घूमने-फिरने का शौक किसे नहीं होता, लेकिन कुछ जगहें ऐसी भी होती हैं, जहां से सकुशल वापस आने की कोई गारंटी नहीं होती. इसके बावजूद भी कई लोग वहां जाते हैं और अपनी जान गंवा बैठते हैं.
जहां जान का खतरा होता है, वहां सरकार भी आवाजाही पर प्रतिबंध लगाती है. ताकि कोई भी व्यक्ति उस खतरनाक जगह पर जा न पाए और सही सलामत रहे.
यहां पर हम जिस जगह कि बात कर रहे है, वहां के शिकारी हवा में उड़कर शिकार करते है. चाहे फिर उनके सामने कोई मनुष्य आये या फिर कोई चिड़ियाँ, वो किसी को नहीं बख्शते.
इस जगह पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया है, ताकि इस जगह कोई न जा पाए. क्योंकि इस जगह से जिंदा वापस लौटना बहुत ही मुश्किल है. तो आइये अब आपको यह कौन सी जगह है और कहाँ है इससे परिचित कराते है.
भूलकर भी मत जाना इस खौफनाक जगह, क्योंकि यह है सर्प द्वीप
यहां पर हम आपको स्नेक आइलैंड (Snake Island) के बारे में बताने जा रहे है. ब्राजील के साओ पाओलो के तट से कुछ किलोमीटर की दूरी पर समुद्र के बीचोबीच स्थित एक द्वीप इल्हा दे क्वेइमाडा ग्रैंड (Ilha de Queimada Grande) है. इस द्वीप को अब लोग स्नेक आइलैंड के नाम से भी जानते हैं.
इस आइलैंड पर दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले सांप मौजूद हैं. इतना ही नहीं इस आइलैंड में दुनिया में सबसे ज्यादा सांप भी हैं और इनकी संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. इसलिए कई लोग इसे ‘नागलोक‘ या ‘नागों का घर‘ भी कहते है.
कहा जाता है कि इस आइलैंड पर 4000 से भी अधिक अलग-अलग प्रजाति के खतरनाक सांप मौजूद हैं. ये साप इतने खतरनाक है कि केवल इंसान या अन्य जीव ही नहीं, ये तो हवा में उड़ने वाले पक्षियों को भी अपना शिकार बना लेते हैं.
कहा जाता है कि इस आइलैंड पर वाइपर प्रजाति के साप भी पाए जाते है, जिन मे उड़ने की क्षमता होती है. इन सापो का जहर इतना खतरनाक होता है कि इन सापो का जहर इंसान का मास तक गला देता है.
इस आइलैंड पर सबसे विषैला सांप सुनहरे रंग का दिखने वाला गोल्डन लांसहेड वाइपर (Golden lancehead viper) यानी सुनहरे सिर वाला सांप है, जो इस द्वीप के अलावा पूरी दुनिया में कहीं भी मौजूद नहीं है.
वाइपर प्रजाति के सापो में उड़ने की क्षमता होने की वजह है ये उड़ने वाले सांप किसी को भी पल भर में अपना शिकार बना लेते है. यहीं वजह है कि अब इस स्थान पर कोई जाने की हिम्मत नहीं करता.
कहा जाता है कि इस आइलैंड पर जाने वाला कभी वापस जिंदा नहीं लौटता, क्योंकि ये सांपों का द्वीप है, इस स्थान पर सिर्फ ओ सिर्फ सांपों का राज चलता है, जो किसी को भी आसानी से अपना शिकार बना लेते है.
इस आइलैंड पर पाने जाने वाले सांप इतने जहरीले हैं कि डसते ही मौत हो जाती है. इनका जहर इतना खतरनाक होता है कि शरीर काला पड़ जाता है और मास गल जाता है.
यही वजह है कि ब्राजील सरकार ने चेतावनी जारी करते हुए इस आइलैंड पर इंसानों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया. इसके बावजूद कुछ भी साइंटिस्ट सांपों पर रिसर्च करने के लिए सरकार से अनुमति लेकर वहां जाते हैं, लेकिन वे भी अंदर नहीं जाते, केवल तटीय इलाके में शोध करके वापस लौट आते है.
कहा जाता है कि इस आइलैंड पर मौजूद ‘गोल्डेन लांसहेड वाइपर’ साप की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में लगभग 18 लाख रुपए है. इसलिए कुछ शिकारी चोरी-छुपे इस द्वीप पर जाकर अवैध रूप से सांपों को पकड़ने जाते है और सांपो द्वारा शिकार भी होते होंगे.
संबंधित लेख
- कहीं हमारे बीच कोई एलियन तो नहीं है
- 150 साल तक जीते हैं यहा के लोग, जानें इनकी लंबी उम्र का राज
- चुंबक बन गया इस आदमी का शरीर
- यहां पानी ऊपर की ओर बहता है और गेंद हवा में ठहर जाती है
- 24 घंटे उबलता है इस नदी का पानी, जाने इसका रहस्य
- एक लड़की की इज्जत बचाने के लिए 84 गांव हो गए वीरान
- ये है दुनिया का सबसे जहरीला पेड़, जिसे छूते ही इंसान की मौत
- रहस्यमय खाई जहां 50 साल से जल रही है आग
- जान लेने वाला मंदिर, नर्क का द्वार, जाने इसका रहस्य
- क्या यहां पर Aliens आते हैं? जानें इस रहस्यमयी जगह के बारे में
- यहां जाने वाला जान से जाता है
- इस जगह कूदने पर कांपती है धरती और पानी उल्टा बहता है
- भारत की एक ऐसी जगह जहां से जिंदा लौट पाना मुश्किल है
- आसमान से गिरा खौफनाक प्राणी, NASA ने बताया खतरे का संकेत
Topic of this article: Yaha jane wala Jaan se jata hai information in Hindi