॉर्ज पंचम का राजतिलक हुआ.
➡ 22 जून 1911 – जॉर्ज वी और मैरी ऑफ़ टेक को ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैंड के यूनाइटेड किंगडम के राजा और रानी का ताज पहनाया गया.
➡ 22 जून 1918 – स्पैनिश ‘फ्लू’ ने महामारी का रूप लिया, जिसकी वजह से 6 महीनों में 30 मिलियन से ज्यादा लोग मरे गए.
➡ 22 जून 1922 – आयरिश रिपब्लिकन आर्मी के एजेंट ने बेलग्रेविया में ब्रिटिश फील्ड मार्शल हेनरी ह्यूजेस विल्सन की हत्या कर दी.
➡ 22 जून 1939 – नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने कांग्रेस से अलग होकर फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना की.
➡ 22 जून 1941 – द्वितीय विश्वयुद्ध में जर्मनी ने सोवियत रूस पर आक्रमण किया.
➡ 22 जून 1941 – लिथुआनिया में 1941 को जून विद्रोह शुरू हुआ.
➡ 22 जून 1942 – गठबंधन की शपथ औपचारिक रूप से अमेरिकी कांग्रेस द्वारा अपनाई गई थी.
➡ 22 जून 1944 – अमेरिका ने सेवानिवृत सैनिकों की मदद के लिए कानून बनाया.
➡ 22 जून 1946 – इंग्लैंड और भारत के बीच लंदन के लॉडर्स क्रिकेट मैदान में पहला क्रिकेट टेस्ट मैच शुरू हुआ.
➡ 22 जून 1948 – ब्रिटिश सम्राट ने इम्प्रेरर ऑफ इंडिया शीर्षक को त्यागा.
➡ 22 जून 1948 – भारत के सम्राट का खिताब उनकी महामहिम, यूनाइटेड किंगडम के राजा का खिताब से हटा दिया गया है.
➡ 22 जून 1957 – तत्कालीन सोवियत रूस ने पहली बार आर-12 मिसाइल का प्रक्षेपण किया.
➡ 22 जून 1978 – प्लूटो का पहला उपग्रह, जोन जेम्स डब्ल्यू क्रिस्टी द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका नेवल वेधशाला में पाया गया था.
➡ 22 जून 1981 – अमेरिकी संगीतज्ञ जॉन लेनन के हत्यारे ने अपना अपराध कबूल किया.
➡ 22 जून 1984 – लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से वर्जिन अटलांटिक एयरवेज ने पहली उड़ान भरी.
➡ 22 जून 1990 – फिलीपींस में माउंट डडिकास के पानी के नीचे ज्वालामुखी का विस्फोट हुआ.
➡ 22 जून 2002 – ईरान में आये भीषण भूकम्प में 500 से अधिक लोगों की मौत.
➡ 22 जून 2005 – पूरा ईराक विश्व धरोहर सूची में शामिल.
➡ 22 जून 2006 – अमेरिका ने मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया.
➡ 22 जून 2007 – सुनीता विलियम्स अपनी टीम के साथ धरती पर लौटीं.
➡ 22 जून 2008 – सैय्यद फ़क़ीर हुसैन को बालश्रम की केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया.
➡ 22 जून 2008 – उत्पादक एवं निर्यातक देशों के संगठन ओपेक ने तेल की क़ीमत बढ़ाकर 137 डॉलर प्रति बैरल किया.
➡ 22 जून 2009 – 21वीं सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण भारत में दिखाई दिया.
➡ 22 जून 2012 – पराग्वे के राष्ट्रपति फर्नान्डो लुगो पर महाभियोग चलाकर पद से हटाया गया और फेडेरिको फ्रांको नये राष्ट्रपति बने.
➡ 22 जून 2015 – अफगानिस्तान की नेशनल असेंबली ईमारत में आत्मघाती हमला, सभी हमलावर मारे गये, 18 लोग घायल हुए.
➡ 22 जून 2016 – इसरो ने अंतरिक्ष में रचा इतिहास, लॉन्च किए 20 उपग्रह.
➡ 22 जून 2019 – भारतीय नौसेना ने भारतीय जहाजों के सुरक्षित पारगमन को सुनिश्चित करने के लिए अरब की खाड़ी और ओमान की खाड़ी में ऑपरेशन संकल्प का शुभारंभ किया.
➡ 22 जून 2019 – नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) का बम्बल नामक रोबोट अपनी शक्ति के तहत उड़ान भरने वाला पहला एस्ट्रोबी रोबोट बन गया.
➡ 22 जून 2020 – पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम में भूकंप के जोरदार झटके आए, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 दर्ज की गई.
➡ 22 जून 2020 – नेपाल में नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरा मधेशी समाज.
22 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 22 जून 1900 – भारतीय स्वतंत्रता सेनानी गणेश घोष का जन्म.
➡ 22 जून 1922 – फिलिपिनी अभिनेत्री मोना लिसा का जन्म.
➡ 22 जून 1932 – भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता और खलनायक अमरीश पुरी का जन्म.
➡ 22 जून 1950 – भारतीय सिनेमा के अभिनेता टॉम अल्टर का जन्म.
22 जून को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 22 जून 1932 – भारत के प्रसिद्ध कवी जगन्नाथदास ‘रत्नाकर’ का निधन.
➡ 22 जून 1988 – बौद्ध भिक्षु, पालि भाषा के मूर्धन्य विद्वान तथा लेखक भदन्त आनन्द कौसल्यायन का निधन.
➡ 22 जून 1994 – भारतीय सिनेमा के सफल फ़िल्मकार, निर्माता-निर्देशक और अभिनेता एल. वी. प्रसाद का निधन.
➡ 22 जून 2000 – प्रमुख हिन्दी कवि केदारनाथ अग्रवाल का निधन.
➡ 22 जून 2014 – भारतीय निदेशक और निर्माता राम नारायणन का निधन.
➡ 22 जून 2019 – मृदंग वादक तंजावुर राममूर्ति का निधन.
➡ 22 जून 2020 – पूर्व सांसद तथा वरिष्ठ पत्रकार विश्व बंधु गुप्ता का निधन.
➡ 22 जून 2020 – हॉलीवुड में ‘बैटमैन’ और अन्य सुपरहिट फिल्मों के मशहूर निर्देशक जोएल शूमाकर का निधन.
➡ 22 जून 2020 – फिल्म निर्माता और समाज-सेवी स्टीव बिंग (अमेरिका) का निधन.
22 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ विश्व वर्षावन दिवस
➡ विश्व ऊंट दिवस
अंतिम शब्द
22 June History in Hindi : 22 जून का इतिहास – इस लेख में हमने 22 जून को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको “22 जून का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 21 जून का इतिहास
- 20 जून का इतिहास
- 19 जून का इतिहास
- 18 जून का इतिहास
- 17 जून का इतिहास
- 16 जून का इतिहास
- 15 जून का इतिहास
- 14 जून का इतिहास
- 13 जून का इतिहास
- 12 जून का इतिहास
- 11 जून का इतिहास
- 10 जून का इतिहास
- 9 जून का इतिहास
- 8 जून का इतिहास
- 7 जून का इतिहास
- 6 जून का इतिहास
- 5 जून का इतिहास
- 4 जून का इतिहास
- 3 जून का इतिहास
- 2 जून का इतिहास
- 1 जून का इतिहास
- 31 मई का इतिहास
- 30 मई का इतिहास
- 29 मई का इतिहास
- 28 मई का इतिहास
- 27 मई का इतिहास
- 26 मई का इतिहास
- 25 मई का इतिहास
- 24 मई का इतिहास
- 23 मई का इतिहास
- 22 मई का इतिहास
People also search: 22 जून का इतिहास, 22 जून विश्व का इतिहास, 22 जून देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 22 जून, 22 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 22 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 22 June ka Itihas, 22 June history in hindi, 22 June day, 22 June historical events.