16 April ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 16 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 16 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 16 अप्रैल को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 16 अप्रैल के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘16 April History in Hindi‘ यानी 16 अप्रैल का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 16 अप्रैल को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

16 अप्रैल का इतिहास (16 April History in Hindi)

आज से पहले 16 अप्रैल के दिन यानी 16 अप्रैल के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

16 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएँ

16 अप्रैल 1853 – भारत में मुंबई से ठाणे के बीच पहली रेल चली थी. इस ट्रेन में 14 बोगियां थी और कुल 400 यात्रियों ने इसमें सफर किया था.

16 अप्रैल 1908 – नेचुरल ब्रिज नेशनल मोनुमेंट्स को युटा में बनाया गया था.

16 अप्रैल 1917 – पेट्रोग्राड में रूसी सैनिकों का विद्रोह.

16 अप्रैल 1919 – जलियांवाला बाग हत्याकांड में मरने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए गांधी जी ने उपवास की घोषणा की.

16 अप्रैल 1922 – जर्मनी-रूस के बीच इटली में एक समझौता हुआ जिसे Treaty of Rapallo कहा जाता है. यह समझौता दोनों देशों में डिप्लोमेटिक रिश्ते सुधारने के लिए और आपसी सहयोग के लिए किया गया था.

16 अप्रैल 1925 – सोफिया में चर्च पर हमला किया गया, जिसमें लगभग 150 लोगों की जान गईं.

16 अप्रैल 1945 – एक सोवियत पनडुब्बी के कारण जर्मन रिफ्यूजी शिप डूब गया था, जिसकी वजह से 7000 लोग मर गए थे.

16 अप्रैल 1945 – द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अमेरिकी सेना जर्मनी के नुरेम्बर्ग इलाके में घुस गई.

16 अप्रैल 1945 – रेड आर्मी ने बर्लिन की लड़ाई शुरू की.

16 अप्रैल 1964 – ब्रिटेन के चर्चित अपराधों में शामिल ‘द ग्रेट ट्रेन रॉबरी’ के लिए 12 लोगों को 307 साल की सज़ा सुनाई गई.

16 अप्रैल 1970 – यूरोपीय देश फ्रांस में आये बर्फीले तूफान से 70 लोगों की मौत.

16 अप्रैल 1976 – आठ वर्ष तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और 13 वर्षों तक लेबर पार्टी के नेता रहे, हैरल्ड विल्सन ने त्यागपत्र दिया, उनके इस फैसले ने राजनीतिक हल्कों में तूफान ला दिया.

16 अप्रैल 1980 – अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया.

16 अप्रैल 1988 – उत्तरी इराक के कुर्द आबादी वाले शहर हलबजा पर हुए गैस हमले में हजारों लोगों की मौत हो गई और बहुत से लोग इसके प्रभाव से बीमार हो गए.

16 अप्रैल 1988 – फिलिस्तीनी मुक्ति संगठन के शक्तिशाली नेता खलील अल वजीर उर्फ अबु जिहाद की ट्यूनीशिया के ट्यूनिस में स्थित उनके घर में हत्या कर दी गई.

16 अप्रैल 1990 – बिहार के राजधानी शहर पटना के निकट एक खचाखच भरी यात्री गाड़ी के दो डिब्बों में विस्फोट होने से कम से कम 80 लोगों की जान गई और 65 लोग घायल हुए.

16 अप्रैल 1992 – अफगानिस्तान के राष्ट्रपति नजीबुल्लाह ने इस्तीफा दिया.

16 अप्रैल 1999 – अद्वैलाजीज बोतेफ़्लिका अल्जीरिया के नये राष्ट्रपति नियुक्त हुए.

16 अप्रैल 2002 – दक्षिण कोरिया में एक विमान दुर्घटना में 120 यात्रियों की मौत.

16 अप्रैल 2004 – भारत ने रावलपिंडी टेस्ट जीतकर सीरीज में पाकिस्तान को 2-1 में मात दी.

16 अप्रैल 2008 – लंदन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण हुआ.

16 अप्रैल 2008 – उत्तर प्रदेश में लोकसभा के पाँच सीटों (आजमगढ़, खलीलाबाद, बिलग्राम, कुरनैलगंज तथा मुरादाबाद) के लिए हुए उप चुनाव में बसपा के प्रत्याशी विजयी रहे.

16 अप्रैल 2008 – सार्वजनिक क्षेत्र के पावर फायनान्स कार्पोरेशन (पीएफसी) ने वर्ष 2007-08 में 1209 करोड़ का शुछ मुनाफ़ा अर्जित करने के साथ ही चालु वित्त वर्ष में विभिन्न परियोजनाओं के लिए 69,498 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की.

16 अप्रैल 2010 – ब्रिक सम्मेलन के बाद जारी साझा बयान में ब्रिक के सदस्य राष्ट्रों ब्राजील, रूस, भारत एवं चीन के नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में भारत-ब्राजील की महत्त्वपूर्ण भूमिका और प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने वाले सुधार पर बल दिया.

16 अप्रैल 2013 – ईरान में आये एक भूकंप से 37 लोगों की मौत हो गई.

16 अप्रैल 2013 – भारतीय रेल 160 साल की हुई.

 

16 अप्रैल को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

16 अप्रैल 1848 – कंदुकूरी वीरेशलिंगम का जन्म, तेलुगु भाषा के प्रसिद्ध विद्वान, जिन्हें आधुनिक तेलुगु साहित्य में ‘गद्य ब्रह्मा’ के नाम से ख्याति मिली है.

16 अप्रैल 1889 – दुनिया को हंसाने वाले चार्ली चैपलिन का जन्म.

16 अप्रैल 1913 – भारत के प्रसिद्ध चित्रकार के. एच. आरा का जन्म.

16 अप्रैल 1919 – भारतीय वायु सेना के सबसे वरिष्ठ और पांच सितारा वाले रैंक तक पहुँचने वाले एकमात्र मार्शल अर्जन सिंह का जन्म.

16 अप्रैल 1934 – भारतीय राजनीतिज्ञ राम नाईक का जन्म.

16 अप्रैल 1940 – भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ बनवारीलाल पुरोहित का जन्म.

16 अप्रैल 1969 – कर्नाटक संगीत की प्रसिद्ध गायिका एस. सौम्या का जन्म.

16 अप्रैल 1961 – भारतीय राजनीतिज्ञ और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे जारबोम गारलिन का जन्म.

16 अप्रैल 1978 – भारतीय अभिनेत्री लारा दत्ता का जन्म.

 

16 अप्रैल को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

16 अप्रैल 1951 – प्रसिद्ध बांग्ला लेखक अद्वैत मल्लबर्मन का निधन.

16 अप्रैल 1961 – प्रसिद्ध सिख नेता और क्रांतिकारी रणधीर सिंह का निधन.

16 अप्रैल 1966 – भारत के एक प्रसिद्ध चित्रकार नंदलाल बोस का निधन.

16 अप्रैल 2011 – महावीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर भवानी सिंह का निधन.

 

16 अप्रैल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

रेल सप्ताह

फ़ायर सर्विस सप्ताह

भारतीय रेल परिवहन दिवस (1853)

 

अंतिम शब्द

16 April History in Hindi16 अप्रैल का इतिहास  इस लेख में हमने 16 अप्रैल को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ‘16 अप्रैल का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 16 अप्रैल का इतिहास, 16 अप्रैल विश्व का इतिहास, 16 अप्रैल देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 16 अप्रैल, 16 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 16 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 16 April ka Itihas, 16 April history in hindi, 16 April day, 16 April historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *