15 April ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 15 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 15 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 15 अप्रैल को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 15 अप्रैल के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘15 April History in Hindi‘ यानी 15 अप्रैल का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 15 अप्रैल को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
15 अप्रैल का इतिहास (15 April History in Hindi)
आज से पहले 15 अप्रैल के दिन यानी 15 अप्रैल के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
15 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 15 अप्रैल 1658 – धरमत की लड़ाई में औरंगजेब ने राजा जसवत सिंह को हराया. जसवत सिंह को दारा शिकोह और शाहजहां ने औरंगजेब से लड़ाई करने के लिए भेजा था.
➡ 15 अप्रैल 1689 – फ्रांस ने स्पेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
➡ 15 अप्रैल 1817 – अमेरिका में बधिर बच्चों के लिए पहला स्कूल खोला गया.
➡ 15 अप्रैल 1895 – बाल गंगाधर तिलक ने रायगढ़ किले में शिवाजी उत्सव का उद्घाटन किया.
➡ 15 अप्रैल 1923 – डाईबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए इंन्सुलिन बाजार में उपलब्ध हुआ.
➡ 15 अप्रैल 1927 – तत्कालीन सोवियत संघ और स्विट्जरलैंड राजनयिक संबंध बनाने पर सहमत हुए.
➡ 15 अप्रैल 1948 – हिमाचल प्रदेश राज्य की स्थापना हुई.
➡ 15 अप्रैल 1955 – अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया.
➡ 15 अप्रैल 1976 – भारत ने 15 साल में पहली बार बीजिंग में अपना दूत भेजने की घोषणा की.
➡ 15 अप्रैल 1980 – छह गैर-सरकारी बैंक राष्ट्रीयकृत किए गए, इससे पहले भी कुछ बैंक इसी तरह राष्ट्रीयकृत किए गए थे.
➡ 15 अप्रैल 1981 – पाकिस्तान एयरवेज के अगवा बोईंग 720 विमान को दो सप्ताह की कोशिशों के बाद सीरिया में छुड़ा लिया गया. इस विमान और इसमें सवार 147 लोगों को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान सरकार को जेल में बंद 54 लोगों को छोड़ना पड़ा.
➡ 15 अप्रैल 1990 – मिखाइल गोर्बाच्योव सोवियत संघ के पहले और अंतिम राष्ट्रपति बने, वह इस पद पर आसीन पहले और अंतिम आदमी थे.
➡ 15 अप्रैल 1994 – भारत सहित 109 देशों द्वारा‘गैट’ समझौते की स्वीकृति.
➡ 15 अप्रैल 1994 – भारत ने 124 अन्य देशों के साथ जनरल एग्रीमेंट ऑफ ट्रेड एंड टैरिफ (जीएटीटी) पर हस्ताक्षर किए.
➡ 15 अप्रैल 1999 – पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो तथा उनके पति आसिफ़ अली जरदारी को सरकारी ठेकों में दलाली खाने के आरोप में पांच वर्ष क़ैद की सज़ा.
➡ 15 अप्रैल 1999 – पाकिस्तान ने परमाणु क्षमता वाले अपने दूसरे प्रक्षेपास्त्र शाहीन-1 का परीक्षण किया.
➡ 15 अप्रैल 2000 – आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग के आहवान के साथ “जी -77 शिखर सम्मेलन हवाना में सम्पन्न.
➡ 15 अप्रैल 2002 – दक्षिण कोरिया के बुसान के निकट एक पहाड़ी इलाके में भारी बारिश और कोहरे के बीच एयर चाइना का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 128 लोगों की मौत.
➡ 15 अप्रैल 2003 – ब्रिटेन में आयरिश रिपब्लिकन आर्मी ने हथियार डाल देने का निर्णय लिया.
➡ 15 अप्रैल 2004 – राजीव गांधी हत्याकांड से जुड़े लिट्टे उग्रवादी वी. मुरलीधरन की कोलम्बो में हत्या की गई.
➡ 15 अप्रैल 2004 – फ्रांस के राष्ट्रपति जॉक शिराक ने उस कानून पर हस्ताक्षर किए, जिसके जरिए सरकारी स्कूलों में किसी भी तरह के धार्मिक चिह्न पहनने पर पाबंदी लगा दी गई.
➡ 15 अप्रैल 2006 – इंटरपोल ने जकार्ता सम्मेलन में एंटी करप्शन एकेडमी के गठन का प्रस्ताव सुझाया.
➡ 15 अप्रैल 2008 – राज्यसभा के सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन नव निर्वाचित 55 सदस्यों में से 50 को शपथ दिलाई.
➡ 15 अप्रैल 2008 – भारतीय मूल के कनाडाई मंत्री दीपक ओबेरॉय को अफ़ग़ानिस्तान पर गठित कनाडाई संसद की विशेष समिति का सदस्य चुना गया.
➡ 15 अप्रैल 2010 – भारत में निर्मित पहले क्रायोजेनिक रॉकेट जीएसएलवी-डी3 का प्रक्षेपण नाकाम हो गया.
➡ 15 अप्रैल 2012 – पाकिस्तान की एक जेल पर हुए हमले के बाद 400 आतंकवादी फरार हुए.
➡ 15 अप्रैल 2013 – इराक में हुए बम विस्फोट से तक़रीबन 35 लोगों की जान गई और 160 घायल हुए.
15 अप्रैल को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 15 अप्रैल 1452 – इटलीवासी, महान चित्रकार लिओनार्दो दा विंची का जन्म.
➡ 15 अप्रैल 1469 – सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक का जन्म.
➡ 15 अप्रैल 1563 – सिक्खों के पाँचवें गुरु, गुरु अर्जन देव का जन्म.
➡ 15 अप्रैल 1865 – खड़ी बोली के प्रथम महाकाव्यकार अयोध्यासिंह उपाध्याय का जन्म.’
➡ 15 अप्रैल 1901 – पश्चिम बंगाल के भूतपूर्व मुख्यमंत्री अजय कुमार मुखर्जी का जन्म.
➡ 15 अप्रैल 1940 – भारत के प्रसिद्ध सारंगी वादक और शास्त्रीय गायक- सुल्तान ख़ान का जन्म.
➡ 15 अप्रैल 1946 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ और गोवा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री रहे फ़्राँसिस्को सार्डिन्हा का जन्म.
➡ 15 अप्रैल 1948 – पूर्व भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी सचिव थिरुमलाचारी रामासामी का जन्म.
➡ 15 अप्रैल 1960 – मध्य प्रदेश की राजनीति में ‘भारतीय जनता पार्टी’ के प्रसिद्ध नेता नरोत्तम मिश्रा का जन्म.
➡ 15 अप्रैल 1972 – बालीवुड अभिनेत्री, क्रिकेट ग्लैमर और फैशन की मूर्ति मंदिरा बेदी का जन्म.
➡ 15 अप्रैल 1992 – भारतीय फील्ड हॉकी खिलाड़ी, राष्ट्रीय टीम में फॉरवर्ड के रूप में खेलने वाली वंदना कटारिया का जन्म.
15 अप्रैल को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 15 अप्रैल 1966 – चित्रकार नंदलाल बोस का निधन.
➡ 15 अप्रैल 1981 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनेता तथा स्वतंत्रता सेनानी दरोगा प्रसाद राय का निधन.
➡ 15 अप्रैल 1985 – हैजा के जीवाणु पर शोध कार्य करने वाले भारतीय वैज्ञानिक शंभुनाथ डे का निधन.
➡ 15 अप्रैल 1998 – थम्पी गुरु के नाम से प्रसिद्ध फ़्रेडरिक लेंज का निधन.
15 अप्रैल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ रेल सप्ताह
➡ फ़ायर सर्विस सप्ताह
अंतिम शब्द
15 April History in Hindi – 15 अप्रैल का इतिहास – इस लेख में हमने 15 अप्रैल को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको ‘15 अप्रैल का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 14 अप्रैल का इतिहास
- 13 अप्रैल का इतिहास
- 12 अप्रैल का इतिहास
- 11 अप्रैल का इतिहास
- 10 अप्रैल का इतिहास
- 9 अप्रैल का इतिहास
- 8 अप्रैल का इतिहास
- 7 अप्रैल का इतिहास
- 6 अप्रैल का इतिहास
- 5 अप्रैल का इतिहास
- 4 अप्रैल का इतिहास
- 3 अप्रैल का इतिहास
- 2 अप्रैल का इतिहास
- 1 अप्रैल का इतिहास
- 31 मार्च का इतिहास
- 30 मार्च का इतिहास
- 29 मार्च का इतिहास
- 28 मार्च का इतिहास
- 27 मार्च का इतिहास
- 26 मार्च का इतिहास
- 25 मार्च का इतिहास
- 24 मार्च का इतिहास
- 23 मार्च का इतिहास
- 22 मार्च का इतिहास
- 21 मार्च का इतिहास
- 20 मार्च का इतिहास
- 19 मार्च का इतिहास
- 18 मार्च का इतिहास
- 17 मार्च का इतिहास
- 16 मार्च का इतिहास
- 15 मार्च का इतिहास
- 14 मार्च का इतिहास
- 13 मार्च का इतिहास
- 12 मार्च का इतिहास
- 11 मार्च का इतिहास
- 10 मार्च का इतिहास
- 9 मार्च का इतिहास
- 8 मार्च का इतिहास
People also search: 15 अप्रैल का इतिहास, 15 अप्रैल विश्व का इतिहास, 15 अप्रैल देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 15 अप्रैल, 15 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 15 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 15 April ka Itihas, 15 April history in hindi, 15 April day, 15 April historical events.