“13 May History in Hindi – 13 मई का इतिहास” आज से पहले 13 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 13 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“13 May Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 13 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 13 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 13 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 13 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 13 May History in Hindi‘ यानी 13 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 13 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
13 मई का इतिहास (13 May History in Hindi)
आज से पहले 13 मई के दिन यानी 13 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
13 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 13 मई 1643 – चिली में आए विनाशकारी भूकंप में सेंटियागो की एक तिहाई आबादी खत्म हुई.
➡ 13 मई 1648 – दिल्ली में लाल किले का निर्माण पूरा हुआ.
➡ 13 मई 1830 – इक्वेडोर गणराज्य की स्थापना हुई.
➡ 13 मई 1918 – भारत ने राजस्थान के पोखरण में दो परमाणु परीक्षण किये.
➡ 13 मई 1950 – फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप का पहला दौर सिल्वरस्टोन में आयोजित किया गया.
➡ 13 मई 1950 – सैन मार्कोस के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की 400 वीं वर्षगांठ पेरू में पहली बड़ी क्षमता वाले स्टेडियम के उद्घाटन के द्वारा गई.
➡ 13 मई 1952 – स्वतंत्र भारत की पहली संसद सत्र शुरू हुई.
➡ 13 मई 1958 – जार्डन और इराक ने अरब फैडरेशन की स्थापना की.
➡ 13 मई 1960 – मैक्स इसेलीन के नेतृत्व में स्विटजरलैंड का एक खोजी दल हिमालय में धौलागिरी पर्वत शिखर पर पहुंचा.
➡ 13 मई 1962 – सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के दूसरे राष्ट्रपति बने.
➡ 13 मई 1967 – डॉ. जाकिर हुसैन भारत के तीसरे राष्ट्रपति बने और भारतीय संघ के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति बने थे.
➡ 13 मई 1978 – देश का पहला ध्वजवाहक जहाज “आईएनएस दिल्ली” सेवामुक्त हुआ.
➡ 13 मई 1981 – पोप जॉन पॉल द्वितीय को तुर्की के एक नागरिक ने वेटिकन सिटी के सेंट पीटर्स स्क्वेयर में गोली मार दी. पोप इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए.
➡ 13 मई 1989 – चीन में लगभग 2000 छात्रों ने थियान अन मन चौक पर भूख हड़ताल शुरू की.
➡ 13 मई 1995 – चेल्सी स्मिथ मिस यूनिवर्स बनीं.
➡ 13 मई 1996 – बांग्लादेश में आये एक बड़े तूफान से 600 लोगों की मौत हुई थी.
➡ 13 मई 1998 – भारत ने पोखरण में दो परमाणु परीक्षण किए.
➡ 13 मई 1998 – अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने परमाणु परीक्षण के विरोध में भारत के ख़िलाफ़ कड़े प्रतिबंध की घोषणा की.
➡ 13 मई 1998 – जापान ने भारत को दी जाने वाली सहायता पर रोक लगाई.
➡ 13 मई 1999 – जापानी छात्र नागुयी विश्व की सात सर्वोच्च चोटियों पर चढ़ने वाला दुनिया का सबसे कम उम्र (25 वर्षीय) का पर्वतारोही बना.
➡ 13 मई 2000 – मिस इंडिया लारा दत्ता ने साइप्रस में सम्पन्न प्रतियोगिता में मिस यूनीवर्स का ख़िताब जीता.
➡ 13 मई 2003 – रियाद में आत्मघाती हमलों में 29 व्यक्ति मारे गये.
➡ 13 मई 2008 – पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सभी नौ मंत्रियों ने जजों की बहाली के मुद्दे पर इस्तीफ़ा दिया.
➡ 13 मई 2009 – यूरोपीय आयोग ने कंप्यूटर चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल पर प्रतिद्वंद्वी कंपनी के प्रति गलत व्यावसायिक नीतियां अपनाने पर एक अरब यूरो से अधिक का सबसे बड़ा जुर्माना लगाया.
➡ 13 मई 2010 – भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता इला भट्ट को निवानो शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
➡ 13 मई 2017 – दुनियाभर में वॉनाक्राय रैनसमवेयर से 100 से अधिक देश प्रभावित.
13 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 13 मई 1857 – ब्रिटिश चिकित्सक तथा ‘नोबेल पुरस्कार’ विजेता रोनाल्ड रॉस का जन्म.
➡ 13 मई 1901 – स्वतंत्रता सेनानी मथुरा प्रसाद मिश्र वैद्य का जन्म.
➡ 13 मई 1905 – भारत के पांचवे राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद का जन्म.
➡ 13 मई 1917 – हिंदी फ़िल्मों के हास्य अभिनेता असित सेन का जन्म.
➡ 13 मई 1918 – भरतनाट्यम’ की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना टी. बालासरस्वती का जन्म.
➡ 13 मई 1922 – अमेरिकी हास्य अभिनेत्री (मौड ऐंड गोल्डन गर्ल्स) बीट्रिस आर्थर का जन्म.
➡ 13 मई 1951 – संसार भर में श्रद्धेय एक आध्यात्मिक और मानववादी गुरु रवि शंकर आध्यात्मिक गुरु का जन्म.
➡ 13 मई 1956 – मध्य प्रदेश सरकार में ‘भारतीय जनता पार्टी’ के राजनेता कैलाश विजयवर्गीय का जन्म.
➡ 13 मई 1956 – आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन की स्थापना करने वाले आध्यात्मिक नेता श्री श्री रवि शंकर का जन्म.
13 मई को हुए निधन प्रमुख व्यक्ति
➡ 13 मई 1626 – मध्यकालीन भारत के सबसे बड़े राजनीतिज्ञ मलिक अम्बर का निधन.
➡ 13 मई 1950 – जाने-माने एक प्रसिद्ध पुरातत्त्वविद रामकृष्ण देवदत्त भांडारकर का निधन.
➡ 13 मई 1951 – लखनऊ के प्रसिद्ध शायर हसरत मुहानी का निधन.
➡ 13 मई 1962 – भारतीय चिकित्सक बीर भान भाटिया का निधन.
➡ 13 मई 2001 – अंग्रेज़ी में लिखने वाले उत्कृष्ट भारतीय लेखकों में से एक आर. के. नारायण का निधन.
➡ 13 मई 2006 – प्रसिद्ध भारतीय चिकित्सक हेमलता गुप्ता का निधन.
➡ 13 मई 2011 – प्रसिद्ध अभिनेता, नाटककार, निर्देशक और इन सबके अतिरिक्त रंगमंच के सिद्धांतकार ‘बादल सरकार’ का निधन.
➡ 13 मई 2016 – भारत के प्रसिद्ध संत और संत निरंकारी मिशन के आध्यात्मिक गुरु बाबा हरदेव सिंह का निधन.
➡ 13 मई 2021 – ‘टाइम्स ऑफ इंडिया मीडिया समूह’ की चेयरपर्सन इंदु जैन का निधन.
अंतिम शब्द
13 May History in Hindi : 13 मई का इतिहास – इस लेख में हमने 13 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको ’13 मई का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 12 मई का इतिहास
- 11 मई का इतिहास
- 10 मई का इतिहास
- 9 मई का इतिहास
- 8 मई का इतिहास
- 7 मई का इतिहास
- 6 मई का इतिहास
- 5 मई का इतिहास
- 4 मई का इतिहास
- 3 मई का इतिहास
- 2 मई का इतिहास
- 1 मई का इतिहास
- 30 अप्रैल का इतिहास
- 29 अप्रैल का इतिहास
- 28 अप्रैल का इतिहास
- 27 अप्रैल का इतिहास
- 26 अप्रैल का इतिहास
- 25 अप्रैल का इतिहास
- 24 अप्रैल का इतिहास
- 23 अप्रैल का इतिहास
- 22 अप्रैल का इतिहास
- 21 अप्रैल का इतिहास
- 20 अप्रैल का इतिहास
- 19 अप्रैल का इतिहास
- 18 अप्रैल का इतिहास
- 17 अप्रैल का इतिहास
- 16 अप्रैल का इतिहास
- 15 अप्रैल का इतिहास
- 14 अप्रैल का इतिहास
- 13 अप्रैल का इतिहास
- 12 अप्रैल का इतिहास
- 11 अप्रैल का इतिहास
- 10 अप्रैल का इतिहास
- 9 अप्रैल का इतिहास
- 8 अप्रैल का इतिहास
- 7 अप्रैल का इतिहास
- 6 अप्रैल का इतिहास
- 5 अप्रैल का इतिहास
- 4 अप्रैल का इतिहास
- 3 अप्रैल का इतिहास
- 2 अप्रैल का इतिहास
- 1 अप्रैल का इतिहास
People also search: 13 मई का इतिहास, 13 मई विश्व का इतिहास, 13 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 13 मई, 13 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 13 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 13 May ka Itihas, 13 May history in hindi, 13 May day, 13 May historical events.