विगो ऐप से पैसे कैसे कमाए? (Vigo app se paise kamaye, in Hindi) विगो विडियो ऐप से पैसे कमाने के तरीके (How to earn money with vigo video app) इन हिंदी.

विगो ऐप से पैसे कैसे कमाए - Vigo app se paise kamaye

विगो ऐप से पैसे कैसे कमाए (Vigo app se paise kamaye, in Hindi)

वर्तमान में हर कोई ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है, आजकल यह एक फैशन सा हो गया है. बहुत से लोग ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं, अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है. क्योंकि इस लेख में, हम आपको ऐसे ही एक मोबाइल ऐप के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसका नाम आपने कई बार सुना होगा, जी हां, आज वीगो विडियो ऐप (Vigo video app) के बारे में बात कर रहे है.

“विगो वीडियो ऐप” जिसे आप मनोरंजन का साधन मानते हैं लेकिन यह ऐप आपको मनोरंजन के साथ पैसा कमाने का अवसर भी देता है. जी हां, इस ऐप के जरिए आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. विगो ऐप से पैसे कैसे कमाएं? (Vigo app se paise kaise kamaye? in Hindi) विगो ऐप से पैसे कमाने के लिए क्या करें? इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें

 

विगो ऐप क्या है? (What is vigo app)

वीगो ऐप एक शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप है. इसे हांगकांग की एक टेक कंपनी ने बनाया है. इसे पहले “हाइपस्टार” नाम से लॉन्च किया गया था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर “वीगो” कर दिया गया है. इस ऐप में 30 सेकंड तक के शॉर्ट वीडियो बनाए जा सकते हैं और उन्हें व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर साझा भी कर सकते हैं.

अगर आपको शॉर्ट वीडियो बनाना पसंद है, तो यह ऐप आपके लिए उपयोगी हो सकता है, यानी आप इस ऐप के जरिए पैसे भी कमा सकते हैं. इस ऐप में आप अपनी मेहनत के हिसाब से पैसा कमा सकते हैं. इस एप्प से कमाई “Flame” के रूप में होती है. जिसे पैसे में रूपांतरित किया जा सकता है. बता दें कि 1 Flame यानी 10 रुपये के बराबर होता है. आइये अब आगे जानते है की विगो एप्प से पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में विस्तृत जानकारी.

 

विगो एप्प से पैसे कैसे कमाए (Vigo app se paise kaise kamaye? in Hindi)

वीगो ऐप एक सोशल नेटवर्किंग ऐप है. अगर आप पहली बार इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं या पहले से ही इसका इस्तेमाल कर रहे हैं और फिर भी आप नहीं जानते कि इससे पैसे कैसे कमाए जाते है तो नीचे दी गई जानकारी के अनुसार आप इससे पैसा कमा सकते हैं.

 

विगो एप्प से पैसे कमाने के तीन तरीके (Ways to make money)

  • Refer & Earn
  • Participate Quiz
  • Create Quality Video

आप तीन तरीकों से वीगो वीडियो ऐप से पैसा कमा सकते हैं. पहला तरीका- अपने रेफरल आईडी से किसी को रेफर करके. दूसरा तरीका- क्विज़ में भाग लेकर और तीसरा तरीका- अच्छे अच्छे वीडियो बनाकर.

 

रेफर एंड अर्ण (Refer & Earn)
  • विगो एप्प में अकाउंट बनाने के बाद आपको अकाउंट में लॉग इन करना है.
  • वहां आपको “Refer & Earn” का आप्शन मिल जाएगा.
  • उसमे आपकी रेफरल आईडी/रेफरल लिंक होगी.
  • उसे अपने दोस्तों और परिचितों में शेयर करना है, सोशल साइट्स शेयर करना है.
  • जब भी कोई उस लिंक पे क्लिक करके एप्प डाउनलोड करेगा और अपना अकाउंट बनाएगा तो आपको इससे कुछ “Flame” मिलेंगे.
  • इस तरह आप विगो रेफर एंड अर्ण प्रोग्राम के तहत पैसे कमा सकते है.

 

पार्टिसिपेट क्विज (Participate Quiz)
  • विगो एप्प पर कई बार क्विज कांटेस्ट होते है, बस आपको उस कांटेस्ट में भाग लेना है.
  • क्विज कांटेस्ट में आपको सवालो के सही जवाब देने होते है.
  • अगर आप इसमें वीनर हो जाते है तो आपको काफी “Flame” मिल सकते है.
  • जिन्हें आप पैसे में रूपांतरित करके बैंक अकाउंट में ले सकते है.

 

क्रिएट क्वालिटी विडियो (Create Quality Video)
  • आप विगो आप पर अच्छे अच्छे शॉर्ट वीडियो बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते है.
  • बस, आपकी बनाई हुई वीडियो काफी अच्छी होनी चाहिए, दिलचस्प होनी चाहिए.
  • आप जिनके अधिक विडियो बनायेंगे, उतने ही अधिक आप पैसे कमा सकते है.
  • ध्यान दे, कहीं से कॉपी करके वीडियो अपलोड ना करे. आपका खाता बैन हो सकता है.
  • आपके वीडियो को जितने अधिक लोग देखेंगे, उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकते है.

 

विगो एप्प से ज्यादा पैसे कैसे कमाए (How to make more money with vigo app)

अगर आप इस वीगो ऐप से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको ज्यादा से ज्यादा अच्छे अच्छे वीडियो अपलोड करने होंगे. जिसके साथ आपके फॉलोअर्स भी बढ़ते जाएंगे और आपके वीडियो अधिक लोगों तक जाएंगे. जितने ज्यादा लोग आपके वीडियो को देखेंगे, आप उतनी ही ज्यादा कमाई करेंगे.

 

वीगो ऐप पर इस तरह से अकाउंट बनाएं (How to create account)

बता दें कि विगो ऐप पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड & इंस्टॉल करें. फिर उसे ओपन करे. उसके बाद इसमें आप फेसबुक, जीमेल, ईमेल या फ़ोन नंबर के जरिये भी अकाउंट बना सकते है.

Vigo app

 

विगो ऐप पर वीडियो कैसे बनाएं (How to make a video)

विगो ऐप पर वीडियो बनाना भी बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको वीगो ऐप के कुछ टूल्स की मदद लेनी होगी. इस ऐप में मुख्य 6 टूल शामिल हैं. जिसमें पहला नंबर “होम” है, दूसरा नंबर “सर्च” टूल है, तीसरा नंबर “कैमरा” और फिर फोल्लोविंग, नोटिफिकेशन और प्रोफाइल है. ये सभी टूल आपके मोबाइल स्क्रीन होते है.

Vigo app

वीडियो बनाने के लिए आपको सबसे पहले तीसरे नंबर का टूल यानी कैमरे का इस्तेमाल करना होगा. इसके लिए, आपको “कैमरा” बटन पर क्लिक करना होगा. कैमरा चालू हो जाएगा. उसके बाद आपको वीडियो रिकॉर्ड करना होगा. इसमें आप केवल 30 सेकंड तक के ही वीडियो बना सकते हैं. 30 सेकंड के बाद कैमरा अपने आप बंद हो जाता है. अगर आप वीडियो को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो आप इस ऐप के जरिए वीडियो को एडिट भी कर सकते हैं. वीडियो को एडिट करने के बाद, “Next” पर क्लिक करें. फिर “Done” पर क्लिक करें. इस तरह, आपका वीडियो वीगो ऐप पर अपलोड हो जाएगा.

 

विगो ऐप से कमाए हुए पैसे कैसे और कब निकाल सकते हैं?

विगो ऐप से कमाए हुए पैसे निकालने ज्यादा मुस्किल नहीं है. यदि आप 1 डॉलर भी कमा लेते हैं तो वह पैसे पेपल या पेटीएम के जरिये बैंक खाते में ले सकते है. पेमेंट रिक्वेस्ट करने के बाद आपके पेपल या पेटीएम अकाउंट में 1 घंटे के अंदर पेमेंट आ जाता है. उसके बाद आप जब चाहे तब पेपल या पेटीएम से बैंक खाता में ट्रांसफर कर सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने PayPal या Paytm अकाउंट को विगो ऐप से लिंक करना होगा. यह करना भी बहुत आसान है. सबसे पहले एप्प को ओपन करे. अब उसमे “Me” में जाए. उसके बाद “Setting” में जाए. फिर “Manage account” पे क्लिक करे. अब आपको Withdrawal account में PayPal और Paytm का ऑप्शन दिखाई देगा. उसके सामने “Link” बटन पे क्लिक करे. आज अपने हिसाब से पेपल या पेटीएम कोई भी पेमेंट मेथड चुन सकते है.

Vigo app

उसके बाद आप जो अकाउंट लिंक करना है उसके सामने “Link” बटन पे क्लिक करे. फिर अकाउंट की यूजर आयडी और पासवर्ड दर्ज करना है. फिर “Link” बटन पे क्लिक करना है. अब आपका पेमेंट अकाउंट विगो अकाउंट से लिंक हो जाएगा. अब आप कमाया हुआ पैसा बहुत ही आसानी से पेपल या पेटीएम में ले सकते है.

इसके लिए “Flame” पे क्लिक करके “PayPal या Paytm पर क्लिक करना है. जिस अकाउंट में आप पेमेंट लेना चाहते है उसपे क्लिक करे. फिर जितना अमाउंट निकलना है वो “Settlement” में डालना है. फिर “Confirm” पे क्लिक करना है. पेमेंट रिक्वेस्ट करने के बाद आपके पेपल या पेटीएम अकाउंट में 1 घंटे के अंदर पेमेंट आ जायेगा.

 

अंतिम शब्द (Last Word)

दोस्तों, इस लेख में हमने, विगो ऐप से पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि Vigo app se paise kaise kamaye? in Hindi यह लेख बहुत से लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.


 

यह लेख भी जरुर पढ़े

 

Tags: विगो ऐप से पैसे कैसे कमाए? (Vigo app se paise kamaye? in Hindi) विगो विडियो ऐप से पैसे कमाने के तरीके (How to earn money with vigo video app) इन हिंदी.

8 thoughts on “विगो ऐप से पैसे कैसे कमाए | Vigo app se paise kamaye in Hindi”
  1. Rakesh Kumar says:

    Vigo video app se paise kamana chahta hu. sir ye app bhi tiktok ki tarah hi hai kya?

  2. Ravi Bisen says:

    Vigo se paise Paytm me bhi le sakte hai kya. mere pas pay-pal nahi hai paytm hai.

  3. जी हां, दोनों में ज्यादा फर्क नहीं है.

  4. हां पेटीएम में ले सकते है.

  5. Kishor Kumar Gupta says:

    Sir आपको नही लगता कि जितने भी शार्ट वीडियो बनाने वाले ऐप्प है ये सब अपना कंटेंट बढ़ाने के लिए लोगो का 1 या 2 वीडियो वायरल कर देते है और फिर उसके बाद उसे इग्नोर कर देते है ? क्योंकि 1 या 2 वीडियो वायरल होने के बाद लोग सब कुछ भूल कर वीडियो बनाना सुरु कर देते है। इसलिए ये लोग जान बूझ कर वीडियो वायरल करते है ।

  6. हां इसके लिए वो कई तरीके अपनाते है, क्योंकि जितना अधिक कंटेंट होगा, उतना अधिक डेवलपर को लाभ मिलेगा.

  7. Ravi Kumar says:

    आपने बहुत ही अच्छा पोस्ट लिखा है , आपका लिखने का तरीका मुझे बहुत ही बढ़िया लगा , आपका बहुत बहुत धन्यबाद इसी तरह आप सब दिन लिखते रहे और हम जैसो को कुछ न कुछ नया जानने को मिलता रहेगा .

  8. जी जरुर, वेबसाइट पे विजिट करने के लिए धन्यवाद..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *