20 June History in Hindi – 20 जून का इतिहास” आज से पहले 20 जून के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 20 जून को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

20 June Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 20 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 20 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 20 जून को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 20 जून के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 20 June History in Hindi यानी 20 जून का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 20 जून को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

20 जून का इतिहास (20 June History in Hindi)

आज से पहले 20 जून के दिन यानी 20 जून के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

20 जून की ऐतिहासिक घटनाएँ

20 जून 712 – मुहम्मद बिन कासिम ने सिंध में रावर पर हमला कर हिंदू राजा दाहिर की हत्या की.

20 जून 1756 – नवाब सिराजुद्दौला के सैनिकों ने ब्रिटिश सैनिकों को फोर्ट विलियम के तहखाने में कैद किया.

20 जून 1819 – 320 टन की सवान, किसी भी महासागर (अटलांटिक) को पार करने वाली पहली स्टीमशिप बन गई.

20 जून 1837 – ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया बनीं.

20 जून 1840 – सैमुअल मोर्स ने टेलीग्राफ का पेटेंट कराया.

20 जून 1862 – रोमानिया के प्रधानमंत्री बार्बू कटारगिउ की हत्या की गई.

20 जून 1863 – पश्चिमी वर्जिनिया अमेरिका का 35वां राज्य बना.

20 जून 1877 – अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने कनाडा के ओंटारियो में दुनिया का पहला वाणिज्यिक टेलीफोन बनाया.

20 जून 1887 – भारत का सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन मुंबई स्थित विक्टोरिया टर्मिनस (छत्रपति शिवाजी टर्मिनस) लोगों के लिए खुला.

20 जून 1895 – कील नहर जुटलैंडपिनसुला के आधार को पार करते हुए और दुनिया के सबसे व्यस्त कृत्रिम जलमार्ग को खुलेआम खोला गया.

20 जून 1900 – 1900 के रूसी ध्रुवीय अभियान के नेता बैरन एडवार्ड टोल ने रूस में सेंट पीटर्सबर्ग को एक्सप्लोरर जहाज ज़ाराया पर छोड़ दिया था.

20 जून 1916 – पुणे में एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय की स्थापना.

20 जून 1921 – भारत के चेन्नई के बकिंघम और कर्नाटक मिल्स के श्रमिकों ने चार महीने की हड़ताल शुरू की थी.

20 जून 1943 – डेट्रोइट रेस दंगा हुआ जो तीन दिनों तक जारी रहा.

20 जून 1948 – लॉर्ड माउंटबेटन ने भारतीय संघ के गवर्नर जनरल के रूप में इस्तीफा दिया वे भारत के अंतिम वायसराय और भारत के स्वतंत्र डोमिनियन (1947-48) के पहले गवर्नर-जनरल थे.

20 जून 1960 – माली फेडरेशन (बाद में माली और सेनेगल में विभाजन) को फ्रांस से स्वतंत्रता मिली.

20 जून 1976 – अमेरिकी राजदूत की हत्या के बाद लेबनान से अमेरिका ने सैकड़ों अपने नागरिकों को वहां से निकाला.

20 जून 1990 – ईरान में आये भूकंप से लगभग 40 हजार लोग मरे.

20 जून 1996 – भारत सरकार ने जिनेवा सम्मेलन में सीटीबीटी पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया.

20 जून 1998 – विश्वनाथन आनंद ने ब्लादीमीर कैमनिक को हराकर पाचवीं फ़्रैकफ़र्ट क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट का ख़िताब जीता.

20 जून 1991 – एकीकृत जर्मनी की राजधानी फिर से बर्लिन को बनाने के प्रस्ताव को संसद ने मंजूरी दी.

20 जून 1991 – बर्लिन को फिर से जर्मनी की राजधानी बनाने के लिए संसद में मतदान हुआ था.

20 जून 1994 – ईरान की मस्जिद में हुए बम विस्फोट में 70 की मौत.

20 जून 1999 – सर्वाधिक वायु प्रदूषण वाले दुनिया के 5 नगरों में क्रमश: मैक्सिको सिटी, पेइचिंग, शंघाई, तेहरान और कलकत्ता शामिल.

20 जून 2000 – काहिरा में समूह-15 देशों का दसवाँ शिखर सम्मेलन सम्पन्न.

20 जून 2001 – जनरल परवेज मुशर्रफ़ पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने.

20 जून 2002 – अमेरिकी कोर्ट ने मानसिक बीमारों की फांसी की सजा पर रोक लगाई.

20 जून 2002 – पाकिस्तान ने अशरफ़ जहाँगीर क़ाज़ीको संयुक्त राज्य अमेरिका में अपना नया राजदूत नियुक्त किया.

20 जून 2003 – पीटर्सबर्ग, फ्लोरिडा में विकीमीडिया फाउंडेशन की स्थापना की गई.

20 जून 2005 – रूस मालवाहक यान एम-53 अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुँचा.

20 जून 2006 – जापान ने अपनी सेनाओं को इराक से वापस बुलाने का निर्णय लिया.

20 जून 2008 – बीज बनाने वाली कम्पनी अवदात इण्डिया लिमिटेड ने अमेरिकी कम्पनी लिमाग्रेन के सोयाबीन बीज के क़ारोबार का अधिग्रहण किया.

20 जून 2012 – लीबिया में सामुदायिक हिंसा में 105 लोगों की मौत, 500 घायल.

 

20 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति 

20 जून 356 – महान विजेता सिकंदर का जन्म.

20 जून 1869 – भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति, किर्लोस्कर उद्योग समूह के संस्थापक, लक्ष्मण काशीनाथ किर्लोस्कर का जन्म.

20 जून 1910 – हिंदी के प्रसिद्ध एकांकीकार भुवनेश्वर का जन्म.

20 जून 1919 – माउंट एवरेस्‍ट को सबसे पहले जीतने वाले सर एडमंड हिलेरी का जन्म.

20 जून 1923 – कुशल पत्रकार तथा लेखक गौर किशोर घोष का जन्म.

20 जून 1929 – हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता राजेंद्र कुमार का जन्म.

20 जून 1936 – भारतीय अभिनेत्री सुषमा सेठ का जन्म.

20 जून 1940 – प्रसिद्ध भारतीय हिन्दी साहित्यकार विश्वनाथ प्रसाद तिवारी का जन्म.

20 जून 1949 – भारतीय अर्थशास्त्री श्यामला गोपीनाथ का जन्म.

20 जून 1950 – भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध तथा प्रतिभाशाली अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का जन्म.

20 जून 1952 – जाने-माने साहित्यकार, उपन्यासकार और कवि विक्रम सेठ का जन्म.

20 जून 1958 – भारतीय जनता पार्टी की राजनीतिज्ञ द्रौपदी मुर्मू का जन्म.

 

20 जून को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

20 जून 1914 – आधुनिक हिन्दी साहित्य के शीर्ष निर्माता बालकृष्ण भट्ट का निधन.

20 जून 1937 – रेडियो का अविष्कार करने वाले गोलैलिमों मारकोनी निधन.

20 जून 1965 – हिन्दी के ध्वजवाहक, पत्रकार और साहित्यकार वेंकटेश नारायण तिवारी का निधन.

20 जून 1965 – भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त का निधन.

20 जून 1966 – भारत की पहली महिला न्यायाधीश अन्ना चांडी का निधन.

20 जून 1972 – प्रसिद्ध पा‌र्श्वगायिका गीता दत्त का निधन.

20 जून 1987 – भारतीय वैज्ञानिक सलीम अली का निधन.

20 जून 2016 – अयोध्या-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद के मुख्य पैरोकार हाशिम अंसारी का निधन.

 

20 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

विश्व शरणार्थी दिवस.

अंतर्राष्ट्रीय सर्फिंग दिवस.

 

अंतिम शब्द

20 June History in Hindi : 20 जून का इतिहास  इस लेख में हमने 20 जून को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको “20 जून का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 20 जून का इतिहास, 20 जून  विश्व का इतिहास, 20 जून देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 20 जून, 20 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 20 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 20 June ka Itihas, 20 June history in hindi, 20 June day, 20 June historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *