“12 May History in Hindi – 12 मई का इतिहास” आज से पहले 12 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 12 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

“12 May Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 12 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 12 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 12 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 12 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 12 May History in Hindi‘ यानी 12 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 12 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

12 मई का इतिहास (12 May History in Hindi)

आज से पहले 12 मई के दिन यानी 12 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

12 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ

12 मई 1459 – जोधपुर की स्थापना हुई.

12 मई 1666 – पुरंदर की संधि के तहत छत्रपति शिवाजी महाराज औरंगजेब से मिलने आगरा पहुंचे.

12 मई 1689 – इंग्लैंड और हॉलैंड ने लीग ऑफ़ आग्सबर्ग बनाया.

12 मई 1784 – पैरिस समझौता प्रभावी हुआ.

12 मई 1847 – विलियम क्लेटन ने ओडोमीटर का आविष्कार किया.

12 मई 1915 – क्रांतिकारी रासबिहारी बोस ने जापानी नौका सानुकी मारू पर सवार होकर भारत छोड़ा.

12 मई 1922 – संयुक्त राज्य अमेरिका में वर्जीनिया के पास 20 टन का उल्का पिंड गिरा था.

12 मई 1925 – उजबेकिस्तान और किर्गिजिस्तान स्वायत्त सोवियत गणराज्य बने.

12 मई 1926 – इतालवी-निर्मित एयरशिप नॉर्ज उत्तरी ध्रुव पर उड़ने वाला पहला पोत बन गया.

12 मई 1941 – कोनराड ज़्यूज़ ने बर्लिन में दुनिया का पहला कामकाजी प्रोग्राम करने योग्य पूरी तरह से स्वचालित कंप्यूटर जेड 3 प्रस्तुत किया था.

12 मई 1942 – आश्विट्ज में 1500 यहूदियों को गैस चेंबर में मारा गया.

12 मई 1959 – कास्त्रो की क्रांति के बाद से क्यूबा की यात्रा करने वाले कार्टर अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बने.

12 मई 1965 – इजरायल और पश्चिम जर्मनी ने राजनयिक संबंध शुरु करने के लिए पत्रों का आदान प्रदान किया.

12 मई 1999 – रूस के उपप्रधानमंत्री सर्गेई स्तेपनिश कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त.

12 मई 1999 – अमेरिकी वित्तमंत्री रोबर्ट रूबिन का अपने पद से इस्तीफ़ा.

12 मई 2002 – मिस्र, सीरिया व सऊदी अरब ने पश्चिम एशिया मामले में शांति समझौते की इच्छा जताई.

12 मई 2002 – अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर फिदेल कास्त्रो के साथ बातचीत करने के लिए पांच दिन की यात्रा पर क्यूबा पहुंचे.

12 मई 2003 – सऊदी शहर रियाद में अल कायदा के हमले में 26 लोगों की मौत हुई.

12 मई 2007 – पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार मोहम्मद चौधरी की कराची यात्रा के दौरान भड़के दंगों में 50 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल हुए.

12 मई 2008 – चीन के सिचुआन में भूकंप से 69000 से अधिक लोगों की मौत.

12 मई 2008 – जजों की बहाली के मुद्दे को लेकर कोई समझौता न होने के कारण पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ ने साझा सरकार से हटने का निर्णय लिया.

12 मई 2010 – लीबिया में त्रिपोली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट अफ्रीकी एयरवेज का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 104 लोगों में से 103 लोगों की मौत.

12 मई 2010 – बिहार के चर्चित बथानी टोला नरसंहार मामले में भोजपुर के प्रथम अपर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव ने तीन दोषियों को फाँसी तथा 20 को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई.

12 मई 2015 – नेपाल में भूकंप से 218 लोगों की मौत और 3500 से अधिक घायल.

12 मई 2017 – दुनियाभर के 4000 कम्प्यूटरों पर एक रैनसमवेयर ने हमला किया.

 

12 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

12 मई 1820 – आधुनिक नर्सिग आन्दोलन की जन्मदाता’ एक नर्स फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल का जन्म.

12 मई 1875 – प्रसिद्ध दार्शनिक, हिन्दू दर्शन पर अध्ययन करनेवाले कृष्णचन्द्र भट्टाचार्य का जन्म.

12 मई 1895 – एक दार्शनिक तथा आध्यात्मिक विषयों के बड़े ही कुशल एवं परिपक्व लेखक जे. कृष्णमूर्ति का जन्म.

12 मई 1926 – पश्चिम बंगाल के 21 वें राज्यपाल वीरेन जे शाह का जन्म.

12 मई 1945 – भारत के 37वें मुख्य न्यायाधीश के. जी. बालकृष्णन का जन्म.

12 मई 1954 – राजनीतिज्ञ एवं तमिलनाडु के 13वें मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी का जन्म.

12 मई 1989 – भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी शिखा पांडे का जन्म.

 

12 मई को हुए निधन प्रमुख व्यक्ति

12 मई 1984 – बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जीवनी लिखने वाले साहित्यकार धनंजय कीर का निधन.

12 मई 1984 – भारत की कत्थक नृत्यांगना अलकनन्दा (नृत्यांगना) का निधन.

12 मई 1993 – हिन्दी कवि शमशेर बहादुर सिंह का निधन.

12 मई 2015 – बांग्ला भाषा की प्रसिद्ध महिला उपन्यासकार सुचित्रा भट्टाचार्य का निधन.

 

12 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

 

अंतिम शब्द

12 May History in Hindi : 12 मई  का इतिहास  इस लेख में हमने 12 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ’12 मई का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 12 मई का इतिहास, 12 मई  विश्व का इतिहास, 12 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 12 मई, 12 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 12 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 12 May ka Itihas, 12 May history in hindi, 12 May day, 12 May historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *