पीपल का पेड़ कई बिमारियों में है रामबाण – Peepal tree treats diseases
आज हम आपको यहाँ पे बताएँगे.. पीपल के पत्तों के सेहत लाभ के बारे में ! शायद आप नहीं जानते होंगे लेकिन पीपल के पत्तो में सेहत के कई लाभ छिपे हुए है। वैसे आप लोग जानते ही होंगे.. पीपल का पेड़ ऑक्सीजन का एक महत्वपूर्ण स्रोत माना जाता है जो 24 घंटे ऑक्सीजन उत्सर्जित करता है।
इसके अलावा पीपल के पत्तो में ऐसे कई सारे पोषक तत्व मौजूद होते है जिसकी मानव शरीर को काफी आवश्यकता होती है, जिससे स्वास्थ्य को कई तरह के लाभ होते है। हमारे देश में पीपल के पेड़ को एक देवता की तरह पूजा जाता है लेकिन इसमें मौजूद गुणों के बारे में एवं इससे होने वाले फायदों के बारे में शायद कुछ ही लोग जानते होंगे।
पीपल में टैनिक एसिड, एस्पार्टिक एसिड, फ्लेवोनॉइड्स, स्टेरॉइड्स, विटामिन, मेथियोनिन और ग्लाइसिन जैसे तत्व पाए जाते हैं। जो ह्रदय रोग में, बुखार आने पर, खुजली होने पर, गैस या कब्ज में, सांस की तकलीफ में, विष का प्रभाव कम करने के लिए, दांतों की समस्याओ में आदि समस्याओ में बेहद लाभदायक होते है।
.
पीपल के पत्तों के सेहत लाभ (Health benefits of peepal leaves)
1. सांस की तकलीफ में आराम पाए (Relax in shortness of breath)
यदि आप सांस संबंधी समस्याओ से ग्रस्त है तो आपके लिए पीपल बेहद लाभदायक साबित हो सकता है। इसके लिए पीपल के पेड़ की छाल का अंदर वाला भाग निकाले और उसे सुखाये। उसके बाद उसका चूर्ण बनाकर खाए इससे सांस संबंधी समस्याओ से राहत मिल सकती है।
.
2. ह्रदय रोग की समस्याओं को कम करे (Reduce Heart Disease Problems)
ह्रदय रोग की समस्याओं को कम करने के लिए पीपल के 3 ताजा पत्तो के आगे-पीछे के कोनो तोड़े और रोजाना सुबह खाली पेट चबाये। इससे खून साफ़ होता है और जमे हुए कोलेस्ट्राल को दूर कर ऑक्सिजन का संचार करता है।
.
3. खासी जुकाम से राहत पाए (Relieved from cough and fever)
पीपल के पत्तो में मौजूद गुणों के वजह से सर्दी, खांसी जुकाम से राहत मिल सकती है। इसके लिए पीपल के 5 ताजा पत्ते तोड़े उसे अच्छी तरह पानी से साफ़ कर ले। अब उसे दूध में डालकर उभाले अब उसमे थोड़ी सी स्वाद के अनुसार चीनी डाले और सुबह शाम पीये।
.
4. पेट की समस्याओं से राहत पाए (Relieved of stomach problems)
यदि आप पेट की समस्याओं से ग्रस्त है तो आपके पीपल की पत्तिया बेहद लाभकारी हो सकती है। इसके लिए आप पीपल की कुछ ताजा पत्ते तोड़े और उन्हें अच्छी तरह पानी से साफ कर ले। फिर उसे कूट कर उसका रस निकाले और उसे प्रतिदिन सुबह शाम पीये, अधिक लाभ होगा।
.
5. घाव जल्द भरे (Wound healing)
पीपल के पत्तो में घाव जल्द भरने के गुण मौजूद होते है। पीपल के पत्ते किसी भी चोट के घाव को जल्द भरने में मददगार होते है। अगर इसके पत्तों को गर्म करके घावों पर लेप लगाया जाए तो घाव जल्दी भरने लगता है।
.
Related Keyword : Health Records, Personal Health Record, Government health insurance , Life Insurance, Donate Your Health Data to Medical Science, Medical Loan.
.
Note : इस वेबसाइट के सभी लेख लोगों के अनुभवों के आधार पर तथा आयुर्वेद के उपायों का परीक्षण किए गए प्रयोगों के आधार पर तैयार किए गए हैं। कृपया कोई भी उपाय प्रयोग करने से पहले किसी अच्छे आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह अवश्य लें।
.
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े
Leave a Reply