10 May History in Hindi – 10 मई का इतिहास” आज से पहले 10 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 10 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

“10 May Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 10 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 10 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 10 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 10 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 10 May History in Hindi‘ यानी 10 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 10 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

10 मई का इतिहास (10 May History in Hindi)

आज से पहले 10 मई के दिन यानी 10 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

10 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ

10 मई 1427 – यूरोपीय शहर स्विट्जरलैंड के बर्न शहर से यहूदियों को निष्कासित किया गया.

10 मई 1503 – इटली के खोजकर्ता और नाविक कोलंबस ने कायमान द्वीप की खोज की.

10 मई 1526 – पानीपत की पहली लड़ाई में जीत के बाद बाबर ने तत्कालीन भारत की राजधानी अकबराबाद (आगरा) में प्रवेश किया.

10 मई 1534 – फ्रांसीसी नाविक जैक्स कॉर्टियर न्यूफाउण्डलैंड पहुँचा.

10 मई 1655 – ब्रिटिश सेना ने जमैका पर कब्जा किया.

10 मई 1774 – लुई 15 वें की मौत के बाद लुई 16 वां फ्रांस का राजा बना.

10 मई 1796 – नेपोलियन ने लोदी ब्रिज के युद्ध में ऑस्ट्रिया को हराया.

10 मई 1824 – लंदन की नेशनल गैलरी को आम लोगों के लिए खोला गया.

10 मई 1857 – भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आरंभ हुआ था.

10 मई 1857 – दिल्ली से करीब 60 किलोमीटर दूर मेरठ में अंग्रेजों के खिलाफ पहली लड़ाई में ब्रिटिश सेना में काम करने वाले भारत माता के वीरों ने 50 अंग्रेज सिपाहियों को मार डाला था.

10 मई 1916 – नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टरडम में ऐतिहासिक शिप पोर्ट संग्रहालय खोला गया.

10 मई 1922 – संयुक्त राज्य अमेरिका ने किंगमैन रीफ को जोड़ दिया.

10 मई 1940 – जर्मनी ने बेल्जियम, नीदरलैंड और लक्जमबर्ग पर आक्रमण किया.

10 मई 1945 – रूसी सेना ने चेक गणराज्य की राजधानी प्राग पर कब्जा किया.

10 मई 1946 – व्हाइट सैंड्स प्रोविंग ग्राउंड में एक अमेरिकी वी -2 रॉकेट लॉन्च किया गया.

10 मई 1959 – सोवियत सेना अफगानिस्तान पहुंची.

10 मई 1960 – परमाणु पनडुब्बी यूएसएस ट्राइटन ने पृथ्वी के पहले पानी के नीचे सर्कविगेशन ऑपरेशन सैंडब्लैस्ट को पूरा किया.

10 मई 1967 – मशहूर रॉक बैन्ड रोलिंग स्टोन्स के दो सदस्यों को मादक पदार्थों से जुड़े एक मामले में अदालत में पेश होना पड़ा.

10 मई 1972 – अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया.

10 मई 1980 – लंदन में ईरानी दूतावास पर कब्जा ख्तम हुआ.

10 मई 1981 – पहली बार मुंबई में रात में क्रिकेट मैच खेला गया.

10 मई 1987 – नोबेल पुरस्कार से सम्मानित आस्कर एरियास ने दुबारा कोस्टारिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की.

10 मई 1993 – संतोष यादव दुनिया के सबसे ऊँचे पर्वत शिखर एवरेस्ट पर दो बार पहुंचने वाली विश्व की पहली महिला पर्वतारोही बनी.

10 मई 1993 – संयुक्त रूप से नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया.

10 मई 1994 – दक्षिण अफ्रीका में नेल्सन मंडेला ने ऐतिहासिक समारोह में राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी.

10 मई 1995 – दक्षिण अफ्रीका की सोने की एक खान में लिफ्ट पर ट्रेन गिरने से 104 मजदूरों की मौत.

10 मई 2001 – भारत व ताजिकिस्तान ने संयुक्त घोषणा पर इस्ताक्षर किए.

10 मई 2001 – घाना में फ़ुटबाल मैच के दौरान हिंसा, 130 मरे.

10 मई 2003 – मोजाम्बिक के राष्ट्रपति जोकि अल्बर्टो फिसानों 6 दिवसीय यात्रा पर भारत पहुँचे.

10 मई 2005 – लाहौर-अमृतसर बस सेवा शुरू करने पर भारत और पाकिस्तान सहमत.

10 मई 2006 – 1987 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित आस्कर एरियास ने दुबारा कोस्टारिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की.

10 मई 2006 – इसरो के अध्यक्ष जी. माधवन नायर और नासा के प्रशासक माइकेल ग्रिफ़िन ने चन्द्रमा पर भेजे जाने वाले भारत के चन्द्रयान 1 पर दो अमेरिकी वैज्ञानिक उपकरण लगाने के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए.

10 मई 2007 – अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने कार्य स्थली पर होने वाले भेदभाव पर रिपोर्ट जारी की.

10 मई 2008 – लेबनान में ईरान समर्थित विद्रोही संगठन हिजबुल्ला ने राजधानी बेरुत के मुस्लिम इलाके पर क़ब्ज़ा करने का दावा किया.

10 मई 2012 – सीरिया की राजधानी दमिश्क में दो बम धमाकों में 55 लोगों की मौत हुई और 370 लोग घायल हुए.

10 मई 2014 – दक्षिण अफ्रीका में आम चुनाव में अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस की जीत हुई.

 

10 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

10 मई 1834 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष अल्फ़्रेड बेब का जन्म.

10 मई 1898 – ‘जमना लाल बजाज पुरस्कार’ से सम्मानित प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं राजनीतिज्ञ विचित्र नारायण शर्मा का जन्म.

10 मई 1905 – बांग्ला और हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध गायक, संगीतकार और अभिनेता पंकज मलिक का जन्म.

10 मई 1929 – भारतीय संविधान के विशेषज्ञ एवं ‘पद्म भूषण’ से भी सम्मानित सुभाष कश्यप का जन्म.

10 मई 1961 – तेरहवीं लोकसभा के सदस्य बृजलाल खाबरी का जन्म.

10 मई 1980 – परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक योगेन्द्र सिंह यादव का जन्म.

10 मई 1986 – भारतीय शतरंज खिलाड़ी पेंटाला हरिकृष्णा का जन्म.

 

10 मई को हुए निधन प्रमुख व्यक्ति

10 मई 1922 – महाराष्ट्र के प्रसिद्ध समाज सुधारक और दलितों के हितेषी छत्रपति साहू महाराज का निधन.

10 मई 1936 – प्रसिद्ध चिकित्सक, प्रसिद्ध राष्ट्रवादी मुस्लिम नेता मुख़्तार अहमद अंसारी का निधन.

10 मई 1999 – पेनिसिलन के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सर एडवर्ड इब्राहम का निधन.

10 मई 2002 – फ़िल्म जगत् के मशहूर उर्दू शायर कैफ़ी आज़मी का निधन.

10 मई 2005 – मध्य प्रदेश के भूतपूर्व पाँचवें मुख्यमंत्री गोविन्द नारायण सिंह का निधन.

10 मई 2006 – भारत में सऊदी अरब के पहले राजदूत शेख़ मुहम्मद इब्न ऊमान अल मुलहेम का 105 वर्ष की आयु में निधन.

10 मई 2010 – हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता मैक मोहन का निधन.

10 मई 2021 – भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 की जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्क्वाड्रन लीडर अनिल भल्ला का निधन.

 

अंतिम शब्द

10 May History in Hindi : 10 मई  का इतिहास  इस लेख में हमने 10 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ’10 मई का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 10 मई का इतिहास, 10 मई  विश्व का इतिहास, 10 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 10 मई, 9 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 10 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 10 May ka Itihas, 10 May history in hindi, 10 May day, 10 May historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *